गांव के लिए तीन बेस्ट बिजनेस आईडिया,नमस्कार दोस्तों liteinhindi के एक नए पोस्ट में आप का स्वागत है आज मैं आप लाया हूँ 5 अमेज़िंग फ़ूड प्रोसेसिंग बिजनेस आईडिया जिसे आप गांव में भी सुरु कर सकते है आप सोच रहे होंगे की हमेसा गांव से मैं गांव में करने वाला बिजनेस आईडिया क्यूँ बताता हूँ | ये जानने के लिए हमारे पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए |
1.सहजन प्रोसस्सिं बिजनेस आईडिया
सहजन प्रोसस्सिं बिजनेस आईडिया सहजन को ड्रमस्टिक या मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता है लेकिन इसके गुड़ किसी अवसधी से कम नहीं है आप सब ने सहजन को देखा तो होगा लेकिन बहोत से लोग इसके अवसधी गुंडो के बारे
में नहीं पता होगा इसमें 92 तरह के मल्टी बिटामिन 40 तरह के anti-oxidents और 36 तरह के दर्द निवारक और 18 तरीके के एमिनो एसिड होते है और
इस फल से 300 तरह के रोगो का उपचार संभव है क्यूँ न सहजन प्रोसेसिंग का बिजनेस स्टार्ट किया जाय आप सहजन पप्रोसेसिंग बिजनेस को दो तरह से सुरु कर सकते है एक तो तैयार सहजन को प्रोसेस करके और दूसरा सहजन के
खेती के साथ साथ उसे प्रोसेस करे अगर आप सहजन की खेती करते है तो आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है सहजन को किसी भी प्रकार की जमीन में
उगाया जा सकता है पौधा लगाने बाद160 से 170 दिनों में फल आने सुरु हो जाते है और आप साल में दो बार फल ले सकते है इसकी प्रति हेक्टर करीब 650 मीटर की टन ऊपज होती है आप सहजन या मोरिंगा से अलग अलग प्रोडेक्ट
बनाके बेच सकते है जैसे की मोरिंगा लिप पाउडर मोरिंगा गोलिया और कैप्सूल ,तेल फ्लेवर्ड चाय और बहोत से प्रोडेक्ट बनाये जा सकते है या फिर
सहजन के पौधो को और फलो को फार्मेटिकल कम्पनी को बेच सकते है मोरिंगा या सहजन अवसधी गुंडो की वजह से बिदेसो में बहोत मांग रहती है इसके चलते आप इसे प्रोसेस करके एक्सपोर्ट भी कर सकते है अब आप के सवाल का
जवाब बिजनेस गांव से क्यूँ सुरु करे इसके बहोत कारण है जिसमे सबसे पहला है प्लांट के लिए सस्ती जगह अगर आप के पास पहले से खेत है तो आप
इसमें प्रोडेक्ट की खेती प्रोसेसिंग खेत में ही कर सकते है दूसरा है गांव में कम पैसो में मजदुर मिलना कम रेट पर बिजली मिलना और अन्य दूसरी सब सीडी भी मिल सकती है
2.मैंगो प्रोसेसिंग बिजनेस आईडिया
मैंगो प्रोसेसिंग बिजनेस आईडिया आम का नाम सुनते मुँह में पानी आ जाता है और दुनिया में सयाद ही कोई होगा जिसे आम और उसका को प्रोडक्ट अच्छा नहीं लगता होगा तो क्यूँ न आम की प्रोसेसिंग बिजनेस सुरु किया जाय आप को
इस बिजनेस में आम की जूस लोगो का चाहता आम का अच्छर भी बना सकते है भारत में कई तरीके का आम होते है जिसे की कैसर,तोता पूरी चौसा कमली
मुहमे तो अभी से पानी आ गया आप इनमे से अपने प्रोडेक्ट के मुताबिक आम को चुन सकते है या आप आम को मार्किट से खरीदके जूस बनाके प्लास्टी बोतल या कैन में बेच सकते है साथ ही से आप आम का अचार बनाके बेच सकते है जिसका मार्केट में बहोत ज्यादा मांग रहती है जिसे आप होटल ढाबा रेस्टोरेंट में बेच सकते है |
और बहोत से लोग आम का अचार खाना पसंद करते है अपने खाने के साथ आप को अपने प्लांट में अपने क्वालटी पे आप को ज्यादा ध्यान देना है जिससे आप के पास ऑर्डर कंप्लेंट नहीं आएगा |
