मोबाइल शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें? स्टेप टू स्टेप गाइड पढ़ें
मोबाइल शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें,नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक नए-नए पोस्ट आप सभी का स्वागत है दोस्तों अगर आप भी एक मोबाइल शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें खोलना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं मैं एक मोबाइल रिपेयरिंग टेक्नीशियन हूं मैं आपको बारीकी से बताऊंगा कि मोबाइल का दुकान खोलने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है
और कितना रुपए आपका इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और क्या-क्या आपको खरीदना पड़ेगा मोबाइल का दुकान खोलने के लिए तो चलिए हम पोस्ट को शुरू करते हैं और बारीकी से समझते हैं कि क्या-क्या करना पड़ता है एक मोबाइल का दुकान खोलने के लिए |
भारत की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए मोबाइल की बिक्री और मोबाइल का सामान काफी मात्रा में बिक रहा है इसको देखते हुए हमारे मन में एक सवाल आता है कि क्यों ना हम एक मोबाइल का दुकान खोलने और घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सके यह तो सभी के मन में रहता है कि पैसा कमाने का कोई ना कोई तरीका लोग ढूंढते रहते हैं
लेकिन उनको सही तरीका नहीं मिल पाता है तो दोस्तों मैं आपको बताऊंगा कि कितना पैसा आप मोबाइल की दुकान से कमा सकते हैं महीने में देखिए इसमें पैसा कमाने के लिए आपके बजट के ऊपर डिपेंड रहता है ठीक है और कितना पैसा इन्वेस्ट करना है और कितना पैसा 1 दिन में वहां से निकालना है और सबसे सस्ता मोबाइल का सामान कहां से खरीदें ताकि हम अपने कस्टमर को कम दामों में प्रोवाइड कर सके अपने सामान को ताकि हमारा ज्यादा से ज्यादा सेल हो और ज्यादा से ज्यादा कमाई हो |
अपनी मोबाइल शॉप कैसे शुरू करें?
मोबाइल शॉप एक ऐसा बिजनेस है जहां पर क्या पर हर एक व्यक्ति हर एक इंसान की समस्याओं का समाधान होता है मोबाइल से संबंधित और वही पर हम कई तरह के फूल भेज भी सकते हैं और कई तरह के फोन खरीद भी सकते हैं इसमें बहुत सारे खून शामिल हैं जिससे कीपैड फोन स्मार्टफोन ios और इससे अच्छा आप एक और काम इसके अंदर कर सकते हैं मोबाइल से संबंधित एसेसरीज भी रख सकते हैं जैसे बैक कवर पावर बैंक डाटा केबल चारजर एयरफोन
टेंपर ग्लास टूल किट और भी बहुत छोटे-छोटे समान होते हैं इसके अंदर जो आप रख सकते हैं इन सब सामानों का मोबाइल का एसेसरीज कहा जाता है किसके साथ साथ आप मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते हैं और मोबाइल भी रिपेयरिंग कर सकते हैं तो मोबाइल रिपेयरिंग कैसे करना इसके बारे में हम आगे जानेंगे कि मोबाइल रिपेयरिंग करने के लिए में किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है और क्या-क्या टूल हमें खरीदना पड़ता है और हम मोबाइल रिपेयरिंग से कितना कमाई कर सकते हैं और पहले हम जान लेते हैं कि मोबाइल शॉप कैसे खोलना है
जब हम कोई बिजनेस खोलने जाते तो हम सबसे पहले उसके बारे में जानते हैं कि मोबाइल शॉप क्या है जब हम कोई दुकान खोलने जाते हैं तो उससे पहले हम सही से उस बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं सोशल मीडिया के द्वारा या फिर लोगों के द्वारा सही से जानकारी प्राप्त करने के बाजी हम कोई कदम उठाते हैं तो एक मोबाइल का दुकान खोलने के लिए हमें सबसे पहले वहां के एरिया और वहां कितनी जनसंख्या है
जहां मोबाइल का दुकान खोलना चाहते हैं यह सारी चीजें हमें पहले जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए वहां का माहौल क्या है उस क्षेत्र में कितने लोग रहते हैं और वहां पर कितना मोबाइल का दुकान है और कितना कंपटीशन है पहले तो यह हमें देख लेना है उसके बाद ही हमें कुछ अपना काम आगे बढ़ाना है
मोबाइल शॉप के लिए कुछ जरूरी सामान ?
