40 Best – गाँव मे मशीनरी बिजनेस सुरु करने के फायदे – कमाई 5 लाख

गाँव मे मशीनरी बिजनेस सुरु करने के फायदे,दोस्तों अगर आप भी गाँव मे रहते है और किस ऐसे बिजनेस की तलास में है. जो मषीन से चलता हो या उस बिजनेस में मषीन का ईस्तेमाल होता हो. तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है, क्योकि इस आर्टिकल में आप जानेंगे की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करे या कितने तरह का गाँव मे मशीनरी बिजनेस कर सकते है.

दोस्तों समान्यतः लोगो का ऐसा अवधारणा होता है की गाँव मे बिजनेस नही चलेगा और खाश कर मशीनरी बिजनेस तो बिलकुल नही चलेगा. क्योकिं गाँव मे लोगो का purchage power कम होता है जिस वजह से वो ज्यादा समान नही खरीदते है. लेकिन ये अवधारणा पुरे तरह से सही नही है क्योकि अगर आप अच्छे से reserch करके बिजनेस करे तो बहुत से ऐसे मशीनरी बिजनेस है, जिसे करके आप महीने का आराम से 10 हजार से 2 लाख तक कमा सकते है.

गाँव मे मशीनरी बिजनेस सुरु करने के फायदे
गाँव मे मशीनरी बिजनेस सुरु करने के फायदे

गाँव मे मशीनरी बिजनेस सुरु करने के फायदे 

दोस्तों गाँव मशीनरी बिजनेस के बारे में बताने से पहले हम आपको ये बताना चाहते है, की आखिर गाँव में ही मशीनरी बिजनेस को क्यों सुरु करना चाहिए. मेरे अनुसार से मुख 5 कारन है जिसके वजह से आपको मषीन का बिजनेस गाँव में सुरु करना चाहिए जैसे की 

  1. बिजली बिल कम लगना 
  2. कम कीमत पर मजदुर मिलना 
  3. कम किराए से बिजनेस सुरु हो जाता है 
  4. Row matterial आसानी से मिलना 
  5. अगर आपका घर गाँव मे है तो दुसरो को भी रोजगार दे सकेंगे

गाँव मे मशीनरी बिजनेस 

दोस्तों इस आर्टिकल में आप एक या दो नही बल्कि 40 गाँव मे मशीनरी बिजनेस के बारे में जानेंगे. इस लिस्ट में जितने भी बिजनेस आईडिया है जिसका डिमांड बहुत ज्यादा है और आने वाले दिनों में इसका डिमांड बढ़ने ही वाला है. जिसमे से कुछ बिजनेस को सुरु करने में 1 लाख से ज्यादा का निवेश करना परेगा तो वही कुछ बिजनेस ऐसे भी है जिसमे आपको एक रूपए भी खर्च नही करना परेगा. इस लिस्ट में से आप अपने सुविधा के अनुसार कोई भी बिजनेस सुरु कर सकते है. तो चलिए एक एक करके सभी को देखते है.

1.कुट के बॉक्स का बिजनेस 

कुट के बॉक्स का ईस्तेमाल लगभग सभी तरह से समान को रखने में किया जाता है जैसे की जूता-चप्पल, खाने पिने का समान, दवाई सभी तरह का चीज कुट के बॉक्स में ही आता है. इसलिए इस बिजनेस का मांग समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है. इस बिजनेस को सुरु करने में शिट कटाई मषीन, क्रोसिंग मषीन, स्टेप्लिंग मषीन, कॉर्नर कटाई का मषीन, बैंडिंग मषीन और प्रिंटिंग मषीन जैसे उपकर्ण की आवश्यक्ता लगता है. इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको लगभग 7 लाख से 10 लाख का खर्च लगेगा जिसमे सभी प्रकार का खर्च सामिल है. इस बींस को करके आप महीने का 70 हजार से 2 लाख का नेट प्रॉफिट कमा सकते है.

2.नेफ़थलीन बोल बनाने का बिजनेस

इसे घरेलु भाषा में फेनाइल की गोली कहते है, जिसका इस्तेमाल कपरों, टॉयलेट जैसे जगह पर किया जाता है. कपरों में इसके ईस्तेमाल से सुगंधित रहता है. इस बिजनेस में लगभग 3-4 लाख का निवेश लगेगा, जिसमे मषीन और row material भी सामिल है. इस बिजनेस को सुरु करके आप हर महिना 30 हजार से 70 हजार तक का मुनाफा कम सकते है.  

3.कॉटन बड बनाने का बिजनेस 

कॉटन बड का ईस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक समान की सफाई, कान की सफाई, महिलाओं के मेकअप में जैसे जगह पर किया जाता है. इसलिए इसका भी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है. इस बिजनेस को सुरु करने से लिए लगने वाला मशीन स्पिंडल मषीन, कॉटन बड मेकिंग मषीन और पैकिंग मषीन है. इस बिजनेस को सुरु करने में लगभग 5 लाख का निवेश लगेगा, जिसमे मषीन और इसमें ईस्तेमाल होने वाला समान सामिल है. तो वही इस बिजनेस में लगभग 1 लाख से 3 लाख का मुनाफा हो सकते है.   

4.जुट के रस्सी का बिजनेस

दोस्तों जुट का रस्सी बहुत ज्यादा मजबूत होता है इसलिए इसका ईस्तेमाल कई जगह पर होता है खास कर कंस्ट्रक्शन में किया जाता है. जुट का रस्सी नारियल के छिल्का से बनता है, इसलिए इसमें ईस्तेमाल होने वाला row material भी बहुत कम दाम में मिल जाएगा. इस बनाने में डीफिब्रिक मषीन, क्लीनर मषीन और कायर रॉप मेकिंग जैसे मषीन का ईस्तेमाल होता है. इस बिजनेस को सुरु करने में लगभग 10 लाख का निवेश लगेगा. इस बिजनेस में हर महीने 2 लाख से 5 लाख तक का मुनाफा कमा सकते है.

5.रबर फ्लोरमेट बनाने का बिजनेस 

दोस्तों रबर फ्लोरमेट जो प्लास्टिक का होता है, जिसका ईस्तेमाल घर, दूकान, गाड़ी जैसे सभी जगह पर किया जाता है. इस बिजनेस को सुरु करने में लगने वाला मषीन मिक्सिंग मिल, रबर निडर, मोल्डिंग मेक और hydroling प्रेस मशीन की आवश्यकता होगा. इस बिजनेस को आप लगभग 1000 square फीट के जगह में सुरु कर सकते है. इस बिजनेस में 15 लाख से 18 लाख का निवेश लग सकता है. तो वही सभी प्रोडक्ट पर इसमें 25% से 55% तक का मुनाफा हो सकता है. 

6.नेलपेंट का बिजनेस 

दोस्तों नेलपेंट का बिजनेस भी बहुत अच्छा है जिसका वर्तमान में पुरे दुनिया में 600 करोड़ से भी ज्यादा का मार्केट है. जो समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है. क्योकि ज्यादातर महिलाएं अपने कपड़ो के रंग के अनुसार नेलपेंट लगती है इसलिए नए नए कंपनी भी बाजार में आती जा रही है. नेलपेंट का बिजनेस सुरु करने के लिए केमिकल ब्लैंडर, स्टेनलेस स्टील बोईलर, विंग बैलेंस, लेबोरेट्री डिवाइस और आटोमेटिक लिक्विड फिलिंग मशीन की आवश्यक्ता होगा. 

इस बिजनेस को सुरु करने ले 2 लाख से 5 लाख तक का निवेश लगेगा, जिसमे मषीन और रो मटेरियल जैसे खर्च सामिल है. इस बिजनेस में मुनाफा आपके प्रोडक्ट के क्वालिटी पर निर्भर करता है. अगर आप अच्छा क्वालिटी mantan करते है और अच्छे से मार्केटिंग करते है, तो आराम से 50 हजार से 5 लाख तक सुरुआत में कमाना सुरु कर देंगे.  