घर पर कैंडी बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
3.कोकोनेट या नारियल प्रोसेसिंग बिजनेस
कोकोनेट या नारियल प्रोसेसिंग बिजनेस आईडिया कोकोनेट या नारियल एक आएसा फल है इसके हर हिस्से से अलग अलग प्रोडेक्ट बनाये जा सकते है जैसे की कोकोनेट मिल्क आयल कुकीज मीठा इत्यादि जब आप एक हरे नारियल को
सुखाकर धार्मिक जगहों पर बेच सकते है और तो और कोको नेट के हार्ड सील से भी अत्यधिक आईटम बना सकते है इसके साथ साथ सबकी
पसंदीदा नारियल पानी को प्लास्टिक बोतल में भरकर बेचा जा सकता है या आप किसी बड़े ब्रांड के लिए प्रोडेक्ट बना सकते है नारियल के उपरे छिलके से कंक्रीट बनाया जा सकता है जहा पे सबसे पहले बीज को कंक्रीट में बोया जाता है
और कुछ समय के बाद उसे जमीं में बोया जाता है जिससे उसका ग्रोथ अच्छा होता है इस बिजनेस के लिए कोकोनेट सापलू निश्चित करना है जिससे
आप को प्रोडेक्ट में मदत मिले भारत में केरला, कर्नाटक,तमिलनाडु,आँध्रप्रदेश,वेस्टबेंगल सबसे बड़े नारियल प्रोड्यूसर है आप गांव में रहते है या सहर में बिजनस को आप को गांव से सुरु करे आप फिरसे पूछ रहे होंगे की आएसा क्यूँ किसी
भी बिजनेस के लिए सबसे जरुरी है जमीन आज कल शहर में जमीन के दाम आसमान को छू रहे है जहा पर काम को सुरु करने के लिए ज्यादा इन्वेस्मेंट करना पड़ेगा गांव में बिजनेस सुरु लिए आप के गांव वालो को नवकरी भी मिल जाएगी |
4. जैविक खेती का व्यवसाय
जैविक खेती गांव के लिए एक अत्यंत मानविक और पर्यावरण-मित्र व्यवसाय आईडिया हो सकता है। आजकल लोग स्वस्थ और जैविक खाद्य प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं और इसका व्यापार बढ़ता जा रहा है। आप गांव में अपनी खेती कर सकते हैं और जैविक उत्पादों को स्थानीय बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
निष्कर्ष
गांव के लिए ये तीन व्यवसाय आईडिया केवल आर्थिक रूप से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और वातवरण से भी महत्वपूर्ण हैं। यदि आप गांव में नए व्यवसाय की खोज में हैं तो ये आईडिया आपके लिए उपयुक्त साबित हैं।
FAQs
क्या मुझे खेती के लिए किसी अच्छा जमीन की आवश्यकता है
नहीं आपके पास खेती में अच्छी जानकारी होने की आवश्यकता है लेकिन खास अच्छा जमीन की आवश्यकता नहीं है।
क्या मैं गांव में शिक्षा के क्षेत्र में सहायता के लिए स्थानीय सरकार से सहायता प्राप्त कर सकता हूँ
हां बहुत सी स्थानीय सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में सहायता प्रदान करने के लिए योजनाएं चलाती हैं जिनसे आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
क्या गांव में व्यवसाय शुरू करने के लिए बजट की कोई सीमा है?
नहीं आप अपनी आर्थिक स्थिति और व्यवसायिक योजनाओं के आधार पर अपने व्यवसाय की आरंभिक निवेश सीमा तय कर सकते हैं
क्या गांव में व्यवसाय शुरू करने के लिए तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है?
नहीं आप व्यवसाय के आधारिक संरचना और आवश्यक ज्ञान को सीखकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती।
2 thoughts on “गांव के लिए तीन बेस्ट बिजनेस आईडिया”