अब बात आती है कि मोबाइल का दुकान खोलने के बाद हमें किन के सामानों की जरूरत पड़ती है तो यह है यह जान आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है बिना इसके आप कुछ भी काम नहीं कर पाएंगे तो चलिए हम जानते हैं कि मोबाइल शॉप के लिए किन-किन सामानों की आवश्यकता पड़ती है
- मोबाइल का शॉप खोलने के लिए आपके पास से काउंटर होना चाहिए
- आपके पास से एक लैपटॉप या फिर पीसी होना चाहिए
- आपके पास इनवर्टर की सुविधा होना चाहिए
- आपके दुकान में कांच की ग्लास लगे होने चाहिए ताकि आपका दुकान देखने में अच्छा और खूबसूरत लगे ताकि कस्टमर आपके दुकान की तरफ ज्यादा आकर्षित हो
मोबाइल शॉप खोलने के लिए कुछ जरूरी सामान है जिसे आप को रखना बेहद जरूरी है बिना इसके आप कोई भी काम नहीं कर पाएंगे
मोबाइल का शॉप खोलने के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ता है ?
मोबाइल का शॉप खोलने के लिए इसमें कोई खर्च की लिमिट नहीं है जितना आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं कर सकते हैं लेकिन अगर आप छोटे-मोटे बिजनेस करना चाहते हैं तो यहां पर आप 50000 से लेकर ₹100000 कम से कम आपको इन्वेस्टमेंट करना ही पड़ेगा
और आप इससे अच्छा मोबाइल का शॉप खोलना चाहते हैं तो आपको इसमें 10 से 20 लाख रुपए आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा जो कि आपके पास महंगे महंगे फोन होंगे और कस्टमर को जितना सर्विस चाहिए उतना सर्विस उनको मिलता रहेगा ज्यादा पैसा लगाने का यही फायदा होता है
देखिए एक कहावत कहा गया है जितना पैसा लगाओगे आपको उतना ही पैसा मिलेगा तो उसी तरह से मोबाइल का दुकान है आप जितना पैसा लगाओगे इसमें उतना ही पैसा आप कम आओगे
अपने मोबाइल की दुकान में किस कंपनी का फोन रखना चाहिए ?
यह एक बहुत ही अच्छा सवाल है कि अपने दुकान के अंदर कौन-कौन सा फोन रखना चाहिए देखिए जो मार्केट में फोन सबसे ज्यादा मांगो और सबसे ज्यादा बिक रहा हो उसी फोन को हम रखते हैं ताकि हमारा ज्यादा से ज्यादा सेल हो और ज्यादा से ज्यादा हमारी कमाई हो तो हम जान लेते हैं कौन-कौन से फोन सबसे लेटेस्ट हैं और सबसे ज्यादा इस टाइम बिक रहा है और कस्टमर भी सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो कुछ फोन है जिसका मैं नाम आपको बता दे रहा हूं जैसे Redmi.oppo,vivo,Realmi,poco,samsung,iphone, तो यह कुछ लेटेस्ट फोन जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करते हैं
और मार्केट में इसकी मांग बहुत ही ज्यादा है और बहुत ही धूमधाम से यह सारे फोन बिक रहे हैं लेकिन अगर यही पर सस्ता फोन की बात करें अगर आप सस्ता फोन रखना चाहते हैं तो बहुत सी सारी कंपनियां हैं जो कि सस्ते में अपना फोन पर वाइट कर रही हैं और वहां पर अच्छे-अच्छे बहुत सारे फीचर्स उसके अंदर दिए गए हैं जैसे मैं कुछ फोन का नाम बता देता हूं आप चाहो तो उसको भी रख सकते हो तो जैसे हो गया माइक्रोमैक्स लावा आईटेल और भी बहुत सारे फोन है
जो कम दामों में आपको मिल जाते हैं तो इसकी भी मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है जिनके पास पैसा नहीं होता है और वह चाहते हैं कि मैं बहुत अच्छा सा फोन लु और उसका जो फीचर से वह भी अच्छा रहे और RAM भी अच्छा रहे उसमें जो इंटरनल मेमोरी वह भी अच्छा रहे तो इसलिए आप इस फोन को जरूर रखें यह भी फोन काफी धूमधाम से बिक रहा है मार्केट में तो चलिए जानते हैं अब आगे हम कि मोबाइल का दुकान खोलने के लिए हमें क्या लाइसेंस की जरूरत पड़ती है
उसके लिए हम जानते हैं, देखिए मोबाइल का दुकान खोलने के लिए आप अगर छोटा-मोटा बजट लगा रहे हैं अपनी शॉप के अंदर तो आपको वहां पर लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी आप बिना लाइसेंस के ही अपनी दुकान को चला सकते हैं अगर आपके पास ज्यादा महंगा बिजनेस अगर करते हैं तो आपको लाइसेंस लेना जरूरी है और उसके साथ-साथ आप को जीएसटी भी लेना पड़ेगा बिना इसके आप मोबाइल का दुकान नहीं चला सकते हैं,
मोबाइल शॉप के लिए सामान कहां से खरीदें?
