प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग क्या है?

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? एक नए पोस्ट में आप का स्वागत है आज हम आप के साथ एक और बिजनेस आईडिया सेयर करने के लिए आये है दोस्तों में टीन आयल कलर के डिब्बों जैसी बहोत सारी मेटल की बेकार चीज पड़ी होती है

जिसे हम भंगार कहते है और उसको हम भंगार वालो को बेच देते है भईया ले जाव इसे घर में रखे रखे दिमाक खराब कर रहा है हमारा दिमाक में ये सवाल

तो जरूर आया होगा लेकिन इस बेकार सामान को भंगार वाले करते क्या है बिलकुल सही सोचा आप ने इसको रिसाइकल किया जाता है लेकिन दोस्तों इसको रिसाइकल करने से पहले खराब मटेरियल को एक मशीन की मदत से

कम्प्रेस करके छोटा आकार कर दिया जाता है जिसे बेचने में आसानी हो जाती है मगर इसे एसे छोटा आकार कैसे दिया जाता होगा और क्या आप भी ये काम कर सकते है और भला ये करने से हमें फायदा क्या होगा इन्ही सब सवालो का जवाब आज के इसी पोस्ट में आप को देने वाला हूँ

तो चलिए सबसे पहले जान लेते है की खराब मटेरियल को छोटा अकार कैसे दिया जाता है दोस्तों खराब मटेरियल को कम्प्रेस करके छोटा अकार बनाने के लिए आटोमेटिक और मेनुअल मशीन का उपयोग किया जाता है दोस्तों यहाँ दो

प्रकार के मशीन इस्तेमाल किया जाता है सबसे पहले हम ऑटोमैटिक मशीन के बारे में जान लेते है जिसे आटोमेटिक या बिलिंग मशीन कहा जाता है इस मशीन को plc पैनल बोर्ड मशीन की मदत से आपरेट किया जाता है

1.इस्क्रेप ब्लॉग को कैसे बनाया जाता है 

सबसे पहले मशीन को स्टार्ट करके इसकी बिलिंग चेंबर में मेटल के खराब प्रोडक्ट को डाला जाता है जहा ऊपर से मशीन का ऊपरी हिस्सा निचे की तरफ डाउन होने लगता है और चेंबर में जितना खराब मटेरिया डाला जाता है उतना

खराब मटेरियल कम्प्रेस होने की मदत उसको छोटा अकार कर दिया जाता है अब बात करे मेनुअल स्क्रेप बिलिंग मशीन की तो इसे लिबर से मैनेज किया जाता है

जिस मे दो हाइड्रोलिक मशीन का उपोग करके खराब मटेरियल को कम्प्रेस करते है जहा बिलिंग चम्बर में खराब मटेरियल को डाल कर बिलकुल आगे वाले परोसे की तरह काम पड़ता है बस इसे अब केवल ट्रांस पोर्ट करना है दोस्तों

अब देखते है की आप इस बिजनेस को कैसे सुरु कर सकते है सबसे पहले बात करते है इसकी डिमांड की इंटरनेशनल आकड़ो के मुताबिक़ अगर देखा जाय

तो रिसाइकिल इस्क्रेप मेटल का मार्किट दो हजार पचीस तक 6 सौ 28 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पहोचने वाला है जो 2019 के मुकाबले 7 प्रतिशत से भी ज्यादा है ये हुई इसकी डिमांड की बात है न गजब की डिमांड दोस्तों ये बिजनेस

सुरु करने के लिए आप को रो मटेरियल कहा से मिलेगा और कौन सी मशीनरी की जरुरत होगी कितना जमींन की जरुरत पड़ेगी और कितना बिजली की

जरुरत पड़ेगी कितने मेन पावर की जरुरत पड़ेगी और कितना इन्वेस्मेंट चाहिए होगा और कितना प्रॉफिट होगा सब कुछ बताएँगे डिटेल में बताएँगे टेंसन न ले अब सबसे पहले बात करे हम रो मटेरियल की तो किसी भी आप छोटे बेनटर

