दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना 2024

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस: आज हमलोग ऐसे बिज़नेस ideas के बारे में बात करने वाले है जो केवल 2000 में सुरु किया जा सकता है. सच बताए तो बिज़नेस हर कोई करना चाहता है, क्योकि सबको पता है नौकरी से केवल जरूरते पूरी होती है. सपना पूरा करने के लिए बिज़नेस ही करना होगा, लेकिन निवेश करने से डर लगता है.

इसलिए आज हम टॉप 11 ऐसे बिज़नेस ideas के बारे में बताने वाले है जिसे आप कम से कम निवेश के साथ सुरु कर सकते है. और मजे की बात तो ये है की इन बिज़नेस में मुनाफा लाखो में हो सकता है.

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस
दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस

Table of Contents

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस ?

क्या 2000 के साथ भी बिज़नेस किया जा सकता है ?

जी हँ, बहुत सारा ऐसा बिज़नेस है जिसे आप 2000 से भी कम निवेश के साथ सुरु कर सकते है. और इन बिज़नेस में मुनाफा भी लाखो में हो सकता है. आज के समय में बहुत सारा example है जैसे MBA चायवाला से लेके physics wala तक जिन्होंने अपने बिज़नेस की सुरुआत बहुत ही कम निवेश के साथ किए थे लेकिन आज उनके बिज़नेस का मार्केट वैल्यू करोरो में है. अगर यकीन नही हो रहा हो तो आप खुद चेक कर सकते है.

सच बताए तो इस डिजिटल युग में निवेश से ज्यादा इरादे की जरूरत है. अगर आपको अपने बिज़नेस आईडिया पर यकीन है तो आपको सक्सेस होने से कोई नही रोक सकता है.     

टॉप 11 बिज़नेस आईडिया 

तो finally हमलोग अपने टॉपिक पर आ गए. जहा हम आपको टॉप 11 ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताएंगे, जिसे आप कम से कम निवेश के साथ सुरु कर सकते है और महीने के लाखो में कमा सकते है.

  • एफिलिएट मार्केटिंग 
  • सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर 
  • यूट्यूब चैनल
  • ब्लॉगिंग करके 
  • Revenue शेयरिंग साइट में आर्टिकल लिख कर
  • LED बल्ब असेम्बलिंग का बिज़नेस
  • फेसबुक 
  • ट्रांसलेशन सर्विस
  • स्पाई एंड सिक्योरिटी सर्विसेज 
  • कार या बाइक रिपेयरिंग
  • सेंकंड हैण्ड कार या बाइक बिजनेस

1.एफिलिएट मार्केटिंग करके 

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा विचार है जो अब बिज़नेस का रूप ले लिया है. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे बिना निवेश के सुरु किया जा सकता है. और पहले दिन से earning भी सुरु किया जा सकता है.

यह एक रेफर वाला बिजनेस है जिसमे आपको किसी ओर के सामान को बिकवाना होता है, जिसके लिए 0% से लेकर 100% तक का कमिशन मिलता है. यह कमिशन कितना होगा वो इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह का समान बिकवा रहे है.

आज के समय में बाजार बहुत सारा एफिलिएट website है जहा से जुर करके अपने एफिलिएट मार्केटिंग की जर्नी सुरु कर सकते है जैसे की amazon. जी हँ, अगर आप amazon पर एफिलिएट ज्वाइन करते है और फिर amazon का कोई भी समान बिकवाते है तो उसके लिए amazon आपको कमिसन देता है. यह कमिशन 0% से लेकर 9% तक होता है.

मार्केट में कुछ ऐसे भी website है जहा पर आप ज्वाइन होकर उस website का कोई भी service बिकवाते है तो 100% तक का कमिसन मिलता है. सबसे मजे की बात ये है की एफिलिएट website आपको पूरी दुनिया में service बेचने का मोका देता है.

High कमिसन देने वाला website का नाम 

  • Click bank
  • Commission junction 
  • Digistore
  • Aliexpress

इन सभी website बहुत सारा ऐसा प्कारोडक्ट है जिसे बिकवाने पर 100% तक का कमिशन मिलता है.

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए टिप्स

  • अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते है तो हमेशा एक बात पर ध्यान दे की आपको digital service के समान को बिकवाना है, क्योकि service के सामान पर कमिशन ज्यादा मिलता है.
  •  अगर आपको english आता है तो टियर 1 country के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करे, ताकि आपके प्रोडक्ट या service के बिकने का चांस ज्यादा हो और आपको कमिशन  भी ज्यादा मिल सके.
  • एफिलिएट बुसिनेस को सुरु करने से पहले अपना niche decide करले की आपको किस category का goods या service को बिकवाना है जैसे की health, business, mindset, personality development.
  • जब आप niche decide कर ले तो आपको उस निचे से related बेहतर produce या service खोजन है, जो वास्तव में ग्राहक के लिए जरूरत हो.
  • वेसे produce या service को select न करे जिसे बहुत सारा लोग permote कर रहे हो, वर्ना आपको बहुत ज्यादा competition का सामना करना पर सकता है.
  • हमेशा कोशिस करे smart work करने का, मतलब आप अपने product से related audience बनाए जिसके लिए social मिडिया पर अपना account बना सकते है

2.सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर 

भारत में सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर का डिमांड tiktok के आने के बाद से बहुत ज्यादा बढ़ गया है. सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर उसे कहा जाता है जो social मिडिया पर video या text के formate में लोगो को inspire करते है. 

अगर अब तक आपको ऐसा लगता है की youtube या instagram पर जो post या video होता है उसे लोग free में बनाते है. तो ऐसा बिलकुल नही है क्योकि youtube और instagram जैसे site पर post और video बना कर creator महीने का लाखो से करोरो कमाते है. जो लोग video या post बनाते है उसे ही सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर कहा जाता है.

सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर कैसे बने 

सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर बनने के लिए किसी डिग्री या बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नही है, बस किसी चीज की जरूरत है तो वो है आपका interest. आपको जिस भी टॉपिक पर इंटरेस्ट है, उससे related content बना कर लोगो को अपने सोशल मिडिया से इन्फ़्लुएनस कर सकते है. इसके लिए निम्न step को फॉलो करे.

  • अपना interest find करे.
  • जिस प्लातेफ़ोर्म पर आप content बनाना चाहते है वो प्लेटफार्म select करे जैसे instagram, facebook, pinterest, youtube, website ete
  • youtube channel या instagram पेज का नाम और लोगो select करे.
  • इसके बाद continuity के साथ video या post डालते रहे.

सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर बनके पैसा कैसे कमाए 

Social मिडिया से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसमे से 2 सबसे ज्यादा common है जिससे लगभग हर सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर पैसे कमाता है. 

  1. ब्रांड permotion 
  2. एफिलिएट मार्केटिंग

1-जब आप अपने niche से related content regular डालते है तो उस niche से related आपके पास audience बन जाता है, तो आपके पास अलग अलग ब्रांड अपने प्रोडक्ट को परमोसन करने देगा. जिसके लिए आप पैसे लेंगे यह कितना करेंगे वो आपके audianc के quality पर निर्भर करता है.

2-जब आप उस niche से related कोई प्रोडक्ट या service बिकवाते है तो उसका आपको कमिसन मिलता है.

3.यूट्यूब चैनल का बिज़नेस

आज के date में बहुत सारा example है जिसने अपने काम की सुरुआत youtube से किए थे. लेकिन आज उनके company का market value करोड़ो में है जैसे की बड़ा बिज़नेस, फिजिक्स वाला. सबसे मजे कि बात ये है की youtube पर काम करने के लिए आपको एक रूपैया भी खर्च करने की जरूरत नही है.

अगर आपके पास फोन है और headphone है तो उसी से सुरु कर सकते है बस internet की जरूरत है. एक बार जब आप पैसे कमाना सुरु कर दे फिर उसे अपने youtube बिज़नेस में invest कर सकते है.

Youtube से पैसा कैसे कमाए 

Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको youtube पर अपना एक channel बनाना होगा. जिसके बाद जिस topic पर आपको नॉलेज है या जिस topic पर आप पढना पसंद करते है उससे related video बनाकर लोगो को value देना है. जब आपका channel youtube के monetization नियम को पूरा कर लेगा तो आपके channel पर ads चलना सुरु हो जाएगा और आप पैसे कमाएँगे.

