गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | Village Business Ideas

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस , दोस्तों बिदेश के मुकाबले में हमारे देश में खेती और दूसरे प्रोडक्ट ज्यादा बनाये और बेचे जाते है लेकिन gaav me business kaise kare इसके लिए जो काम करते है उनको अपनी मेहनत के हिसाब से प्रॉफिट नहीं होता इसकी वजह ये है की हम परम्परिक तरीको से काम करते है लेकिन आज के इस पोस्ट में हम लेकर आया हूँ बिदेस के 5 बिजनेस आईडिया जिसे आप गांव में सुरु करकें भोत ही अच्छा और प्रॉफिटेबल बिजनेस सुरु कर सकते है |

1.कैक्टस फार्मिंग बिजनेस आईडिया

कैक्टस फार्मिंग बिजनेस आईडिया:- आप में से बहोत से कम लोग होंगे जो कैक्टस फार्मिंग बिजनेस के बारे में जानते होंगे क्यूंकि हमारे देश के मुकाबले बिदेशो में भी कैक्टस फार्मिंग की बिजनेस की जाती है लेकिन हमारे देश में इसकी

डिमांड उतनी है तो क्यूँ न बिदेस का बिजनेस अपने देश करे दोस्तों अगर आप नहीं जानते तो हम आप को बता देते है कैक्टस फार्मिंग इंडिया में नागफन्नी

बिजनेस भी कहते है इसमें कैक्टस के फलो को प्रोसेसिंग करके मार्किट में बेचा जा सकता है और अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है कैक्टस के फार्मिंग को हमारे देश में बहोत आसानी से किया जा सकता है क्यूँ की इण्डिया का

वातावरण ज्यादा अनकूल है दोस्तों बात करे कैक्टस के उपोग की तो इसे दबा के रूप में उपयोग किया जाता है और यह पोस्टिक आहार के रूप में उपयोगी है दोस्तों

इसके लिए आप को कैक्टस के फल यानी परेकॉलिपियार को प्रोसेसिंग करना है जिसे की आप उसके फल का जूस बनाके बेच सकते हो और फिर कैक्ट्स के फल को सीधा बेचा जा सकता है कैक्टस फल में से आप ज्यादा प्रोडक्ट बना

सकते है जैसे की (जाम,अचार,जूस,कैक्टस जेली,कैक्टस कैंडी )जैसी चीज बनाके आप मार्किट में बेच सकते हो कैक्टस का पौधा गरम और इसे पानी

की जरुरत बहोत ही कम होती है कैक्टस फार्मिंग के लिए सिर्फ पत्तियों की जरुरत होती है जिसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते है पत्ते को पांच से सात सेंटीमीटर की गहराई पर लगाया जाता है कुछ

दिनों के बाद पत्तो में से नये पौधे बनकर तैयार हो जाते है कैक्टस फार्मिंग के लिए केमिकल और कल्टीबिसन की जरुरत नहीं पड़ती जिससे आप का खर्च भी बच जाता है आप को सिर्फ एक बार कैक्टस का पौधा लगना आप को हर साल ये प्रॉफिट कमाके देगा |

2.स्पिरुलिना(Spirulina) फार्मिंग बिजनेस आइडिया 

स्पिरुलिना(Spirulina):-खारे पानी में बिकसित होता है और इसको स्पिरुलिना(Spirulina) एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हमारे देश में इसकी उपज बहोत ही कम मात्रा में होती है लेकिन हम इसे अपने देश के अपने ही गांव में इसका प्रोसेस

कर सकते है जैसा की गांव में तालाब ज्यादा होते है जिससे इसका प्रोडक्शन भी हो सकता है इस फार्मिंग से आप को कई गुना ज्यादा फायदा हो सकता है

स्पिरुलिना(Spirulina) का पाउडर बनाकर और इसे मेडिसन और गोलिया बनाकर बेचीं जा सकती है इस बिजनेस को करने के लिए आप को सबसे पहले लम्बा और चौड़े तालाब की जरुरत होती है,जहा आप प्लास्टिक सीट का उपोग

करके आप एक तालाब बना सकते है इससे तालाब का खर्चा बच सकता है ,स्पिरुलिना(Spirulina)में 18 बिटामिन्स और मेटल होते है और 65 प्रतिशत

प्रोटीन से भरपूर होता है स्पिरुलिना(Spirulina)में आयरन कैरोटीन बिटामिन A कैल्सियम ,एंटीऑक्सीडेंट होते है ,एक महीने में तालाब से आप 100 SE 130 किलो ग्राम स्पिरुलिना(Spirulina) उत्पादन कर सकते है और बाजार में सूखे

स्पिरुलिना(Spirulina) पाउडर करीब 600 से 1000 रुपये प्रति किलो ग्राम आसानी से बिक जाएगी तो दोस्तों ये भी अच्छा प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है|

मोबाइल शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें?