से आप ले सकते है या किसी नजदीकी डीलर से ले सकते है आप अगर खुद स्क्रेप डीलर है तो आप को बिजनेस बरदान साबित हो सकती है अब बात करते है

मशीन के बिना आप  स्क्रेप ब्लॉग बनाओगे कैसे हाथ से दबाके थोड़ो न बनाओगे मशीन तो चाहिए होगी न इसके लिए ऑटोमैटिक या फिर मेनुअल स्क्रेप बेलिंग मशीन में से कोई एक मशीन की अवस्य्क्ता तो होगी ही होगी जो आप अपने

प्लांट के अनुसार ले सकते हो जहा ऑटो मैटिक मशीन 6 से 14 टन स्क्रेप कम्प्रेस करता है वहीँ मेनुवल मशीन एक शिफ्ट में 4 से 10 टन

स्क्रेप को कम्प्रेस कर सकता है लेकिन दोस्तों कहा लगाओ गए इतने बड़े मशीन को उसके लिया एरिया और बिजली भी चाहिए न तो दोस्तों इस बिजनेस के लिए आप को स्क्रेप रूल के साथ साथ भी 3 हजार से 5 हजार इस्कोयर एरिया फिट

की जगह और 3 फेस इलेक्ट्री पावर के साथ 3 से 5 मजदुर की जरुरत पड़ेगी अब बारी आती है इन्वेस्मेंट की तो इसमें मशीन की प्राइस 9 लाख रुपये से

सुरु होती है और स्क्रेप मटेरियल रेंट और सैलरी सब मिलाकर करीब 14 से 15 लाख का इन्वेस्मेंट करना पड़ेगा और कमाई के बात करे तो आप को 15 परसेंट से 17 परसेंट तक प्रॉफिट मिल सकता है जिसमे आप किसी डीलर से 5 या 10 परसेंट कमिसन के हिसाब से गिने तो आप महीने के एक से दो लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर सकते है

तो दोस्तों आसा करता हूँ की आप को हमारी पोस्ट पसंद आया होगा अगर आप का कोई सवाल है तो आप पूछे हम इसका जवाब जरूर देंगे 

निष्कर्ष

व्यवसायिक अनुसंधान आपके व्यवसाय की महत्वपूर्ण तत्व होता है। आपको आपके लक्ष्य और ग्राहकों की आवश्यकताओं के साथ मार्किट को अच्छी तरह समझना होगा। इसके साथ ही आपको आपके कम्पटीटर की एक्टिविटीज का भी अध्ययन करना चाहिए ताकि आपके व्यवसाय का पता चल सके कि आपका उत्पाद या सेवा कितनी और क़्वलटी प्रदान करता है।

FAQ

घर बैठे छोटे बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए

घर बैठे छोटे बिजनेस शुरू करने के कई फायदे होते हैं। यह आपको आराम दायक वातावरण में काम करने का मौका देता है समय की बचत करता है और स्वतंत्रता के साथ व्यवसाय चलाने का अवसर प्रदान करता है।

घर बैठे बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती है?

घर बैठे बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बड़े निवेश की आवश्यकता नहीं होती है। आप अपनी व्यवसायिक योजना के अनुसार अपने बजट को निर्धारित कर सकते हैं।

ऑनलाइन पहुँच कैसे बनाएं?

ऑनलाइन पहुँच बनाने के लिए आपको एक वेबसाइट बनानी चाहिए और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपस्थिति बनानी चाहिए। यह आपके उत्पाद या सेवाओं को लाखों ग्राहकों तक पहुँचाने में मदद करेगा।

व्यवसाय में सफलता पाने के लिए क्या आवश्यक है?

व्यवसाय में सफलता पाने के लिए समर्पण साहस मेहनत और सही दिशा निर्देश की आवश्यकता होती है। आपको अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समर्पित रहना होगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment