टॉप 15+ फेरी वाला बिजनेस – कमाई 10,000 से 2 लाख तक

टॉप 15+ फेरी वाला बिजनेस, दोस्तों अगर आप भी कम पढ़े लिखे है या कम निवेश के साथ कोई बिजनेस सुरु करना चाहते है तो फेरी वाला बिजनेस सुरु कर सकते है. क्योकि पूरी दुनियाँ सिर्फ फेरी वाला बिजनेस ही एक मात्र ऐसा बिजनेस है जिसे कम से कम निवेश के साथ सुरु किया जा सकता है. फेरी वाला बिजनेस खास कर गांव और छोटे सहरों में बहुत ज्यादा चलता है क्योकिं ज्यादातर गांव की महिलाएं खरीददारी करने के लिए बाजार नहीं जाती है. ऐसे में जब फेरी वाले उनके घर तक ही समान को पंहुचा देते है तो वो उनसे ही खरीद लेती है. 

इस तरह से इस बिजनेस में ग्राहक और फेरी वाले दोनों को फायदा होता है. हालाकि फेरी के बिजनेस में कम मार्जिन पर समान को बेच दिया जाता है, इसलिए इसमें दूकान के तरह ज्यादा मुनाफा नही होता है. लेकिन फिर भी 10,000 रूपए से लेके 2 लाख तक की कमाई किया जा सकता है. इसलिए अगर आप भी फेरी का बिजनेस करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए क्योकिं इस आर्टिकल में एक एक बात डिटेल में समझने वाले है, तो चलिए सुरु करते है.

Table of Contents

टॉप 15+ फेरी वाला बिजनेस

फेरी वाला बिजनेस क्या है?

वैसा बिजनेस जिसमे समान को घर घर जाके बेचा जाता है उसे ही फेरी वाला बिजनेस कहा जाता है. इस बिजनेस में अपने सुविधा के अनुसार किसी भी समान को बेचा जा सकता है जैसे की कपड़ा, चप्पल, बर्तन etc. यहाँ तक की आप अपने गली-मोहल्ले में भी अक्सर देखे होंगे की कुछ लोग साईकिल, ठेला, या custosise गाड़ी पर समान बेचने आते है. ये सभी बिजनेस फेरी वाला बिजनेस के अंतर्गत ही आता है. 

इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है की इसमें निवेश कम लगता है और मुनाफा ज्यादा होता है. इसलिए ज्यादातर लोग जिसके पास ज्यादा निवेश नही है वो अपने बिजनेस की सुरुआत फेरी के बिजनेस से करते है. ऐसे में अगर आपका सपना कोई बड़ा बिजने खड़ा करने का है लेकिन उसके लिए उतना पैसा नही है. तो उसी बिजनेस का सबसे छोटा रूप फेरी के बिजनेस के रूप में सुरु कर सकते है और धीरे धीरे उस सपना को पूरा कर सकते है.   

फेरी वाला बिजनेस कैसे शुरू करें 

हालाकि फेरी का बिजनेस बेहद कम निवेश के साथ सुरु किया जा सकता है लेकिन फिर भी इस बिजनेस को सुरु करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे की 

  • सही प्रोडक्ट का चयन करना 
  • अपने प्रोडक्ट के अनुसार सही लोकेशन का चयन करना
  • अपने निवेश का आंकलन करना 
  • आवश्यक्ता अनुसार लाइसेंस प्राप्त करना 
  • धीरे-धीरे प्रोडक्ट बढ़ाना 
  • बजनेस को बढ़ाने के लिए लोगो को जोड़ना 
  • अपने बिजनेस का मार्केटिंग करना 
  • ग्राहक के साथ अच्छा behave रखना 
  •  बिजनेस में होने वाले मुनाफा को आंकलन करना 
  • सबसे महत्वपुर बाते फेरी वाला बिजनेस में होने वाले रिस्क को समझना 

दोस्तों इस बिजनेस को सुरु करने के लिए उपर बताए गए बातो का विशेष ध्यान रखे हालाकि इस सभी पॉइंट को आगे हमलोग डिटेल में समझेंगे, तो चलिए सुरु करते है.

सबसे अच्छा फेरी वाला बिजनेस क्या है?

Finally दोस्तों हमलोग अपने टॉपिक पर आ चुके है जहाँ हमलोग जानेंगे की टॉप 15 फेरी वाला बिजनेस कौन सा है, जिसे कम से कम निवेश के साथ सुरु करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है.

1.जूता चप्पल का बिजनेस

फेरी के बिजनेस के रूप में चप्पल जूता का बिजनेस किया जा सकता है क्योकिं चप्पल-जूता की जरूरत सभी को होता है. इसलिए आप फैक्ट्री या होलसेल दूकान से थोक समान खरीद कर उसे गांव गांव जाके बेच सकते है. क्योकि आप बेहद कम निवेश के साथ फेरी वाला बिजनेस सुरु करने वाले है. इसलिए चप्पल जूता का बिजनेस सुरु करने से पहले अपना टारगेट audiance तय करे जैसे की 

  • आप किसका चप्पल बेचना चाहते है ( male,female,childe)
  • Male या female में भी चप्पल का नंबर तय करे
  • कंपनी का समान बेचना चाहते है या local 

2.कप प्लेट का बिजनेस 

हर घर में कप प्लेट का इस्तेमाल होता है और घर में सबसे ज्यादा तुटता भी ये ही है. इसलिए हर घर में कप प्लेट का इस्तेमाल का मांग भी बहुत रहता है. ऐसे में अगर आप फेरी वाला बिजनेस के रूप में कप प्लेट का बिजनेस सुरु करते है तो ये बिजनेस बहुत ज्यादा चलेगा.   

3.स्टील के बर्तनों का बिजनेस

पहले के जमाना में पीतल के बर्तन का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब ज्यादातर घर में स्टील के बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है. क्योकि ये पीतल के तुलना में सस्ता और हल्का होता है, इसलिए ज्यादातर घर के रसोई में स्टील का बर्तन ही होता है. लेकिन स्टील के बर्तन के साथ ये समस्या है की ये जल्दी टूट या पचक जाता है, इसलिए महिलाओं को ऐसा बर्तन खरीदना होता है. 

ऐसे में अगर आपके सहर में कोई स्टील के बर्तन का फैक्ट्री है तो आप इसे अपने बिजनेस का जरिया बना सकते है. सुरुआत में आप छोटे छोटे बर्तनों के साथ बिजनेस सुरु करे और धीरे धीरे बर्तनों के रेंज को बढ़ाते जाए. बर्तन के फेरी वाला बिजनेस के साथ साथ आप गांव में होने वाले शादी में बर्तन का भी आर्डर ले सकते है. 

4.प्लास्टिक के सामान का बिजनेस

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के रूप में प्लास्टिक के बर्तन का बिजनेस भी सुरु किया जा सकता है. क्योकि प्लास्टिक का बर्तन स्टील के बर्तन से भी ज्यादा सस्ता होता है और लम्बे समय तक चलता है. इसलिए भी ज्यादातर घरों में प्लास्टिक का बर्तन देखने को मिल जाता है. ऐसे में आप फेरी वाला बिजनेस के रूप में प्लास्टिक के समान का बिजनेस भी सुरु कर सकते है. 

प्लास्टिक के समान के रूप में आप कई तारक का समान बेच सकते है जैसे की बर्तन, खिलौना, पौधे का गमला etc. इसके अलावा आप अपने सुविधा के अनुसार किसी भी समान को बेच सकते है.        

5.मसाले बेचने का बिजनेस

हालाकि सहर ज्यादातर लोग पैकेट के मसाला का सेवन करते है लेकिन अभी भी गांव और छोटे सहरो में खुल्ला मसाला का सेवन करते है. ऐसे में आपको मसाला की अच्छी समझ है तो आप अपना अपना बिजनेस का बिजनेस सुरु कर सकते है. इसके लिए आप अलग अलग मसाला को पिसा कर उसे गांव में घूम घूम कर बेच सकते है. इस बिजनेस की खास बात ये है अगर आपका मसाला लोगो को पसंद आता है तो भविष में आप मशाला का अपना ब्रांड भी लांच कर सकते है.      

6.चादर बेचने का फेरीवाला

जब भी घर में कोई रिश्तेदार या दोस्त आता है तो सबसे पहले चादर बदला जाता है. क्योकिं सामान्य तोर पर जो भी चादर बिछा होता है वो गन्दा हो जाता है. ऐसे में मेहमानों या रिश्तेदार के सामने अपनी ईज्जत बचाने के लिए हमलोग चादर बदल देते है. इसलिए ज्यादातर घरों में एक दो चादर extra खरीद कर रखा जाता है. इसलिए फेरी वाला बिजनेस के रूप में आप चादर का बिजनेस भी सुरु कर सकते है.

7.प्लास्टिक के टेबुल और कुर्सी का बिजनेस

पहले के समय में टेबुल कुर्सी लकड़ी का होता था जो बहुत ज्यादा भाड़ी होता था, इसलिए उसे एक जगह से दुसरे जगह ले जाना बहुत मुश्किल होता था. जिसका समाधान प्लास्टिक का कुर्सी-टेबुल है. यहाँ तक की सहरो में तो लकड़ी का कुर्सी पूरी तरह गायब हो चूका है और उसका जगह प्लास्टिक का कुर्सी टेबुल कब्ज़ा जमा लिया है. लेकिन गांव में अभी भी लकड़ी के कुर्सी का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए अगर आप गांव में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के बारे में सोच रहे है तो इस बिजनेस को सुरु कर सकते है. 

Other Business Ideas

8.चूड़ियों का बिजनेस

9.मोबाइल के सामानों का बिजनेस

10.जनरल सामानों का बिजनेस

11.मौसमी सामानों का बिजनेस

12.लेडीस कपड़ों का फेरीवाला वाला बिजनेस

13.बच्चों के कपड़ों का फेरीवाला बिजनेस

14.लेडीस कॉस्मेटिक सामान का बिजनेस

15.बैग या कपड़ो में चेन लगाने का बिजनेस 

16. मोती का माला बनाने का बिजनेस 

17. बच्चों के खिलौना का बिजनेस 

18. बच्चों के खाने वाले समान का बिजनेस 

फेरी वाला बिजनेस के लिए आवश्यक सामान 

  • प्रोडक्ट
  • गाड़ी 
  • स्पीकर 

फेरी वाला बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट का चुनाव करना होगा, जिसे आप बेचना चाहते है. इसके लिए ऊपर बताए गए प्रोडक्ट में से किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हैं.

 प्रोडक्ट का चुनाव करने के बाद आपको दायरा तय करना होगा की आप उस प्रोडक्ट को कितना दुरी तक जाके बेचना चाहते है. जिसके आधार पर आप वाहन तक कर कर सकते है जैसे की ठेला, साईकिल, गाड़ी etc.

अब आपके पास प्रोडक्ट और गाड़ी दोनों हो चूका है. इसके बाद एक स्पीकर की जरूत होगा, जिससे आप ग्राहक को अपने सामान तक ला सकेंगे. ये स्पीकर amazon पर ₹500 से ₹1000 में मिल जाएगा, जो बैटरी से चलता है. इसमें आप अपने आवाज़ में एक बार रिकॉर्ड कर दीजिएगा जो चलता रहेगा. 

बिजनेस के लिए लोकेशन

जिस तरह से कोई दूकान में बिजनेस सुरु करते है तो उसके लिए सही लोकेशन का चयन करते है. बिलकुल वैसे ही फेरी वाला बिजनेस सुरु करने से पहले लोकेशन का चयन किया जाता है. मतलब फेरी में जो सामान बेचने वाले हैं वो किस गाँव में बिकेगा ये बात आपको समझना होगा. 

फेरी वाला बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश

 दुनिया में एकमात्र ऐसा ऑफलाइन बिजनेस है जिसमें निवेश ना के बराबर लगता है. इसलिए इस बिजनेस को ₹2000 से ₹10,000 के बीच में शुरू कर सकते हैं. हालांकि निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का बिजनेस शुरू करने वाले हैं.