Youtube से पैसा कमाने का तरीका 

Youtube से बहुत से तरीके से पैसा कमाया जा सकता है 

  • ads 
  • affiliate
  • brand promotion
  • refer and earn
  • blog से 

4.ब्लॉगिंग करके 

सबसे पहले तो blogging का मतलब समझ लीजये blogging का मतलब क्या होता है. जिस तरह से youtube पर आप video बना कर किसी न किसी प्रकार के problem को solve करते है बिलकुल वेसे ही blogging में किसी न किसी problem को लिख कर solve किया जाता है.

हालाकि blogging free और पैसे दोनों के साथ सुरु किया जा सकता है. अगर आप free में सुरु करना चाहते है तो blogger पर सुरु कर सकते है. लेकिन 2000 से 3000 रूपैया खर्च कर सकते है तो मेरा सलाह होगा की आप wordpress पर ही अपने blogging journey सुरु करे.

क्योकि blogging के journey में बहुत सारा code करना होता है, जो blogger पर खुद से करना परेगा. लेकिन wordpress पर plugin आता है जिसके मदद से कोडिंग का पूरा part कम्पलीट किया जा सकता है. साथ ही wordpress पर earning भी blogger की तुलना में ज्यादा होता है.

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 

blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना ब्लॉग setup करना होगा, उसके बाद google के term or condition को पूरा करते हुए आर्टिकल लिखना होगा. जब आपके website पर कुछ आर्टिकल हो जाऐ तो उसके बाद google adsense के लिए अपने website को सबमिट करना होता है.

जब adsense approve हो जाएगा तो youtube के तरह आपके website पर भी ads आने लगेगा, हालाकि ये ads post के तरह होता है. इस ads से google जितना एअरनिंग करेगा उसका कुछ भाग आपको देता है. 

blogging से एअरनिंग के कितने तरीके है 

  • google ads 
  • affiliate
  • guest posting
  • banner ads 
  • backlink देकर 
  • ब्लॉग sell करके 

5.Revenue शेयरिंग साइट में आर्टिकल लिखिए

जिस तरह से Blogging में आप अपने लिए आर्टिकल लिखते है. उसी तरह से कुछ ऐसे भी revenue शेयरिंग website है, जहा पर आप आर्टिकल लिखते है तो उस website पर जो एअरनिंग होगा उसका कुछ भाग आपको मिलेगा जैसे की quora. Quora का नाम तो आप सुने ही होंगे जो की एक question answer फोरम है, पर क्या आपको पता था की quora पर आर्टिकल लिखकर आप पैसे भी कमा सकते है.

Quora से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना account बनाना होगा. उसके बाद quora revenue partnership को join करना होगा. उसके बाद जिस तरह से whatsapp या telegram में ग्रुप होता है, उसी तरह quora में ग्रुप बनाना होगा जिसे quora space कहते है. अब जब आप अपने ग्रुप/space में कोई आर्टिकल लिखेंगे या किसी question का answer देंगे तो आपके ग्रुप मेम्बर उसे पढ़ेगा.

जिस पेज पर quora ads दिखाएगा, जिससे जो earning होगा उसका कुछ भाग आपके quora आपके account में send करेगा.

6.LED बल्ब असेम्बलिंग

कम निवेश में led bulb का भी बिज़नेस किया जा सकता है, क्योकिं आज के समय में led bulb की जरूरत हर घर में है वो भी एक नही कम से कम 2 bulb हर घर में लगता है. एक bulb की कीमत 90 से 150 रूपैया तक होता है, लेकिन एक bulb को बनाने में लगभग 20 से 30 रूपैया का ही खर्च आता है. आप खुद सोचिए एक bulb पर कितना का मुनाफा हुआ.  

Led bulb के असेम्बली का बिज़नेस करने के लिए आपको एक किट खरीदना होगा जिसका price लगभग 1950 रूपैया है. जिससे आप 50 bulb बना सकते है मतलब एक bulb का price 19 रूपैया परा. Led bulb के बिज़नेस में मार्केटिंग पर विशेस ध्यान दे क्योकि लोग उसी कम्पनी का bulb खरीदते है जिसका नाम सुते है.

