माला बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे 2024 | Mala Making Business Plan In Hindi 2024

माला बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें निवेश कम और प्रॉफिट ज्यादा होता है. हालांकि माला दो तरह का होता है एक जो भगवान को चढ़ता है और दूसरा जो हम लोग पहनते हैं. भगवान को जो माला चढ़ता है वह फूल का बना होता है. और जो हमलोग पहनते है वह समण्यतः मोती का माला होता है. आज इस आर्टिकल में हम लोग मोती बनाने वाले माला के बारे में सीखेंगे.

क्योंकि पिछले कुछ सालों में मोती से बना माला का बहुत ज्यादा डिमांड है और यह डिमांड बढ़ता ही जा रहा हैं. MarcGlocal की रिपोर्ट की मने तो मोती के माला का बिजनेस 2022 के अंत तक ₹656 बिलियन का हो जाएगा. सोचिए अगर ₹656 बिलियन के मार्केट का 1% भी हमलोग कैप्चर कर लेते है तो कितना मुनाफा होगा.

इसलिए आज हम लोग इस आर्टिकल में मोती का माला बनाने का बिजनेस के बारे में सब कुछ सीखेंगे. माला कैसे बनते हैं, माला बनाने में आवश्यक तत्व, माला बनाने का बिजनेस में निवेश, माला बनाने का बिजनेस में मुनाफा, माला को कहाँ बेचे और माला बनाने का बिजनेस का मार्केटिंग कैसे करें. इन सभी टोपी को डिटेल में समझेंगे तो चलिए शुरू करते हैं.

माला बनाने का बिजनेस
माला बनाने का बिजनेस

Table of Contents

माला बनाने का बिजनेस कैसे सुरु करे

माला बनाने के बिजनेस में ज्यादा कुछ निवेश की जरूरत नहीं होता है. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप 1000-2000 में भी शुरू कर सकते हैं. क्योंकि माला बनाने में मूंगा/मोती की जरूरत पड़ता और एक धागा जरूरत परता है. जो कि बहुत ही कम दाम में मिल जाएगा.

मानव बनाने का बिजनेस में डिजाईन का सबसे ज्यादा महत्व होता है. इसलिए पहले से ही डिजाइन सोच कर रखे हैं कि किस प्रकार का डिजाइन आपको बनाना है. अगर नहीं समझ में आया तो आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं. इंटरनेट पर देखिए किस तरह का डिजाइन ज्यादा बिक रहा है. और फिर उस से मिलता जुलता कोई डिजाइन बना सकते है.

 जब आप माला बनाने के लिए मूंगा खरीद लेंगे और डिजाइन सोच लेंगे फिर उसे धागे में पिरोना परता है. यह धागा भी आपको इंटरनेट पर ही मिल जाएगा. जब आप माला बना लेंगे तो इसे अपने आसपास का रिटेल या होलसेल दुकान में बेच सकते हैं, या फिर आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. ऑनलाइन बेचने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने सामान को पूरी दुनिया में बेच सकते हैं. इसके लिए आप अमेजॉन या फिलिपकार्ट जैसे वेबसाइट का सहायता ले सकते हैं.

मतलब आपको माला बनाने के बिजनेस में घर से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं है सब कुछ आपको घर बैठे मिल जाएगा है. और फिर उस माला को घर बैठे बेच भी सकते हैं. हालाकी इस बिजनेस मॉडल को और डिटेल में आगे हम लोग समझेंगे.

“आगे बढ़ने से पहले आपसे एक रिक्वेस्ट है, यह article अपने उन दोस्तों को जरुर शेयर करें जो बिजनेस करना चाहते हैं. क्योंकि हम लोग एक दूसरे की सहायता करेंगे तभी तो देश का विकास होगा”. 

माला बनाने का बिजनेस के लिए सही जगह का चयन कैसे करे

 अगर आप माला बनाने का बिजनेस एकदम छोटे लेवल से शुरू कर रहे हैं, तब तो आप अपने घर से भी कर सकते हैं. लेकिन जब आपका बिजनेस बड़ा होने लगे तब आपको एक सही लोकेशन की जरूरत पड़ेगा. क्योंकि जब तक कोई बिजनेस घर से ऑपरेट किया जाता है वह प्रोफेशनल नहीं लगता है. इसलिए आपको अपने बिजनेस के लिए एक ऑफिस तो बनाना ही चाहिए.

 हालांकि माला बनाने की बिजनेस में जो भी चीज इस्तेमाल होता है. वह सभी ऑनलाइन मिल जाता है और आप ऑनलाइन ही बेच सकते हैं. लेकिन जब आपका बिजनेस बड़ा हो जाएगा फिर आपको store room की जरूरत पड़ेगा जहां पर ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा मिल सके. इसलिए आपको अपने बिजनेस के लिए ऐसे जगह का चयन करें जहाँ से ट्रांसपोर्ट की सुविधा हो सके.

