घर में कौन सा बिजनेस करें,अक्सर लोगो को पैसा कमाने के लिए अपना घर परिवार छोड़कर बाहर जाना पड़ता है जिसके पीछे मुख्य 2 कारण है. पहला कारण ये है की उनके पास उतना पैसा नहीं है की वो अपने घर से कोई बिजनेस शुरू कर सके और दूसरा कारण ये है की उनको पता ही नही होता घर में कौन सा बिजनेस करें.
इसलिए आज हम आपके लिए इन दोनों समस्या का समाधाम लेकर आए है. इस article में आप जानेंगे की कम निवेश के साथ घर में कौन सा बिजनेस करें. वो भी एक दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा जिसमे ऑनलाइन, ऑफलाइन और महिलाओं के लिए भी काम शामिल है. मतलब अब आप अपने घर में रहते हुए अपने माँ के हाथ का खाना खाते हुए भी बिजनेस सुरु कर सकते है.
ऑनलाइन बिजनेस आईडिया
दोस्तों इस डिजिटल जमाने में ऑनलाइन कई ऐसे काम है जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं जैसे कि ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ड्रॉपशिपिंग etc. इस काम को करके हर महीने लाखो में कमाई कर सकते है. तो चलिए इन सभी ऑनलाइन काम को एक-एक करके डिटेल में समझते हैं.
वेब डिजाइनिंग का बिजनेस
इस डिजिटल वर्ल्ड में सभी बिजनेस ओनर अपने बिजनेस को ऑनलाइन करना चाहता है और बिजनेस को ऑनलाइन करने के लिए वेबसाइट या अप्लीकेशन की जरूरत होता है. जिसे वेब डिजाइनर या अप्लीकेशन डेवलपर बनाता है.
इसलिए अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग या एप डेवलपमेंट होता है तो उसे आप अपने बिजनेस का जरिया बना सकते हैं. एक वेबसाइट या एप डेवलपमेंट का डेवलपर हजार से लाखों रूपए चार्ज करता है इसलिए इस बिजनेस में earning का कोई लिमिट नहीं है. सबसे मजे की बात तो यह है कि इसे आप घर से भी कर सकते हैं.
ऐसे में अगर आपको वेब डिजाइनिंग यह कोडिंग आता है फिर भी सोच रहे हैं कि घर में कौन सा बिजनेस करें तो इसे शुरू कर सकते हैं.
डाटा एंट्री का काम
डाटा एंट्री का काम एक ऐसा काम है जिसमें किसी भी स्स्किल का जरूरत नहीं होता है. क्योंकि इसमें 99% काम कॉपी पेस्ट का होता है. मतलब अन ऑर्गेनाइज इंफॉर्मेशन को ऑर्गेनाइज तरिके से सजाना होता है. पहले यह काम ऑफलाइन हुआ करता था परंतु अब ज्यादातर यह काम ऑनलाइन होता है.
डाटा एंट्री के काम से आप कितना कमा सकेंगे वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने स्पीड से इनफार्मेशन को arrange करते हैं. क्योंकि इसमें जितना इंफॉर्मेशन को arrange करेंगे उतना पैसा मिलेगा. इसलिए अगर आप सोच रहे हैं घर में कौन सा बिजनेस करें तो इसे कर सकते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
एफिलिएट मार्केटिंग में ऑनलाइन किसी और के प्रोडक्ट या सर्विस को बिकवाना होता, जिसके लिए उसका owner आपको कुछ कमीशन देता है. समय के साथ जैसे-जैसे ऑनलाइन खरीदारों की संख्या बढ़ता जा रहा है, वैसे ही एफिलिएट मार्केटिंग का स्कोप भी बढ़ता जा रहा है.
सबसे मजे की बात तो यह है कि इसमें आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना होता है, बस आपको किसी और के समान को लोगों को रिकमेंड करना होता है. इसलिए अगर आपके पास फोन है और आप सोच रहे हैं घर में कौन सा बिजनेस करें तो आप अब एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं.
घर से आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले एफिलिएट वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा जैसे कि amazon , click bank, कमीशन जंक्शन etc. एफिलिएट वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाने के बाद आप उस वेबसाइट के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं. इसके लिए आपको 0% से 100% तक का कमीशन मिल सकता है.
फ्रीलांस राइटिंग का बिजनेस
अगर आपको लिखना पसंद है और आप अपने लिखावट से लोगों को प्रेरित कर देते हैं. तो आपको घर बैठे कंटेंट राइटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है. आज के समय में कंटेंट राइटर का भी बहुत ज्यादा डिमांड है.