3.फ़ूड प्रोसेसिंग बिजनेस आईडिया

फ़ूड प्रोसेसिंग बिजनेस आईडिया:- फ़ूड यानी भोजन इंडस्ट्रीज काफी काफी बड़ी इंडस्ट्रीज है बिदेश में किसान अपने खेत के पास फूड का प्लांट बनाकर उसे प्रोसेस करके अच्छा प्रॉफिट करते है लेकिन हमारे देश में किसान सिर्फ

फार्मिंग करते है इसलिए उनका बहोत कम फायदा होता है तो क्यूँ न बिदेश में बिदेस की तरह बदेस का सिस्टम अपनाकर अच्छा पैसा कमाए लेकिन आज

कल लोग ऑर्गेनिक और पैकिंग वाला फ़ूड ज्यादा पसंद करते है अगर आप खेत में फ्रूट और बिजिटेबल्स उगाकर उसको प्रोसेस करके बेच सकते है आप ड्रेगन फ़ूड की खेती और प्रोसेसिंग कर सकते है आप इस तरह से नारंगी आम

केला आलू निम्बू और दूसरे फ्रूट और बिजेटेबल को आम को खेत में उगाया जाता है और प्रोसेसिंग कर सकते है अगर ड्रेगन फ्रूट की खेती की जाय तो बड़ा

प्रॉफिट मिलता है डायबटीज मरीज और कैंसर के बिमारी वाले को फायदे मंद है इसमें से बिटामिन C भरपूर मात्रा में मिलता है हड्डी को मजबूत करने के लिए ड्रेगन फ़ूड का उपयोग किया जाता है ड्रेगन फ्रूट खेती करने के लिए रेतीली

और कार्बनिक जमीन फाएदे मंद रहेगी ड्रैगन फ्रूट की खेती में पहले साल कम मात्रा में में उत्पादन कर सकते है और दूसरे साल से ज्यादा उत्पादन पा सकते है

सुरुवाती समय में खर्च लगाना पड़ता है लेकिन इसके बाद करीब 10 लाख तक कमा सकते है लोग अच्छी नौकरी छोड़कर ड्रैगन फार्मिंग कर रहे है और आज भी उसका प्रोडक्शन से लोग अच्छी कमाई भी कर रहे है चलिए दोस्तों

देखते है इसमें आप को प्रॉफिट कैसे होगा इसमें से आप बहोत साड़ी प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते है जैसे की (ड्रैगन फ्रूट जाम,जेली,)दोस्तों अगर आप गांव में यह

बिजनेस करते आप काम इन्वेस्मेंट में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है क्यूंकि आप की खेती होगी और आप की ही प्रोसेसिंग प्लांट भी होगा लोगो की डिमांड के हिसाब से फ़ूड और सब्जी का उत्पादन करके इससे बहोत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

4.हनी फार्मिंग प्रोसेसिंग बिजनेस आईडिया

हनी फार्मिंग प्रोसेसिंग बिजनेस आईडिया:- देश हो या बिदेस हनी (शहद ) की सभी ज़गह पर डिमांड बने रहते है हम सब जानते है की सहद कितना फायदे मंद होता है लेकिन आज कल आप को सुद्ध सहद मिलना बहोत मुश्किल है

आज कल शहद की मांग बाजार में दिन प्रतदिन बढ़ती जा रही है दोस्तों आज में आप को बताता हूँ हनी फार्मिंग प्रोसेसिंग बिजनेस आईडिया के बारे में इस

बिजनेस के लिए आप को इनकम के मुताबिक़ मधुमखियों के पेटियों की अवस्य्क्ता बढ़ेगी एक पेटी में 300 से ज्यादा मधुमखियाँ आ सकती है,अगर आप उत्पादन के लिए सक्छम नहीं हो तो आप सरकार की मदत से लोन भी ले सकते हो

आज कल बाजार में मिलावट वाला शहद ज्यादा बिकता है हर कोई शुद्ध हनी को लेना पसंद करते है और इसे हम बिना मिलावट वाला शहद उत्पादन

करके बेच सकते है बाजार में एक किलो शुद्ध शहद की कीमत 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक हो सकती है शहद का बेवसाय एक आएसा बेवसाय है जो कभी ख़त्म नहीं होता और शहद कभी ख़राब भी नहीं होता तो दोस्तों अगर आप

का खुद का प्रोसेसिंग प्लांट होगा और शहद भी आप का होगा तो आप को ज्यादा प्रॉफिट मिल सकता है आप हनी को बोतल में और पाउच में और दूसरे

तरीकेसे पैक करके बेच सकते है अब आप के दिमाक में एक बात आई होगी की ये बिदेसी बिजनेस कैसे हुवा इसके लिए आप को अपने सहद को ऑनलाइन शेलिंग भी करनी है आप अपने फॉर्म लाइव वीडियो यूट्यूब पे शेयर कर सकते

है इससे लोग ज्यादा से ज्यादा आप के बिजनेस पर ट्रस्ट करेंगे क्यूंकि बिदेसी लोग अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन प्रमोट करते है जिससे वह ज्यादा बेनिफिट कमाते है और आप भी इस तरीके को इस्तेमाल कर सकते है |

निस्कर्स

तो दोस्तों आसा करता हूँ आप को हमारी पोस्ट आप को अच्छा लगा होगा गांव के नये 4 बिजनेस आईडिया के बारे जो मैंने आप को जानकारी इस पोस्ट में आप को दी है आप जब को बिजनेस ओपन करे तो उस बिजनेस के बारे में सही से जानकारी जरूर ले आप एक आएसा बिजनेस ओपन करे की हर सीजन में आप का बिजनेस आप को पैसा कमा के दे अगर आप को की सवाल है तो हमसे पूछ सकते है हम आप को इसका जवाब जरूर देंगे |

Leave a Comment