माला बनाने के लिए जरुरी उपकरण

माला मुख्य रूप से हाथ से ही बनाया जाता है, इसलिए इसमें कोई मशीन का तो जरूरत पड़ता नहीं है. लेकिन मूंगा को माला में पिरोने के लिए पतला तार के पत्ता कि जरूरत पड़ता है इसकी सहायता से आसानी से धागा में मूंगा घुस जाता है. हालाकी यह अभी आपको इंटरनेट का आसानी से मिल जाएगा.

इसे भी पढ़े – [Top 10] गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है

माला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

 माला बनाने में सबसे ज्यादा जरूरत मूंगा /मोती का होता है, इसलिए आपको मोती अलग-अलग तरीके का लेना पड़ेगा. इसके लिए सबसे पहले माला का डिजाइन सेलेक्ट करें और फिर उस डिजाइन में सूट करने वाला मोती को सेलेक्ट करें.

माला बनाने में आवश्यक सामग्री निम्न है

  • मोती ( आवश्यकता अनुसार )
  • धागा ( आवश्यकता अनुसार )
  • पतला तार का पत्ता
  • पैकिंग के लिए सामान
  • अपने बिजनेस का नाम 
  • अपने बिजनेस का लोगो

माला बनाने में आवश्यक सामग्री कहा से खरीदे

 माला बनाने में इस्तेमाल होने वाला सभी सामान आपको ऑनलाइन ही मिल जाता है इसलिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. मतलब सब सामान आप ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं. लेकिन मेरा सलाह होगा की जब आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको अपना हाथ पैर जरूर चलाना चाहिए.

इसलिए आप अपने शहर में जहां भी मोती का माला बिकता है फिर वो खुदरा हो या होलसेल उस दुकान पर जरूर जाए और वहाँ का rate पता करें. क्योंकि ज़ब आप किसी दुकान पर जाते हैं तो आपको ग्राहक का बिहेवियर पता चलता है.

और फिर ज़ब आप ऑनलाइन सामान खरीदेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वह सामान सस्ता है या महंगा. इसके बाद जहाँ आपको सस्ता लगे वहाँ से सामान खरीद सकते हैं.

माला बनाने के लिए स्टाफ

 शुरुआत में तो माला बनाने की बिजनेस में आपको किसी भी स्टाफ का जरूरत नहीं पड़ेगा, लेकिन जैसे-जैसे बिजनेस ग्रो करेगा स्टाफ की जरूरत पड़ेगी. अगर आप अपना बिजनेस अधिक निवेश के साथ करने वाले है तो 2 स्टाफ को रखे, जिसे माला बनाने का काम अच्छे से आता हो.

अगर संभव हो तो किसी युवा लड़के को काम पर रखे, क्योंकि वह इंटरनेट से अच्छे से परिचित होगा. जो आपके लिए बाद में मार्केटिंग का भी काम कर सकता है.

माला बनाने का बिजनेस के लिए लाइसेंस

 माला बनाने के बिजनेस में किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ता है. लेकिन किसी भी बिजनेस को करने के लिए आगे जाकर जीएसटी की जरूरत पड़ता है. इसलिए अपने बिजनेस  के नाम पर जीएसटी नंबर पहले ही निकलवा ले. ताकि आपका पूरा फोकस आपके अपने काम पर हो ना की किसी डॉक्यूमेंट के चक्कर में.

माला के बिजनेस का मार्केटिंग कैसे करे

 किसी भी बिजनेस का दिल मार्केटिंग होता है, इसलिए मार्केट जितना अच्छे से कीजिएगा बिजनेस का दिल उतना ही अच्छे से धड़केगा. हर बिजनेस का मार्केटिंग का प्लेटफॉर्म अलग-अलग होता है. और माला के बिजनेस के लिए मार्केटिंग का सबसे अच्छा प्लेटफार्म instagram है.

 इसलिए आपको अपने बिजनेस के नाम पर एक इंस्टाग्राम पेज जरूर बनाना चाहिए कहां पर आप अपने बिजनेस का मार्केटिंग कर सके. Instagram पर मार्केटिंग करने का सिंपल सा तरीका है पोस्ट या real डालना. इसके लिए आप अपने बिजनेस में जो भी नया नया माल आता है. उसमें से एक प्रोडक्ट जिस gender के लिए है उसे पहना कर उसका वीडियो सूट कर ले और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दें. यह प्रक्रिया आपको बार-बार करना है लंबे समय के लिए.

 दूसरा तरीका में आप अपने के नाम पर एक वेबसाइट बना ले, या फिर किसी इकॉमर्स वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर दें जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट. वहां पर जितना भी सेल आएगा उसे time पर डिलीवर करना है. आप चाहें तो अपने प्रोडक्ट के लिए google पर ads भी चला सकते हैं.

माला का पैकिंग कैसे करे

 अगर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेच रहे हैं तो आपको दो तरीके से पैकिंग करना पड़ेगा. पहला जिसमें आप अपने प्रोडक्ट का पैकिंग करेगा ताकि वो बेहतर दिख सके. पैकिंग में इस्तेमाल होने वाला सभी समान आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा.