क्योंकि ज्यादातर बिजनेस अब ऑनलाइन होता जा रहा है. लेकिन ऑनलाइन बिजनेस में कोई बैठा नहीं होता है जो अपने कस्टमर को अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से समझा सके, इसलिए सभी बिजनेस ओनर को एक ऐसे राइटर की जरूरत होता है जो उसके प्रोडक्ट को बेहतरीन तरीके से समझा सके.
जिसके लिए वो लाखो रूपए खर्च करने के लिए भी तैयार होते हैं. एक कंटेंट राइटर कई तरह का काम करता है जैसे की वेबसाइट के लिए कंटेंट, ब्लॉग पोस्ट, ईमेल राइटिंग, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन etc. इसलिए अगर आप भी सोच रहे घर में कौन सा बिजनेस करें तो ऊपर बताए गए किसी भी तरीके के राइटिंग स्किल को improve करके घर बैठे लाखों रूपए कमा सकता है.
यूट्यूब पर करें बिजनेस
आज के समय में लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं, इसलिए video प्लेटफार्म भी बहुत तेजी से grow कर रहा है और उसी के साथ video बनाने वाले video creator भी बहुत तेजी से grow कर रहे है. इसलिए अगर आप भी video बनाना चाहते है तो youtube को अपने बिजनेस का जरिया बना सकते है. क्योकि पिछले 10 साल में youtube से लाख लोगों ने करोड़ो कमाए है. Youtube से पैसा कमाने के लिए विडियो बनाना होता है.
यह वीडियो किसी भी nich का हो सकता है जैसे कि इंफॉर्मेशन, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन etc. यूट्यूब पर दो तरह का वीडियो अपलोड किया जाता है, पहला shorts video जो 60 second से कम का होता है और दूसरा long video जो 60 second से ज्यादा का होता है. यूट्यूब वीडियो क्रिएटर को तो तरीके से पैसा देता है पहला shorts video के लिए shorts fund और दूसरा long video के लिए youtube ads revenue.
सबसे मजे की बात तो यह है की यूट्यूब वीडियो घर से भी बनाया जा सकता है. इसलिए अगर आप सोच रहे हैं घर में कौन सा बिजनेस करें तो यूट्यूब का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
ब्लॉगिंग का बिजनेस
ब्लॉगिंग में आर्टिकल के जरिए लोगों की समस्या को solve किया जाता है. जैसे कि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहा है “घर में कौन सा बिजनेस करें” यह अभी एक ब्लॉक है. आज के डेट में कई ऐसे बिजनेस है जिसकी शुरुआत एक ब्लॉग से हुआ था जो अब करोड़ों की कंपनी बन चुका है जैसे की zomato. जोमैटो की शुरुआत भी एक ब्लॉग से हुआ था जिसमें खाना के बारे में बताया जाता था.
लेकिन आज जोमैटो एक फूड डिलीवरी कंपनी बन चुका है जिसका टर्नओवर करोडो में है. इसलिए अगर आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो इसे अपने बिजनेस का जरिया बना सकते हैं. घर बैठे ब्लॉकिंग करके पैसा कमाने के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत पड़ेगा. पहला नीच मतलब किस विषय में आप लिखना चाहते हैं, दूसरा डोमेन मतलब आपके ब्लॉक का नाम क्या होगा और तीसरा वेबसाइट मतलब जहां आपका आर्टिकल पब्लिश होगा.
ऑनलाइन कोचिंग टूशन का बिजनेस
अगर आप शिक्षक है और कोई कोचिंग चलाते हैं तो आपको ऑनलाइन भी पढ़ाना चाहिए. क्योंकि ऑफलाइन में एक समय में ज्यादा से ज्यादा 1000 बच्चो को पढ़ा सकते है लेकिन ऑनलाइन में एक बार में लाखों बच्चो को पढ़ाया जा सकता है.
जिससे आप ज्यादा से ज्यादा बच्चों को अच्छा शिक्षा दे पाएंगे और ज्यादा कमाई भी कर सकते है. ऑफलाइन कोचिंग का सबसे बड़ा समस्या है आप अपने घर से ज्यादा बच्चों को नहीं पढ़ा सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन में लाखों बच्चों को घर बैठे पढ़ा सकते हैं. इसलिए अगर सोच रहे है की घर में कौन सा बिजनेस करें तो ऑनलाइन बच्चो को पढ़ा सकते है.
आक के date में बहुत सारा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा से आप स्टूडेंट को पढ़ा सकते है जैसे byju’s, unacademy, tecmint etc.
Drop Shipping का बिजनेस
अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आप किसी भी सामान का मैन्युफैक्चरिंग नहीं करते है तो आपको ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस करना चाहिए. क्योंकि इसमें आप किसी और के प्रोडक्ट को बिना ख़रीदे अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते है और जब ग्राहक उस प्रोडक्ट को ऑर्डर करेगा तब आप उस product को खरीद कर अपने ग्राहक को भेज सकते है.
ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए एक website चाहिए जहाँ आप अपने nich से रिलेटेड product का image लगाते है. और फिर अपने website पर seo, ads और social मिडिया से traffic लाते है. ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस को करने के लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये सब काम आप अपने घर बैठे ही कर सकते है.
घर बैठे ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नीचे दिए गए बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- Step 1 – Choose a niche
- Step 2 – research suppliers
- Step 3 – set up an online store
- Step 4 – list products
- Step 5 – drive traffic
- Step 6 – process orders
- Step 7 – manage customer service
- Step 8 – monitor and adjust
ऑनलाइन कोर्स सेलिंग का बिजनेस
अगर आपमें कोई स्कील है और आप उसे लोगों को सिखाना चाहते हैं तो तरीके से सीखा सकते हैं. पहला लाइव क्लास से सीखा सकते हैं इसमें कोई समस्या आता है जैसे कि
- बार बार क्लास लेना
- स्टूडेंट की कमी
- क्लास रूम को मैनेज करने का खर्च
लेकिन जब आप अपने स्किल को रिकॉर्ड करके कोर्स बना लेते हैं तो इसमें केवल एक बार खर्च होता है. फिर आप इस कोर्स को लाखों लोगो को बेच सकते है.
इसलिए अब ज्यादातर लोग अपना ऑनलाइन कोर्स रिकॉर्ड करके बेचते हैं. यह कोर्स किसी भी विषय का हो सकता है जैसे कि एजुकेशन, फाइनेंस, हेल्थ या जिस विषय के आप अच्छे जानकार है.
ग्राफ़िक डिज़ाइनग का बिजनेस
ग्राफिक डिजाइनिंग में ग्राफिक डिजाइनर अपने creativity से image को attractive बनाते है. क्योकिं इस डिजिटल वर्ल्ड में बिजनेस ऑनलाइन हो गया है इसलिए उसका मार्केटिंग भी ऑनलाइन ही होता है. इसलिए हर बिजनेस owner अपने बिजनेस के लिए attractive image बनाना चाहते है ताकि जो भी उस image को देखे वो उसे read करे. ग्राफ़िक डिजाइनर Image को attractive बनाने के लिए अलग अलग text और colour का ईस्तेमाल करते है. इसलिए अगर आप भी ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते है तो कुछ बातो का ध्यान रखे जैसे की
- Step 1- अपन skill develop करे
- Step 2- अपना पोर्टफोलियो बनाए
- Step 3- अपना niche डिफाइन करे
- Step 4- फ्रीलान्स clint खोजे
- ज्यादा ग्राहक पाने के लिए advertise करे
क्योकि आज हर बिजनेस owner को ग्राफ़िक डिजाइनर की जरूरत है इसलिए आप घर से भी इस बिजनेस को सुरु कर सकते है.
सोशल मीडिया मैनेजर का बिजनेस
पहले सोशल मिडिया का ईस्तेमाल सिर्फ intertenment के लिए होता थे लेकिन अब बरी बरी कंपनी भी सोशल मिडिया पर है. हालाकी वह खुद से सोशल मीडिया को मैनेज नहीं करते है, बल्कि उनका सोशल मीडिया मैनेज कोई और ही करता है. इसलिए अगर आपका social मिडिया में इंटरेस्ट है तो आप 2 तरिके से पैसा कमा सकते है. पहला जिसमे आप खुदका social मिडिया अकाउंट को मैनेज कर सकते है और दूसरा जिसमे दुसरो का social मिडिया मैनेज कर सकते है.
सबसे मजे की बात तो यह है कि सोशल मीडिया मैनेज का बिजनेस आप घर से भी कर सकते हैं और महीने का 10,000 से लाखो में कमाई कर सकते है.
ट्रेडिंग का बिजनेस
अगर आपको ट्रेडिंग में इंटरेस्ट है या आपको ट्रेडिंग करना आता है तो आप इसे अपने बिजनेस का जरिया बना सकते है. क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म में जो घर बैठे ट्रेडिंग करने का ऑप्शन देता है. जहां से आप सभी तरह के प्लेटफार्म में निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं जैसे की upsock, zerodha, 12%club etc.
