20+ Best कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम,इस महंगाई के दौड़ में एक इनकम से घर चलाना बहुत मुश्किल है. इसलिए अब महिलाए भी काम करना चाहती है. लेकिन समस्या यह है कि हमारे भारत में ज्यादातर महिलाएं कम पढ़ी लिखी हुई है. जिस वजह से उनको लगता है की वो कोई काम नहीं कर सकती हैं. हालाकि ऐसा बिलकुल नही है की घर बैठे महिलाओं के लिए काम नही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योकि बहुत से ऐसे महिला बिजनेस आइडिया है जिसे कम पढ़ी लिखी महिलाए भी कर सकती है. इसलिए आज हम आपको कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम बताने वाले है. जिसे करके महीने का 10,000 रू से 2,00,000 रू तक पैसे कमा सकते हैं. सबसे मजे की बात तो ये है की इन सभी काम को सुरु करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का डिग्री भी नही लगेगा. 

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम

दोस्तों भारत का साक्षरता दर 75% से भी ज्यादा है. लेकिन क्या आपको पता है की आज भी भारत के कई ऐसे गांव और सहर है जहा महिलाओं अनपढ़ या कम पढ़ी लिखी हुए है. जिसके पीछे लोगो का पुराना मानसिकता है की लड़कियां शादी के बाद पराए घर चली जाती है. इसलिए उनके शिक्षा पर व्यर्थ खर्च क्यों किया जाए, जिसका खामियाजा उस लड़की को पूरी जिंदगी भुगतना परता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योकि इस महंगाई के ज़माने में सिर्फ पति के कमाई से घर नही चलता और पत्नी पढ़ी लिखो होती नही है की वो भी कोई काम कर सके. ऐसे में ज्यादातर महिलाएं पैसा के अभाव में चोका बर्तन जैसे काम को करने के लिए मजबूर हो जाती है. 

इसलिए आज हम कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम लेके आए है. जिसे करके माता और बहने अपने पैसे की तंगी को दूर कर सकती है और अपने सरे सपने को पूरा कर सकते है तो चलिए सुरु करते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेहंदी लगाने का काम

महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस में सबसे अच्छा बिजनेस मेहंदी लगाने का है, क्योकिं लगभग सभी लडकियों और महिलाओं को मेहंदी लगाना पसंद होता है. इसलिए मेहंदी के काम का डिमांड भी साल के 365 दिन रहता है. ऐसे में अगर आपको मेहंदी लगाना आता है तो आप महीने का आराम से 10,000 रू कमा सकते है.

लेकिन शादी या पर्व के महीने में आप इस बिजनेस से 50,000 रू तक आराम से कमा सकते है. इस काम को सुरु करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के डिग्री का जरूरत नही है. मतलब कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम के लिस्ट में सामिल हो सकता है. इस बिजनेस में बस आपको अलग अलग तरह का डिजाइन बनाना आना चाहिए. 

अगर आपको मेहंदी का अलग अलग डिजाइन नही आता है, तो भी बारे आराम से youtube की सहायता से सिख सकते है. क्योकि youtube पर बहुत सारा ऐसा youtube चैनल है जहा बेहतर से बेहतरीन डिजाइन बनाने सिखाया जाता है. हालाकि हम एक बेहतरीन मेहदी चैनल के video का लिंक दे रहे है.

ब्यूटी पार्लर खोल कर

लड़कियां सुंदर और प्यारी जन्म से ही होती है जिसमे ब्यूटी पार्लर चार चाँद लगा देता है. दोस्तों क्या आपको पता है की इंडिया में ब्यूटी और पर्सनल केयर का मार्केट साइज़ 21.65 बिलियन डॉलर का है. ऐसे में अगर आपको भी ब्यूटी पार्लर का काम आता है तो आप भी इस मार्केट का हिस्सा बन सकते है. सबसे मजे की बात तो ये है की ब्यूटी पार्लर का काम आप अपने घर से भी सुरु कर सकते है.

ब्यूटी पार्लर का डिमांड शादी और पर्व जैसे समय बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, इसका डिमांड न केवल सहर में बल्कि गांव में भी बहुत ज्यादा होता है. इसलिए अगर आप गांव से है तो आप गांव में भी पार्लर खोल सकते है और महीने का आराम से 10,000 रू से 2 लाख रू तक कमा सकते है. ब्यूटी पार्लर के अंतर्गत कई तरह का काम किया जाता है जैसे 

  • फेस मसाज
  • बालो की सफाई 
  • बालो की कटाई और सेटिंग 
  • अनचाहे बालो को हटाना
  • बालो का सजाना 
  • चेहरे पर मेकअप
  • दुपट्टा और साड़ी को पहनाना
  • नाखुनो की सफाई 
  • आवश्यक्ता अनुसार काम 

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यापार 

इस महंगाई के ज़माने में सोना चांदी का गहना खरीदना हर किसी के बस में नही है, लेकिन सुंदर गहना पहनना हर लड़की और महिलाओं की चाहत है. ऐसे में आर्टिफिशियल ज्वेलरी ही एक मात्र बिच का रास्ता है जिससे सस्ता और सुंदर गहना पहनने का मोका हर लरकियो को मिलता है.

सबसे मजे की बात तो ये है की  आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिजनेस में 2 गुना से ज्यादा का मुनाफा होता है और इस बिजनेस को आप अपने घर से भी सुरु कर सकते है. इसलिए अगर आप कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम खोज रहे है तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस सुरु कर सकते है. 

इस बिजनेस को आप 2 हजार से 10 हजार के निवेश के साथ अपने घर से भी सुरु कर सकते है और महीने का 10 हजार से 2 लाख तक कमाई कर सकते है. अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बारे में डिटेल से जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर click करे देख सकते है. क्योकि निचे दिए गए आर्टिकल में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस सुरु करने से लेके उससे पैसा कमाने तक के बारे में सबकुछ डिटेल में लिखा गया है.  

Click Here -: घर में कौन सा बिजनेस करें – Best 50+ बिजनेस आईडिया

हैंडमेड वस्तुओं का व्यापार

अगर आपको किसी भी तरह का कोई creativity समान बनाना आता है तो उसे भी अपने बिजनेस का जरिया बना सकते है. क्योकि आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जिसे हाथो से बना समान से घर सजाना अच्छा लगता है. इन हैंडमेड वस्तुओं का ईस्तेमाल न केवल घर सजाने में किया जाता है बल्कि लोग अपने दैनिक जीवन में भी करते है. इसलिए हाथ से बने समान का डिमांड बाजार में बढ़ता जा रहा है.

हालाकि जरुरी नही है की आप न्या समान ही बनाए बल्कि आप पुराने समान में भी अपनी creatyvity डाल कर उसे बेच सकते है. वैसे भी हमारे प्यारे भारत में अलग अलग सभ्यता के लोग रहते है और हर सभ्यता में अलग अलग creativity होता है इसलिए आप चाहे तो उस creativity को अपने बिजनेस का जरिया बना सकते है.

पहले जिस तरह से लोग हैंडमेड वस्तुओं का ईस्तेमाल करते थे वो जमाना फिर से अब लॉट आया है. हैंडमेड वस्तुओं में आप अलग अलग तरह के समान को बना सकते ही जैसे की मिट्टी का मटका, मिट्टी का बर्तन, खिलौना etc. इस बिजनेस को भी कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम के रूप में किया जा सकता है.

फूलों का बिज़नेस

भारत में साल के 365 दिन कोई न कोई अवसर या त्यौहार होता ही रहता है और हर त्यौहार में फूल का direct या indirect ईस्तेमाल जरुर होता है. इसलिए अगर आपके पास प्रयाप्त मात्र में फूल है तो आप इसे अपने बिजनेस का जरिया बना सकते है. फूल का बिजनेस कई तरह से किया जा सकता है जैसे डायरेक्ट फूल, माला, गुलदस्ता etc.

मतलब फूल के बिजनेस में आप कई तरीके से पैसा कमा सकते है और इस बिजनेस को करके बरे आराम से महीने का 10 हजार से 50 हजार तक कमा सकते है. फूल माला का बिजनेस ज्यादातर मंदिर के पास किया जाता है जिसे अक्सर महिलाएं ही करती है इसलिए कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम के रूप में इस बिजनेस को भी किया जा सकता है.

कुकिंग क्लासेज देकर

लडकियों को बचपन से ही खाना बनाना सिखाया जाता है खास कर जो माता पिता अपने बेटियों को नही पढ़ते है वो अपने बेटियों को खाना बनाना जरुर सिखाते है. ताकि शादी के बाद वो अपना घर परिवार को सम्हाले, लेकिन जब पति के कमाई से पूरा घर नही चलता है तो वो भी काम करना चाहती है. ऐसे में आप अपने खाना बनाने के skill को ही बिजनेस का जरिया बना सकते है. क्योकि ऐसी भी लड़कियां है जिसे खाना बनाना नही आता है और वो सीखना चाहती है.