बस आपको नेट पर सर्च करना है माला पैकिंग मैटेरियल, इसके बाद आपको बहुत सारा ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें से आपको अपने लिए सही ऑप्शन सेलेक्ट करना है. पैकिंग का सामान खरीदने के समय साइज का विशेष ध्यान दें, अगर माला छोटा है तो छोटा डिब्बा में ही पैकिंग करें.

 दूसरा पैकिंग में आपको अमेजोन या फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट के लिए करना पड़ेगा ताकि जब आप अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचे तो वह कस्टमर तक सही सलामत पहुंचे. इसके लिए आपको थर्माकोल का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन वजन बढ़ने से ज्यादा खर्च पड़ेगा इसलिए हलके सामान का इस्तेमाल करें.

माला बनाने का बिजनेस में कुल निवेश कितना होगा

यह एक ऐसा बिजनेस है जो बेहद कम निवेश के साथ किया जा सकता है. माला बनाने का बिजनेस में कुल निवेश कितना लगेगा वो इस बात पर निर्भर करता है की आप अपना बिजनेस किस लेबल पर कर रहे है.

अगर छोटे लेबल में सुरु कर रहे है तो निवेश के रूप में बस ₹2000-₹5000 लगेगा. इतने रकम के साथ आप आसानी से घर बैठे मामा बनाने का बिजनेस सुरु कर सकते है.

लेकिन अगर आप माला बनाने के बिजनेस को बड़े लेबल पर सुरु करना चाहते है. तो निवेश के रूप में लगभग ₹30000 लग जाएगा, जिसमे निम्नलिखित खर्च आएगा.

  • मुंगे/मोती
  • धागा
  • दूकान का भारा 
  • स्टोर रूम का भारा
  • स्टाफ का भारा 

माला बनाने का बिजनेस में मुनाफा कितना होगा

एक माला बनाने में लगभग ₹4-₹5 का खर्च परता है जबकि वही माला खुदरा दूकान में ₹10-12 का बिकता है. तो वही होलसेल दूकान में ₹6-7 का बिकता है. मतलब 50% से 10% तक का प्रॉफिट हो सकता है. इसलिए प्रॉफिट को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप आराम से माला बनाने के बिजनेस को सुरु कर सकते है.

माला बनाने का बिजनेस में रिस्क क्या क्या है

हर बिजनेस के तरह माला बनाने के बिजनेस में भी रिस्क है लेकिन ये रिस्क नाम मात्र का है. चलिए इस बात को अच्छे से समझते है.

माला बनाने के बिजनेस में रिस्क है क्योंकि ये फैशन का सामान है और फैसन समय के साथ बदलता रहता है. इसलिए रिस्क तो है लेकिन मजे की बात ये है पुराने माला को खोल कर उसे फिर से नए डिजाईन में बदला जा सकता है. इसलिए रिस्क है पर ना के बराबर.

माला के बिजनेस में दूसरा सबसे बड़ा समस्या ये है की माला मोती का बना होता है, जिसपर कलर चढ़ा होता है जो समय के साथ झर जाता है. जिसके बाद मोती देखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता इसलिए मोती को अच्छे से सम्हाल कर रखना होगा.

FAQ – बार बार पूछे जाने वाले सवाल

माला बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

माला बनाने का बिजनेस सुरु करने के लिए मोती, धागा, तार का पिन और माला पैक करने के लिए बोक्स की जरूरत पड़ेगा. जिसके बाद आप माला बनाने का बिजनेस सुरु कर सकते है.

माला बनाने का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च होगा?

छोटे लेबल पर सुरु करने पर ₹2000-5000 का निवेश लगेगा. लेकिन बड़े पैमाने पर सुरु करने में लगभग ₹30000-50000 का निवेश लगेगा.

माला बनाने के लिए क्या क्या आवश्यक है?

माला बनाने में आवश्यक सामान निम्नलिखित है
मोती
धागा
तार का पिन
डिजाईन 

Conclusion

दोस्तों इस article में माला बनाने का बिजनेस को अच्छे से समझाया गया है. मुझे उम्मीद है की इस article को पढ़ने के बाद माला का बिजनेस कैसे शुरू करे?, माला का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च होगा?, माला बनाने के बिजनेस में कितना मुनाफा होगा, माला कहा बेचनी है? माला बनाने के लिए क्या क्या सामान की आवश्यकता होगी? इन सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा. अगर फिर भी कोई सवाल आपके मन में हो तो निचे कमेंट करके जरुर पूछे, हम आपके हर सवाल का जवाब देने का पूरी कोशिस करेंगे.

आपसे एक रिक्वेस्ट है की इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद हो सके, पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

2 thoughts on “माला बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे 2024 | Mala Making Business Plan In Hindi 2024”

Leave a Comment