ऑनलाइन बुक स्टोर का बिजनेस
जिस तरह से ऑफलाइन में हर समान का अलग-अलग दुकान होता है बिल्कुल वैसा ही ऑनलाइन में भी अब हर समान का अलग-अलग स्टॉल होने लगा है. ऐसे में अगर आपका बुक से रिलेटेड कोई बिजनेस है या book में इंटरेस्ट है. तो अब ऑनलाइन बुकस्टोर खोल सकते हैं और लोगों को अच्छे बुक पढ़ने के लिए एडवाइस दे सकते है. ऑनलाइन बुकस्टोर खोलने के लिए तीन चीज की जरूरत होगा
- Website
- Social media for traffic
SEO सहायक का बिजनेस
SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है. इंटरनेट की दुनिया में SEO का बहुत ही ज्यादा महत्व है क्योंकि SEO के जरिए ही ब्लॉग या वेबसाइट को ऑर्गेनिक रैंक किया जाता है. मतलब अगर आपको गूगल या किसी भी सर्च इंजन से ऑर्गेनिक ट्रैफिक चाहिए तो आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर SEO करना ही पड़ेगा. इसलिए SEO सहायक का बहुत ही ज्यादा डिमांड रहता है. क्योंकि यह ऑनलाइन काम है इसलिए आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं.
Other ऑनलाइन सर्विसेज
ऊपर जितना भी ऑनलाइन आईडिया बताया गया है इसके अलावा भी कोई ऐसे बिजनेस है जिसे घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है. इसलिए आप उन सभी बिजनेस को इस कैटेगरी में ले सकते हैं.
महिलाएं घर में कौन सा बिजनेस करें
हमारे प्यारे भारत में महिलाएं घर में काम करते हैं और पुरुष बाहर काम करने जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि महिलाएं काम नहीं कर सकती है. क्योंकि हर एक क्षेत्र में महिला पुरुष से बराबरी कर चुकी हैं लेकिन आज भी किसी ना किसी कारण से बहुत सी महिला घर से बाहर नहीं जा पाती हैं. ऐसे में वो गूगल पर सर्च करती हैं की महिलाएं घर में कौन सा बिजनेस करें.
इसलिए आज हम आपको महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं जिसे महिलाएं घर बैठे कर सकती है. हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है कि इस लिस्ट में जो बताया गया है सिर्फ उसे ही महिलाएं कर सकते हैं. क्योंकि हमारे देश की महिलाए कुछ भी कर सकती है मतलब इस लिस्ट के अलावा जो सही लगे उसे भी कर सकते है.
घर बैठे सिलाई का काम
महिलाओं के लिए घर बैठे काम के रूप में सिलाई बेहतरीन विकल्प है क्योंकि हमारे भारत में ज्यादातर लड़कियों को सिलाई कढ़ाई बचपन में ही सीखा दिया जाता है. इसलिए आप सिलाई के काम को अपने बिजनेस का जरिया बना सकते हैं.
घर बैठे मेहंदी लगाने का काम
भारत में हर पर्व त्यौहार मैं लड़कियों का पसंदीदा सिंगार मेहंदी होता है. मतलब मेहंदी लगाना हर लड़की और महिलाओं को पसंद होता है लेकिन समस्या यह है कि सभी को बेहतरीन डिजाइन का मेहंदी लगाना आता नहीं है. ऐसे में अगर आपको मेहंदी लगाता है तो आप इसे अपने बिजनेस का जरिया बना सकते हैं.
भारत की महिलाओं के पास ज्यादा पैसा नहीं होता है इसलिए वो सोचती है की कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें. तो आप मेहंदी डिजाईन का बिजनेस शुरू कर सकते है, क्योंकि इसमें निवेश के रूप में सिर्फ मेहंदी लगता है.
ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस
सजना सवारना लड़की और महिलाओं का जन्मसिद्ध अधिकार है जिसपर वो खुल कर खर्च करती है. और लड़कियों के सुंदरता में 4 चाँद ब्यूटी पार्लर लगा देता है. इसलिए महिलाएं हर महीना ब्यूटी पार्लर जाती है. यहाँ तक की ज्यादा सुन्दर दिखने के लिए स्कूल-कॉलेज की लड़कियां भी ब्यूटी पार्लर जाती है.
मतलब महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस के रूप में ब्यूटी पार्लर खोलना बेहतरीन बिजनेस साबित हो सकता है.