देखिए जब एक मोबाइल का दुकान कोई खोलता है तो सबसे पहले उसको यह जानकारी होनी चाहिए कि हम सामान कहां से खरीदें हम कहीं महंगा में सामान ना खरीदें क्योंकि जब आप नए रहते हो तो अगर मार्केट में आप सामान खरीदने जाते हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा लूट लिया जाता है लेकिन मैं आपको बता दूं आज मैं आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने वाला हूं ना जहां से आप कम सस्ता में मोबाइल का सामान खरीद सकते हो और यहां से आप पढ़ कर जाओ आर्टिकल को क्योंकि मैं अब बताने वाला हूं मेन ट्रिक्स सारे आर्टिकल में यह ट्रिक्स नहीं मिलता क्योंकि मैं खुद मोबाइल रिपेयरिंग का टेक्नीशियन हूं मुझे 5 साल का एक्सपीरियंस है कि कैसे कैसे क्या होता है
देखिए जहां पर आप रहते हैं वहां पर कहीं ना कहीं मोबाइल का होलसेल का मार्केट तो होगा ही ठीक है पहले आप जाओ मार्केट में वहां से जितना भी आपको जो जो सामान चाहिए वहां पर मार्केट में पहले आप पता कर लो कौन सा सामान कितने में कौन दे रहा है जब वहां पर अब जाओगे तो दुकान पूछेगा नहीं हो भाई तो बोल देना हां मैं नया हूं मैंने एक अपना खुद का पर्सनल मोबाइल का दुकान खोला है और मुझे कुछ सामान चाहिए होलसेल रेट में तो वहां पर दुकानदार पूछेगा आपको क्या-क्या चाहिए तो आपको एक लिस्ट बनाकर लेकर जाना है
जब आप लिस्ट बनाकर लेकर जाएंगे तो वहां पर आपको सारी चीजें याद रहेंगे लेकिन सबसे पहले आपको मार्केट को सही तरीके से रिसर्च करने के बाद यह तरीका अपनाना है अब हम आपको बताएंगे कि कौन सा सामान कितने में बेचना है और कितने में खरीदना है और कितना प्रॉफिट लेना है जैसे अगर हम कोई चारजर भेजते हैं तो हमारी खरीदारी है ₹150 लेकिन अगर हम कस्टमर को सेल करते हैं
तो उस चार्जर का दाम लेंगे हम ₹250 तो इस तरीके से आपको बिजनेस करना है, जब आप इस काम को करेंगे एक दो महीना तो धीरे-धीरे आपके पास पूरा फुल एक्सपीरियंस हो जाएगा लेकिन अब हम जान लेते हैं कि मोबाइल रिपेयरिंग कैसे किया जाता है और कितना बजट में लगता है और इसमें कमाई कितनी होती है यह हम जानेंगे |
मोबाइल रिपेरिंग कैसे करे ?