7.फेसबुक

क्या आपको पता है facebook दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला social मिडिया है. जिसका खुद का monetization system है. मतलब अब तक आप facebook का ईस्तेमाल entertenment के लिए करते थे लेकिन आप चाहे तो इसका ईस्तेमाल कमाई के लिए कर सकते है.

Facebook से कमाने के तरीके 

Facebook से मुख्य रूप से 2 तरीके से पैसे कमाया जा सकता है.

  1. facebook पेज से 
  2. facebook ads चला कर 

1- youtube के तरह facebook पेज पर भी video डाल कर पैसा कमाया जाता है. Facebook से पैसा कमाने के लिए आपको facebook के monetization policy को follow करना होगा.

2- जब आप facebook चलते है तो आप देखे होंगे की बिच बिच में ads दिखता है. इस तरह का ads आप अपने लिए या दुसरो के लिए चला सकते है, जिसके लिए आप अच्छा खासा charge कर सकते है.

8.ट्रांसलेशन सर्विस

अगर आप किसी क्षेत्रीय या देशी या विदेशी भाषा के अच्छे जानकार है तो ट्रांसलेशन का काम कर सकते है. क्योकि इस डिजिटल दुनियाँ में हर भाषा का demand है. इसलिए आप अपने भाषा से related ट्रांसलेशन का काम ढूंढ सकते है. इसके लिए आप fiver, upwork जैसे website का सहायता ले सकते है, जहा पर freelance काम मिलता है.   

9.स्पाई एंड सिक्योरिटी सर्विसेज 

अक्सर आप चोरी के घटना के बारे में सुनते होंगे जिससे बचने के लिए लोग security कैमरा लगवाते है. और इस बिज़नेस को करने के लिए भी आपको कोई निवेश की जरूरत नही है. बस आपको security कैमरा और setup कैसे किया जाता है उसे सीखना होगा जिसे आप कही काम करके या youtube से भी सिख सकते है.

कैमरा का setup करने के लिए आप अपने ग्राहक से एडवांस पैसे भी ले सकते है. और उसी पैसे से कैमरा खरीद कर set कर सकते है.

10.सेंकंड हैण्ड कार या बाइक बिजनेस

गारियों का शोख हर किसी को होता है लेकिन न्या गारी खरीदने के लिए सबके पास उतना पैसा नही होता है. इसलिए लोग सेकंड हैण्ड गारी को खरीदना ज्यादा सही समझते है. पर समस्या ये है की सभी को बेहतर गारी बेहतर price पर मिल नही पाता है. अगर आप चाहे तो गारी खरीदने वाले और बेचने वाले के बिच का करी बन कर अच्छा पैसा कमा सकते है. इस बिज़नेस को करने के लिए आपको निवेश की भी जरूरत नही होता है,  

सेकंड हैण्ड car को खरीदने और बेचने के लिए तो बहुत सारा website है लेकिन spacel सेकंड हैण्ड बाइक के लिए अभी तक कोई बेहतर प्लेटफार्म नही है. इसलिए इस बिज़नेस में आपके सफल होने का संभावना भी बहुत ज्यादा है. 

11.कार या बाइक रिपेयरिंग   

आज के समय में लगभग हर घर में बाइक या car होता ही है, जिसे रिपेयरिंग की भी जरूरत होता है. इसलिए अगर आप रिपेयरिंग का भी बिज़नेस सुरु करते है तो वो भी अच्छा चलेगा. रिपेयरिंग का बिज़नेस करने के लिए आपको टूल्स की जरूरत होगा जिसे खरीदने में आपको खर्च लगेगा. लेकिन आप वो खर्च नही करना चाहते है तो बिच का करी बन सकते है.

मतलब ग्राहक और मैकेनिक के बिच का करी बन सकते है. क्योकि आप अक्सर देखे होंगे की गारी कही भी खराब हो जाता है ऐसे में गारी को गराज तक ले जाने में ग्राहक का पसीना छुट जाता है. आपको ऐसे ही ग्राहक की मदद करना है. आप कॉल पर उन गारी वाले के पास जाने की सेवा दे जिसके लिए पहले से गराज वाले से बात करके रखे. और जितना कस्टमर गराज वाले को देंगे उसका कमीशन लेना है.