शादियों में दुल्हन को सजाने का काम
हमारे भारत में शादी का विशेष महत्व है इसलिए इस दिन लड़का और लड़की को राजा और रानी की तरह सजाया जाता है. हालांकि हमारे भारत में लड़कियां बचपन से ही अपने शादी के सपने देखती है और वह उस दिन सबसे ज्यादा सुंदर दिखना चाहती हैं.
इसलिए शादी में दुल्हन को सजाने के लिए अलग से लोगो को बुलाया जाता है. ऐसे में अगर आपको ड्रेसिंग और मेकअप का अच्छा नॉलेज है तो आप शादी में दुल्हन को सजाने का भी बिजनेस शुरू कर सकते है. हालाकी आप इस काम को ब्यूटी पार्लर के साथ भी कर सकते है.
कुछ अन्य घर बैठे महिलाओं के लिए काम
- पापड़ बनाने का बिजनेस
- अचार बनाने का व्यापार
- मसालों का लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस
- क्लाउड किचन का बिजनेस
- टिफिन सर्विस का कारोबार
Home-based manufacturing
- Jewelry making
- अगरबत्ती का बिजनेस
- मोमबत्ती बनाने का उद्योग
- साबुन का घर बैठे बिज़नेस
- फ़ूड प्रोडक्ट्स
- LED बल्ब बनाने का बिजनेस
- कपड़ो का बिजनेस
- चॉक बनाने का बिजनेस
- पेपर बैग बनाने का बिजनेस
- आर्गेनिक साबुन का निर्माण
- लिफाफे का बिजनेस
Consulting and Professional Services
- Accounting and tax preparation
- Legal advice
Creative लोग घर में कौन सा बिजनेस करें
- हाथ से बनाई चीजें बेचना
- फोटो एडिटिंग
- Music production
- विडियो एडिटिंग का बिजनेस
Pet-related Businesses
- Pet grooming
- Pet sitting
- Pet training
गेनरल बिजनेस आईडिया
- किराने की दूकान का व्यापर
- T-shirt Printing Business
- मुर्गी पालन का बिजनेस
- इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों को रिपेयर करने का बिजनेस
- कार वाशिंग का कारोबार
- फिटनेस ट्रेनिंग का बिज़नेस
- होम बेकरी का व्यापार
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस article को पढ़ने के बाद आप अपने लिए घर बैठे बिजनेस आइडिया चुन लिए होंगे. क्योंकि ज्यादातर लोग एक ही सवाल करते हैं की घर में कौन सा बिजनेस करें. इसलिए हम आपको एक दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा बिजनेस आईडिया के बारे में बताए है. जिसमे ऑनलाइन, ऑफलाइन और घर बैठे महिलाओं के लिए काम भी शामिल है.
अगर आप भी आपके मन में कोई सवाल हो की घर में कौन सा बिजनेस करें या किसी भी बिजनेस के बारे में जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट करें हम आपका हर संभव मदद करेंगे.
FAQ
घर बैठे सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
वैसे तो इस आर्टिकल में बताया गया सभी बिजनेस आईडिया को घर से किया जा सकता है. लेकिन प्राथमिकता अपने interest को दे. मतलब इस लिस्ट में बताए गए बिजनेस आईडिया या इसके अलावा जो भी बिजनेस आपको पसंद हो उसे ही करे.
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
ऑर्गेनिक खेती
ऑर्गेनिक खाद
छोटा लोन
किसान सहयोग केंद
आयुर्वेदिक खेती etc.
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
ब्यूटी पार्लर
सिलाई
टिफिन सेवा
क्लाउड किचन
मेहंदी डिजाइन etc.
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस
कपड़ा का बिजनेस
बेबी सिटिंग
नकली गहना
ब्यूटी पार्लर
सिलाई etc.
लॉकडाउन में कौन सा बिजनेस करें
PPE किट
होम डिलेवरी
Senetiser
मास्क
ग्लब्स etc.
नया बिजनेस कौन सा करें
इलेक्ट्रिक गाड़ी
Ev चार्जिंग पॉइंट
ड्रोन
सोलर प्लांट
ऑनलाइन बिजनेस जैसे youtube, blogging etc.
इसे भी पढ़े
टॉप 13 बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी फॉर 2024
टॉप 15+ फेरी वाला बिजनेस – कमाई 10,000 से 2 लाख तक
2 thoughts on “घर में कौन सा बिजनेस करें – Best 50+ बिजनेस आईडिया”