30 ऐसे साइड काम जो आप नौकरी के साथ भी कर सकते है,इस आर्टिकल में आप ऐसे 30 कामों के बारे में जानेगे जिन्हे आप अपनी जॉब के साथ भी कर सकते है और कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है इसलिए किसी भी काम को करने से पहले आपको अपने आपको तैयार करना होगा
नौकरी के साथ करने लायक 30 व्यापार की सूची बता रहा हूँ
- LIC जैसे बीमा कंपनी में बीमा एजेंट बन सकते हैं।
- म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं।
- टैक्स फाइलिंग सीख कर लोगों के लिए टैक्स फाइलिंग सस्ते में कर सकते हैं।
- अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी इ कॉमर्स कंपनियों के साथ विक्रेता बन सकते हैं, और जो चीज़ आपको अपने शहर में सस्ते में मिले, उसे 20–30% मार्जिन रखकर ऑनलाइन बेच सकते हैं।
- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन सकते हैं । इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पे अपने पसंद के विषय पर एक पेज बना कर उसमे पोस्ट करते हुए फॉलोवर्स बढ़ाइए, और कुछ समय बाद रोज़ पैसे कमाने का जरिया मिल जायेगा।
- एक गाडी खरीद लीजिये। ऑफिस जाने से पहले और ऑफिस से छुट्टी होने के बाद 3–4 घंटे अगर गाड़ी को ओला या उबेर से जुड़कर चलाते हैं तो गाड़ी की EMI निकलने के बाद आपके जेब में 10–15 हज़ार रुपये और बच जायेंगे।
- अगर गाड़ी चलानी नहीं आती तो बहुत सी कंपनियां हैं जिन्हे गाड़ियों की जरूरत होती है, जैसे रेलवे, रियल एस्टेट कंपनी, हॉस्पिटल, सरकारी दफ्तर इत्यादि, गाड़ी खरीदकर वहाँ लगा सकते हैं और महीने महीने भाड़ा कमा सकते हैं।
- स्टैंडअप कॉमेडियन बन सकते हैं। बैंगलोर और मुंबई जैसे शहर में कई लोग हैं जो नौकरी के साथ साथ अलग अलग क्लब में स्टैंडअप कॉमेडी करके पैसे कमाते हैं और वैकल्पिक करियर बनाते हैं।
- बच्चों को टूशन पढ़ा सकते हैं, घर पर नहीं तो किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट के साथ जुड़कर वीकेंड में पढ़ा सकते हैं।
- लैपटॉप और मोबाइल की रिपेयरिंग सीख कर इस से जुड़ा व्यापार कर सकते हैं।
- रियल एस्टेट एजेंट बन सकते हैं।
- फ़ूड फेयर में वीकेंड में मोमो या चाट का स्टाल लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
- घर या फ्लैट खरीदकर उसको हॉस्टल या पीजी जैसा कुछ बना सकते हैं।
- किसी और का घर भाड़े पर लेकर उसको हॉस्टल या गेस्ट हाउस बना सकते हैं।
- गिटार या तबला सीख कर, एक साल अभ्यास करने के बाद जब आप खुद मास्टर बन जाएँ, तब गिटार और तबला सिखाने की ट्रेनिंग देकर पैसे कमा सकते हैं।
- फिजियोथेरेपी सीखकर घर से ही शाम को क्लिनिक जैसा चला सकते हैं।
- घर में ही एक लांड्री खोल सकते हैं, इसके लिए चाहिए 1–2 सेकंड हैंड वाशिंग मशीन और ड्रायर। हॉस्टल और फ्लैट्स में जहां विद्यार्थी और बैचलर्स रहते हैं, उनके कपड़े लांड्री करके पैसे कमा सकते हैं।
- जोमाटो और उबेर इट्स जैसे प्लेटफार्म पर छोटे मोठे ढाबे लिस्ट नहीं होते। आप किसी ढाबे से साझेदारी कर लीजिये जो आपको सस्ते में वेज थाली, चिकन थाली, बिरयानी इत्यादि दे सके। आप बस अपना एक ब्रांड बनाइये और उसका मेनू बनाकर जोमाटो पर लिस्ट कर दीजिये। जैसे जैसे डिनर के आर्डर आएंगे, आप ढाबे से खाना पैक करके अपने ब्रांड के पैकिंग में लोगों तक पहुंचा दीजिये। इसके लिए ना आपको कुक चाहिए और ना ही कोई स्टाफ। ऑफिस से आने के बाद भी यह काम किया जा सकता है।
- एंड्राइड एप्प बनाना सीख लीजिये। वेब डिजाइनिंग का ज़माना गया, अब लोग एंड्राइड एप्प बनवा रहे हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग का सिर्फ 3 महीने का कोर्स होता है, यह कोर्स करके आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोई व्यापार कर सकते हैं।
- टेम्पो या मिनी ट्रक खरीदकर इसे किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी को भाड़े पे सकते हैं।
- ऑनलाइन पोकर और रमी खेल सकते हैं।
- शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- अपने मनपसंद विषय पर वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
- रद्दी का व्यापार कर सकते हैं। शाम को लोग आपके घर पर आकर रद्दी दे सकते हैं जिसके बदले आप उन्हें रद्दी वालों से ज्यादा पैसे दे सकते हैं। फिर रद्दी को आप आगे स्क्रैप डीलिंग कंपनियों को बेच सकते हैं।
- लोगों को सुबह सुबह योग सीखा सकते हैं, आजकल इसकी बहुत ज्यादा demand है। बस ऑफिस जाने से पहले दिन में २ घंटे लोगों को योग सिखाना है।
- एमवे जैसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ सकते हैं।
- नगर पालिका और पास के पुलिस थाने से इजाज़त लेकर आप घर से ही एक ऐसा एक छोटा सा खाने पीने का व्यापार कर सकते हैं। रात में जब साड़ी दुकानें बंद हो जाती है, तब आपके आउटलेट से लोग केक, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट, चिप्स इत्यादि लेने आएंगे। पूरी रात खोलने की जरूरत नहीं है। 11 बजे से 2 या 3 बजे तक काफी है।
- ऑफिस ख़तम होने के बाद आप किसी कॉल सेंटर के बाहर चाय और कॉफ़ी की छोटी सी मशीन लगाकर नाईट शिफ्ट में काम कर रहे लोगों को चाय कॉफ़ी पीला कर भी पैसे कमा सकते हैं।
- एडिटिंग (वीडियो एडिटिंग, साउंड इंजीनियरिंग, लोगो डिजाइनिंग, फोटोशॉप इत्यादी) का कोर्स करके आप नौकरी के साथ साथ इस से जुड़ा व्यापार कर सकते हैं।
जो भी काम करना है, रोग मुक्त होकर करना है। अरे वही सबसे बड़ा वाला रोग, ‘क्या कहेंगे लोग’। इस रोग को बाजू में रखकर काम करना है। क्या पता कोई काम इतना बड़ा बन जाए की नौकरी ही करने की जरूरत ना पड़े।