जब आपके पास कुछ पैसे हो जाए तो टूल्स को खरीद ले और एक गारी को भारा पर ले ले, जिसके बाद अब आपको खुद से अगर संभव हो तो उसी जगह ठीक करके दे.   

FAQs 

दो हजार में कौनसा बिजनेस शुरू करके लाख रुपये महीना कमा सकते हैं?

एफिलिएट मार्केटिंग 
सोशल मिडिया इन्फ़्लुएनसर 
यूट्यूब चैनल
ब्लॉगिंग करके 
Revenue शेयरिंग साइट में आर्टिकल लिखिए
LED बल्ब असेम्बलिंग
फेसबुक 
ट्रांसलेशन सर्विस
स्पाई एंड सिक्योरिटी सर्विसेज 
कार या बाइक रिपेयरिंग
सेंकंड हैण्ड कार या बाइक बिजनेस
फ्रीलान्स 

क्या 2000 में एक अच्छा बिजनेस किया जा सकता है?

हँ, बिलकुल 2000 रूपैया में अच्छा बिज़नेस किया जा सकता है, लेकिन बिज़नेस को सुरु करने से पहले कुच्छ बातो का ध्यान में रखे जिसे इस आर्टिकल में बताया गया है. 

Ghar में रहकर कौन सा बिजनेस करें?

किराण दूकान 
ब्यूटी पार्लर 
सलून 
आटा चक्की 
फ्रीलान्स 
ब्लॉगिंग
Youtube 

सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है?

सबसे सस्ता बिज़नेस फ्रीलान्स और एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस है, जिसमे आपको एक रूपैया का निवेश की जरूरत नही है साथ ही पहले दिन से भी एअरनिंग सुरु हो सकता है.

बिना पूंजी के व्यापार कैसे करें?

इस आर्टिकल में जितना भी बिज़नेस आईडिया के बारे में बताया गया है उसे बिना पूंजी के भी सुरु कर सकते है. अगर इसके अलावा कोई बिज़नेस जो आपके मन में चल रहा है, उसे भी बिना पूंजी के करने के लिए सबसे पहले आपको paper work करना होगा. और फिर step by step बिज़नेस को पूरा करना चाहिए.

कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

कम पूंजी में online बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग है तो वही offline के क्षेत्र में service का बिज़नेस best है. जिसमे निवेश भी कम लगेगा और मुनाफा का तो कोई सीमा ही नही है.

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

अगर आप फिक्स 1000 रूपैया कमाना चाहते है तब तो आपको कोई नोकरी ही करना होगा जहा से महीने का 32000 रूपैया मिल सके. लेकिन खुद का कोई काम करना चाहते है तो आपके मेहनत पर निर्भर करेगा रोज आप कितना कमा सकते है.  

मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?

मोबाइल का मतलब है internet और internet का मतलब है online काम, और online में सबसे best काम निम्नलिखित है.
Blogging
Youtube 
Social मिडिया 
डिजिटल मार्केटिंग 
एफिलिएट मार्केटिंग 

निष्कर्ष

तो आज आप जाने दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना के बारे में, जिसमे बहुत ऐसा बिजनेस है जिसे करने के लिए आपको 2000 रूपए की भी जरूरत नही है जैसे youtube, affilate, freelance बस जरूरत है तो सिद्दत की. दोस्तों हम अपने तरफ से बेहतर बिजनेस आईडिया के बारे में बताने की कोशिस किए है. अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करे हम आपका हर संभव मदद जरुर करेंगे.

अंत में आपसे एक अनुरोध है इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद हो सके, पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Reade more

[Top 10] गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है

2024 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा- 100% गारंटी

55 रूपए में- सरकारी दूध डेयरी कैसे खोलें

40 Best – गाँव मे मशीनरी बिजनेस सुरु करने के फायदे – कमाई 5 लाख


2 thoughts on “दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना 2024”

Leave a Comment