कुकिंग क्लास को आप घर बैठे ऑनलाइन काम के रूप में भी सुरु कर सकते है. मतलब आप youtube के जरिए अप लोगो को खाना बनाना सिखा सकते है. Youtube पर video बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है, इसलिए आप इसे पार्ट टाइम बिजनेस के रम में भी सुरु कर सकते है. 

हालाकि कुकिंग क्लास आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सुरु कर सकते है और इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के डिग्री का जरूरत नही है. मतलब कम पढ़ी लिखी महिलाएं भी इसे अपने घर से सुरु कर सकती है.   

क्लाउड किचन का बिजनेस

अगर आप स्वादिस्ट खाना बनाना जानते है तो आप क्लाउड किचन का बिजनेस सुरु कर सकते है. भारत में पिछले कुछ साल में क्लाउड किचन का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ये एक ऐसा होटल है जिसे घर से भी किया जा सकता है, क्योकि इसमें किचन तो होता है लेकिन बैठ कर खाना खाने का व्यवस्था नही होता है. यहाँ से आप ऑनलाइन या मोबाइल नंबर पर कॉल करके होम डिलेवरी खाना मंगा सकते है. या फिर zomato जैसे ऑनलाइन फ़ूड डिलेवरी वेबसाइट से जुर करके भी अपने बिजनेस को सुरु कर सकते है.

अचार बनाने का व्यापार

अचार खाना सभी को पसंद है लेकिन स्वादिष्ट अचार बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसलिए ज्यादातर लोग अचार को खरीद करके ही खाते हैं लेकिन उसमें वह स्वाद नहीं होता जो घर के अचार में होता है. मतलब हमारी दादी नानी जो अचार बनाया करती थी वो स्वाद बाजार के मशीन से बनने वाले अचार में नहीं होता है. इसलिए हर किसी को घर का बना हुआ अचार पसंद आता है.

ऐसे में अगर आपको भी अचार बनाना आता है तो इसे आप अपने बिजनेस का जरिया बना सकते हैं. यकीन मानिए आचार के बिजनेस में आप बहुत ज्यादा पैसा कमाएंगे. सबसे मजे की बात तो यह है कि इस बिजनेस को करने के लिए किसी भी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं है मतलब कम पढ़ी लिखी महिलाएं भी घर बैठे इस बिजनेस को कर सकती हैं.

पापड़ बनाने का व्यापार

 कम पढ़ी लिखी महिलाओं की सबसे खास बात यह है कि उनको अलग अलग तरह का खाना बनाना आता है. ऐसे में अगर आपको पापड़ बनाना आता है तो आप इसे अपने बिजनेस का जरिया बना सकते हैं. घर में बनाए गए पापड़ का भी बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड रहता है. पापड़ बनाने के बिजनेस को 2000 से ₹10000 के बीच में शुरू कर सकते हैं. और महीने का 10000 से ₹200000 तक आराम से कमा सकते हैं. इस बिजनेस से ज्यादा कमाई करने के लिए अपने पापड़  को एक ब्रांड के रूप में रिप्रेजेंट करना होगा.

 इसके लिए आप अपने पापड़ का एक अट्रैक्टिव नाम रख लें और उसे ऑनलाइन ऑफलाइन सभी जगहों पर बेचे. धीरे-धीरे बाजार में आपके पापड़ का डिमांड बढ़ने लगेगा और एक समय ऐसा भी आएगा जवाब महीने के करोड़ों रुपए कमाने लगेंगे.

मसालों का बिज़नेस

 स्वादिष्ट खाना सबको पसंद है और स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए बेहतर मसाले की जरूरत होता है. इसलिए मसाले की डिमांड हर घर में है ऐसे में अगर आप मसाले के बिजनेस को शुरू करते हैं तो निसंदेह आप मुनाफा कमाएंगे. हालांकि मसाला के बिजनेस में एमडीएच, राकेश, एवरेस्ट जैसा कंपनी अपना वर्चस्व बना के रखा हुआ है. लेकिन मसाले का डिमांड ही इतना ज्यादा है कि अगर आप कम दाम में बेहतर क्वालिटी का मसाला देते हैं तो आपका बिजनेस चलेगा ही चलेगा. 

 शुरुआत में एक तो वैरायटी जैसे सब्जी मसाला, गरम मसाला से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और फिर धीरे-धीरे अपनी वैरायटी को बढ़ाए. अगर बोनस टिप्स की बात करें तो शुरुआत में आप अपने क्षेत्र के मार्केट को कैप्चर करें और फिर धीरे-धीरे पूरे शहर मैं अपने बिजनेस को फैलाएं. 