मोबाइल रिपेयरिंग करने के लिए आपके पास कुछ टोल से होना चाहिए जिसे हम मोबाइल रिपेयरिंग करने में आसानी हो तो जान लेते हैं कि क्या-क्या हमें टूल्स की जरूरत पड़ी है क्योंकि हम जब मोबाइल का दुकान खोलते हैं तो उसमें मोबाइल रिपेयरिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है इससे हमारे कस्टमर बने हुए रहते हैं अगर हम मोबाइल रिपेयरिंग नहीं करेंगे तो वहां से कस्टमर आपकी दुकान से चले जाएंगे और दूसरा दुकान वहां पर पकड़ लेंगे तुझसे हमारी कमाई ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगी तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं
कि कौन कौन सा सामान हमें खरीदना पड़ेगा तो मोबाइल रिपेयरिंग करने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान देना चाहिए आपको मोबाइल रिपेयरिंग आना चाहिए क्योंकि आज के टाइम में लोग काफी महंगे से महंगे फोन यूज कर रहे हैं अगर आपके पास मोबाइल रिपेयरिंग का नॉलेज नहीं है तो आप कहीं से भी सीख सकते हो मोबाइल रिपेयरिंग या फिर कोई आप टेक्नीशियन को भी रख सकते हो 10 बारा हजार पर वहां पर आपको काम कर देगा पूरा तो इस तरीके से आप मोबाइल रिपेयरिंग करवा सकते हो या फिर आप भी कर सकते हो तो खुद करने के लिए आपको सीखना मोबाइल रिपेयरिंग पड़ेगा |
A.वैसे मोबाइल रिपेरिंग में कुछ टूल्स लगते है
मोबाइल रिपेयरिंग करने के लिए बहुत सारे टूल्स होते हैं लेकिन अगर आप एक अच्छा टेक्नीशियन हो तो आपको इसमें ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा एक डेढ़ लाख रुपए आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग में कम जानकारी है तो आप 10000 में आपका काम हो जाएगा आपको सारे टूल्स मिल जाएंगे हां पर मोबाइल रिपेयरिंग के टूल्स आप को मिलेंगे |
- SMD
- सोल्डिंग आयरन
- पेस्ट
- सोल्डर
- टेच सापरेटर
- चिमटी
तो यह रहे कुछ टूल्स जिनका उपयोग करके हम मोबाइल को रिपेयरिंग कर सकते हैं किसी भी खराब फोन को आसानी से रिपेयरिंग कर सकते हैं इसमें टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है इसमें आप माइक्रोस्कोप का भी यूज कर सकते हैं अगर आपके पास बजट है अगर नहीं बजट है तो आप माइक्रोमैक्स ना लें तो ही बेहतर है क्योंकि माइक्रोस्कोप काफी महंगे आते हैं
1.मोबाइल रिपेरिंग में SMD का क्या काम होता है |
मोबाइल रिपेरिंग में SMD का क्या काम होता है:-मोबाइल रिपेरिंग में SMD का सबसे ज्यादा प्रयोग जाता है मोबाइल चार्जिंग जैक को चेंज करने के लिए SMD मशीन का प्रयोग किया जाता है मोबाइल के IC को निकालने के
लिए भी प्रयोग किया जाता है। और भी भहोत छोटे छोटे मोबाइल में काम रहता है उसको भी निकालने के लिए SMD मशीन का प्रयोग किया जाता है अब इस मशीन की प्राइस क्या है।
SMD मशीन प्राइस RS.2200 से लेकर 5500 तक रेंज में आते है |
2.मोबाइल रिपेरिंग में सोल्डिंग आयरन का प्रयोग |
मोबाइल रिपेरिंग में सोल्डिंग आयरन का प्रयोग:-मोबाइल रिपेरिंग में सोल्डिंग आयरन का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है सायदा आप सभी को पता है की सोल्डिंग आयरन का प्रयोग किसी भी टूटे हुए वायर को जोड़ने के लिए किया
जाता है इसके बिना आप काम नहीं कर पाएंगे इसको लेना आप के लिए बहोत ही ज्यादा जरूरी है। अगर इसकी प्राइस