 अगर आप फेरी वाला बिजनेस के रूम में चप्पल, माला, मनिहारी जैसे समान का बिजनेस करने वाले है तो वो ₹2,000 से ₹5,000 के बीच में शुरू हो जाएगा. तो वही आर्टिफिशल ज्वेलरी जैसे सामान का बिजनेस ₹5,000 से ₹10,000 में शुरू हो जाएगा. 

बिजनेस के लिए स्टॉप मेंबर की रिक्वायरमेंट

वैसे तो फेरी वाला बिजनेस में स्टाफ की जरूरत नहीं होता है, लेकिन जब आप अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ाना चाहेंगे तो लोगों की जरूरत पड़ेगा.  

फेरी वाला बिजनेस की मार्केटिंग

  • आपके बोलने का तरीका
  • प्रोडक्ट का quality
  • आपका व्यवहार 

इस बिजनेस में मार्केटिंग आपका आवाज करता है. आप अक्सर देखे होगे की गली मोहल्ला से जो फेरी वाला गुजरता है वो इतने क्रिएटिव तरीके से कुछ ना कुछ आवाज निकलता है, की लोग घर से बाहर आके देखने के लिए मजबूर हो जाते है. और एक बार ज़ब ग्राहक बाहर आ गया फिर आपका प्रोडक्ट और व्यवहार उसे रेगुलर ग्राहक बना देता है. 

बिजनेस में थोड़ा बहुत स्टॉक बनाना जरूरी

 बिजनेस के शुरुआत में आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे कुछ स्टॉक भी रखना शुरू करें. हालांकि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप एक समान बेचेंगे तो ग्राहक ही आपको बताएगा की उसे और क्या चाहिए. और जिस प्रोडक्ट का डिमांड बार-बार होगा उसे अपने स्टॉक में जोड़ते चले जाए. 

फेरी वाला बिजनेस से होने वाला मुनाफा

दोस्तों फेरी वाला बिजनेस में हर महीने ₹10,000 से ₹30,000 तक कमाया जा सकता है. हालाकी इस बिजनेस से आप और कितना कमा सकते है वो इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किसी तरह के प्रोडक्ट का चयन किए है.

अगर आप वैसे प्रोडक्ट का चयन किए है जिसका डिमांड नहीं है तो जाहिर सी बात है मुनाफा भी कम होगा. साथ ही मुनाफा इस बात पर भी निर्भर करता है की प्रोडक्ट पर मार्जिन कितना मिल रहा है जैसे की आर्टिफिशयल ज्वेलरी के प्रोडक्ट में बहुत मार्जिन होता है तो इस बिजनेस में मुनाफा भी बहुत होगा.

फेरी वाला बिजनेस में ज्यादा कमाई कैसे करें 

अगर आप फेरी वाला बिजनेस से ज्यादा कमाई करना चाहते है, तो आप अपने साथ लोगों को जोर सकते है. इसके लिए आप होलसेल दूकान से समान लाए और उससे कम दाम पर उसे बेच दे. 

इस तरह आप खुद हर महीने ₹10,000 से ₹30,000 कमा लेंगे और आपके साथ काम करने वाला ₹2000 भी देता है तो बहुत है. बस आपको भरोसेमंद लोगों को अपने अंदर काम पर रखते जाना है और अपने कमाई को पंख लगाना है.

यकीन मानिए अगर आप इस प्रोसेस को लगातार करते जाते है तो एक समय आएगा ज़ब आप  खुद का ब्रांड भी लॉन्च कर सकेंगे और उसे बेचने के लिए आपके पास टीम पहले से ही होगा. मतलब भले ही आप फेरी वाला बिजनेस से शुरुआत करते है लेकिन बड़ा बिजनेस को शुरू करने के मंजिल को हासिल कर सकते है.