किराना स्टोर

 घर में इस्तेमाल होने वाला सभी छोटा मोटा सामान किराना दुकान में मिलता है इसलिए ज्यादातर किराना दुकान मोहल्ला या कॉलोनी में ही खुलता है. क्योंकि इस दुकान में घर में इस्तेमाल होने वाला छोटा मोटा सामान मिलता है इसलिए आप किराना दुकान को घर से भी चला सकते हैं. इस बिजनेस को ₹5000 से ₹10000 के बिच मे शुरू कर सकते हैं और फिर जैसे-जैसे जरूरत होगा अपने नजदीकी होलसेल दुकान से सामान को खरीद करके बेच सकते हैं. यह बिजनेस कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम के रूप मे बेहतर विकल्प साबित होगा.

बेकरी बिजनेस

घर बैठे काम के रूप में आप बेकरी का बिजनेस भी सुरु कर सकते है. क्योंकि साल के 365 दिन किसी ना किसी का बर्थडे या कोई सेलिब्रेशन होता ही रहता है. और आजकल हर एक सेलिब्रेशन में केक काटा जाता है. इसलिए मार्केट में बेकरी बिजनेस का भी बहुत ज्यादा डिमांड है.

मतलब अगर आपको टेस्टी केक बनाना आता है तो वो आपके बिजनेस का जरिया बन सकता है. महिलाएं इसे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के रूप में सुरु कर सकती है. अगर आपको कुकर में इंटरेस्ट है लेकिन केक बनाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब से सिख कर इस बिजनेस को सुरु कर सकते है.

 बिक्री के बिजनेस में आप एक्स्ट्रा इनकम भी कर सकते हैं क्योंकि लोग केक के अलावा बैलून, कैंडल, टोपी जैसे चीज भी खरीदते हैं. इसलिए आप इन सभी सामानों को भी टक्कर के एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं.

चाय के स्टॉल लगाकर

 भारत में पानी के बाद सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तरल पदार्थ चाय ही हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि चाय का बिजनेस कितना चल सकता है. यहां तक कि पिछले कुछ सालों में चाय के बिजनेस से लोग करोड़पति भी बने हैं जैसे कि एमबीए चायवाला, चाय सुट्टा बार, ग्रेजुएट चायवाली etc. इन सभी ने अपने बिजनेस की शुरुआत 5-10 हजार रूपए से सुरु किए थे. लेकिन आज करोड़ों के मालिक हैं. इसलिए महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में चाय का बिजनेस सुरु कर सकते है.

इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं लेकिन मेरा सलाह ये रहेगा की इस बिजनेस को आप ऐसे जगह पर खोले जहां लोगों का भीड़ जमा होता हो. चाय के बिजनेस को शुरू करके आप महीने का आराम से ₹10000 से ₹200000 तक कमा सकते हैं.

अंडे और आमलेट बेचने का काम

 मां के हाथ का अंडा आमलेट खाना हम सभी को पसंद है. लेकिन खुद से उनके जैसा स्वादिष्ट आमलेट बना पाना बहुत मुश्किल है. वैसे भी एक कहावत है संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे लेकिन घर पर अंडा और आमलेट बनाना मुश्किल होता है. इसलिए ज्यादातर लोग अंडा और आमलेट बाहर ही खाते हैं. इसलिए अगर आप बिजनेस करने के लिए सोच रहे है तो अंडा और आमलेट को अपने बिजनेस का जरिया बना सकते हैं.

क्योकि ये महिलाओं के लिए घर बैठे काम के जैसा है. अगर आप चाहे तो इसे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के रूप में भी सुरु कर सकते है क्योकि इस तरह का बिजनेस ज्यादातर शाम में ही चलता है. जब लोग टहलने के लिए निकलते है या ऑफिस से लौट रहे होते है तो अंडा या आमलेट खाते हुए जाते है.

Other Business Ideas

  • सब्जी उत्पादन का काम
  • डांस की क्लास देकर
  • सिलाई सेंटर खोल कर
  • साड़ी का बिजनेस
  • रेडीमेड कपड़ों का व्यापार
  • टिफिन बनाने का व्यापार
  • बेबीसिटर/नैनी का काम
  • कुकिंग क्लासेज देकर
  • पैकिंग का काम
  • अगरबत्ती बनाने का व्यापार
  • साबुन बनाने का बिजनेस

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम के बारे में बताया गया है. इसमें सभी तरह का काम सामिल किया गया है जिसे कम पढ़ी लिखी महिलाएं कर सकती है. अगर उपर बताए गए बिजनेस आईडिया में किसी भी प्रकार का डाउट हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी हर संभव मदद करेंगे.

2 thoughts on “20+ Best कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम”

Leave a Comment