की बात करे कीमत बहोत ही कम है लेकिन इसका काम बहोत ही ज्यादा है
सोल्डिंग आयरन प्राइस RS.55 रुपये मात्र है |
3.मोबाइल रिपेरिंग पेस्ट का प्रयोग
मोबाइल रिपेरिंग पेस्ट का प्रयोग:- मोबाइल रिपेरिंग पेस्ट का प्रयोग मोबाइल IC निकालने और सोल्डिंग करने उपयोग किया जाता है बिन पेस्ट के मोबाइल रिपेरिंग करना संभव नहीं है अगर आप मोबाइल रिपेरिंग बिना पेस्ट के
कर भी देते तो आप अपने कस्टमर को खुस नहीं कर पाएंगे कुछ न कुछ कमिया आप के कस्टमर के फ़ोन में आ ही जाएंगे तो आप को ध्यान रहे की आप को पेस्ट जरूर लेना चाहिए अब इसकी कीमत की बात करे और कौन सा पेस्ट
आप को लेना चाहिए आप को मार्किट में बहोत सारे पेस्ट मिल जाएंगे आप को फ्लक्स पेस्ट को लेना चाहिए कीमत है 249 रुपये मात्र है।
4.सोल्डर का प्रयोग मोबाइल रिपेरिंग में
सोल्डर का प्रयोग मोबाइल रिपेरिंग में:-सोल्डर का प्रयोग मोबाइल रिपेरिंग में मोबाइल का चार्जिंग जैक सोल्डिंग करना कही पे जम्पर लगाना डिस्प्ले सोल्ड करना सोल्डर को एक और नाम से जाना जाता है जिसका नाम है रांगा
आप ने रांगा का नाम तो सुना ही होगा लेकिन आप को सोल्डर को खरीदना बहोत ज्यादा जरुरी है अगर हम इसके प्राइस की बात करे तो 55 रुपये मात्र इसका प्राइस है |
5.टेच सापरेटर का प्रयोग
टेच सापरेटर का प्रयोग:-टेच सापरेटर का प्रयोग मोबाइल का टूटा हुआ टच ग्लास को चेंज करने लिए प्रयोग किया जाता है अगर आप इसको लेना चाहते आप इसके बिना भी आप अपना कर सकते हो लेकिन अगर आप इसको खरीदते हो तो आप का और भी आसान हो जायेगा मोबाइल रिपेरिंग करने में |
6.मोबाइल रिपेरिंग में चिमटी का प्रयोग
मोबाइल रिपेरिंग में चिमटी का प्रयोग:-मोबाइल रिपेरिंग में चिमटी (ट्विजर) का प्रयोग का प्रयोग IC को पड़कर चिमटी की मदत से निकाला जाता है मोबाइल के चार्जिंग जैक को निकालने के लिए प्रयोग किया जाता और भी छोटे,छोटे काम है जहा पे चिमटी का प्रयोग किया जाता है।
निस्कर्स
आप जब भी कोई शॉप खोले तो को पहले उसके बारेमे सही से जान लेना चाहिए तभी आप को कोई कदम उठाना चाहिए नहीं तो आप घाटे में जा सकते है अगल बगल पडोसी से सही से जानकारी इकठटी कर लेनी चाहिए तभी आप को कोई भी शॉप को खोलना चाहिए तो दोस्तों आसा करता हूँ आप को हमारी पोस्ट पसंद आई होगी अगर आप का कोई सवाल है जरूर पूछे।
FAQ
2023 में मोबाइल शॉप खोलने की क्या प्रक्रिया होती है?
2023 में मोबाइल शॉप खोलने के लिए पहले आपको एक प्लान तैयार करनी होता है। उसके बाद आप को एक लोकेसन जहा पे ज्यादा लोगो की जनसँख्या हो ,
मोबाइल शॉप खोलने के लिए कितनी पैसो की आवश्यकता होती है?
मोबाइल का शॉप खोलने के लिए आप को कम से कम 1 से 1.50 लाख रुपये का खर्च आता है लेकिन अगर आप छोटा बिजनेस करना चाहते हैं तो आप 50 से ₹100000 तक खर्च कर सकते हैं
नए मोबाइल शॉप में कौन-कौन सी सामग्री की आवश्यकता होती है
नए मोबाइल शॉप के लिए आपको मोबाइल फोन्स, टैबलेट्स, डिस्प्ले, जैसे कि फोन कवर्स, स्क्रीन गार्ड्स, आदि की आवश्यकता होती है।
मोबाइल शॉप के लिए सही लोकेशन कैसे चुनें?
सबसे पहले आपको एक एरिया ढूंढना है जहां पर कम कंपटीशन हो वहीं पर आप अपना मोबाइल का दुकान को शिफ्ट करना है