फेरीवाले बिजनेस में रिस्क

हर बिजनेस के तरह फेरी वाला बिजनेस में भी रिस्क होता है. इसलिए आप अपने बिजनेस में होने वाले रिस्क को बिजनेस शुरू करने से पहले समझने की कोशिस करें. क्योंकि मुझे नहीं पता आप किसी तरह का बिजनेस शुरू करने वाले है इसलिए इस बिजनेस में होने वाले हम कुछ सामान्य गलतियों से बचने का रास्ता बता सकते है जैसे की 

  • सही प्रोडक्ट का चयन करना
  • सही price रेंज का प्रोडक्ट बेचना
  • ग्राहक से अच्छा व्यवहार रखे
  • आपको पता होना चाहिए आपका ग्राहक कौन है
  • ग्राहक को समझें की उसे क्या चाहिए और उसी के अनुसार अपना स्टॉक बढ़ाए 
  • ज्यादा बिकने वाले सामान को रखे
  • नई नई बाजार की भी तलाश करें, इसके लिए आप अलग अलग गाँव में फेरी का काम करने जा सकते है.
  • सबसे ज्यादा जरुरी बात की अपने काम का ऑब्जरवेशन करें और प्रोग्रेस को ट्रैक करें. 

निष्कर्ष 

दोस्तों ऊपर आपने 15 से ज्यादा फेरी वाला बिजनेस के बारे में जाना जिसे आप ₹2,000 से लेके ₹10,000 के बिच में शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को करके हर  महीने ₹10,000 से ₹30,000 तक कमाई भी किया जा जा सकता है. साथ ही आप ये भी जाने की फेरी वाला बिजनेस से ज्यादा से ज्यादा कैसे कमाया जा सकता है.

इसलिए मुझे उम्मीद है की इस बिजनेस से जुड़ा सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा. लेकिन फिर भी किसी भी तरह का कोई सवाल आपके मन में हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे, हम  आपकी हर सवाल का जवाब देने की कोशिस करेंगे.

अंत में आपसे एक छोटा सा request है की इस article को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके, पूरा article पढ़ने के लिए धन्यवाद.

FAQ

फेरी वाला बिजनेस शुरू करने के लिए कितना निवेश करना होगा?

फेरी वाला बिजनेस आप ₹2,000 से ₹10,000 के निवेश के साथ शुरू कर सकते है. लेकिन और अधिक जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े. 

फेरीवाला बिजनेस कहां कर सकते हैं?

फेरी वाला बिजनेस कही भी कर सकते है मतलब गाँव में, छोटा शहर में, बड़े शहरो में. लेकिन गाँव में ये बिजनेस बहुत ज्यादा चलता है.

फेरीवाला बिजनेस कौन कर सकता है?

इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है लेकिन ज्यादातर वैसे लोग इस बिजनेस को शुरू करते है जिनके पास ज्यादा निवेश नहीं होता है. अगर आपको ग्राहक से अच्छे से बात करना आता है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

फेरीवाले बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है?

फेरी वाला बिजनेस से ₹10,000 से ₹30,000 तक कमाया जा सकता है.

1000 में कौनसा बिजनेस शुरू करें?

₹10,000 में आप फेरी वाला बिजनेस शुरू कर सकते है. इसमें काई तरह का बिजनेस शामिल है ज्यादा जानने के लिए इस article को पूरा पढ़े.

सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौनसा है?

1.किराना दूकान
2.ढाबा
3.ऑनलाइन मार्केटिंग
इसके अलावा वो बिजनेस कर सकते है जिसमे आपका इंटरेस्ट हो, क्योंकि इंटरेस्ट होने पर पैसा कमाने का कई तरीका निकाल लेंगे.

क्या फेरी वाले बिजनेस में रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत है?

फेरी वाले बिजनेस में किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नही होता है क्योकि इसमें किसी भी बिजनेस को एकदम छोटे लेवल से किया जाता है. इसलिए इस बिजनेस में किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नही होता है, बस गैर क़ानूनी काम नही करे.

इसे भी पढ़े

10000 में कौन सा बिजनेस करें – कमाई 2 लाख/ महिना

Amazon के साथ 4 घण्टे काम करके कमाये हर महीने 60 हज़ार तक


1 thought on “टॉप 15+ फेरी वाला बिजनेस – कमाई 10,000 से 2 लाख तक”

Leave a Comment