7.थ्रेसर बिजनेस 

जैसा की दोस्तों अआप्को पता है की भारत कृषि प्रधान देश है और यहाँ की 70% से भी ज्यादा जनता खेती करती है. इसलिए उनको समय समय पर खेती में ईस्तेमाल होने वाले मषीन का जरूरत परता है. जिसमे से सबसे ज्यादा थ्रेसर मषीन का ईस्तेमाल होता है, जिससे गेहू, बाजरा, सरसों जैसे अनाज को निकाला जाता है. इसलिए इसका डिमांड किशानो के बिच हमेशा बना रहता है.

ऐसे में अगर आपके पास थ्रेसर मषीन है तो इसे अपने बिजनेस का जरिया बना सकते है और अगर नही है तो खरीद कर इस बिजनेस को सुरु कर सकते है. सुरुआत आप एक मषीन के साथ कर सकते है फिर जैसे जैसे डिमांड बढ़े वैसे वैसे आप और भी मषीन खरीद सकते है. इस बिजनेस को सुरु करके भी आप आसानी से गाव में महीने का 20 हजार से 2 लाख तक कमा सकते है.   

8.मसाला पिसने की मशीन

भारत में न केवल अलग अलग भाषाएँ बोली जाती है बल्कि अलग अलग पकवान भी बनाए जाते है. इसलिए हम भारतीय स्वादिस्ट व्यंजन के लिए भी जाने जाते है. जितना ज्यादा व्यंजन होगा उतना ही ज्यादा मसाला का इस्तेमाल भी होगा. लेकिन हम सभी को पता है की बाजार के मसाला में कितना ज्यादा मिलावट होता है. इसलिए अब ज्यादातर लोग खड़ा मसाला को पिसवा कर ही बेचते इस्तेमाल करते है. अगर आप मसाला पिसने वाला मशीन के बारे में नही जानते है तो बता दे ये एक प्रकार से मिक्सचर का काम करता है.

ऐसे में अगर आप मसाला को पिसने का बिजनेस सुरु करते है तो वो बहुत ज्यादा चलेगा. इस बिजनेस को सुरु करने में लगभग 50 हजार का खर्च आएगा, जिसमे मसाला पिसने का मषीन और अन्य खर्च सामिल है. इस बिजनेस को सुरू करके आप आराम से 10 हजार से 50 हजार तक मुनाफा कम सकते है. ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आपको होलसेल दूकान वालो से भी सम्पर्क करना चाहिए.     

9.आटा चक्की बिजनेस की शुरुवात करे

हम सभी को पता है की भारतीय खाने में सबसे ज्यादा ईस्तेमाल गेहू के रोटी का होता है  और गाँव में लगभग सभी के घर में गेहू होता ही है. इसलिए वो लोग उस गेहू को पिसवा कर ही खाते है, ऐसे में अगर आप गाँव मे मशीनरी बिजनेस की तलाश में है तो आटा चक्की का बिजनेस को सुरु कर सकते है. इस बिजनेस को आप घर से भी सुरु कर सकते है. इस बिजनेस को सुरु करने में आपको 30 हजार से 50 हजार का निवेश लगेगा, लेकिन ये one time investment है. जिसमे बाद अआप आराम से हर महीने 20 हजार से 50 हजार तक कमा सकते है. 

10.सरसों तेल मशीन

गाँव के खेत में आप लहराते सरसों को जरुर देखे होंगे. जो दिखने में इतना ज्यादा अच्छा लगता है, की कई फिल्मो का सूटिंग भी इस खेत में हो चूका है. लेकिन क्या आपको पता है की ज्यादातर किशान सरसों की भी खेती 12 महीने करते है और फसल तैयार होने पर उसे पेराने के लिए सहर ले जाते है. ऐसे में अगर आप गाँव में कौन सा बिजनेस करें सोच रहे है तो सरसों का तेल निकालने का बिजनेस सुरु कर सकते है. इसका मषीन बहुत कम दाम में मिल जाता है लेकिन हर महीने 20 हजार से 70 हजार का मुनाफा देगा.

आप चाहे तो इस मषीन को लगा कर आप किसान से सरसो खरीद ले और तेल निकाल कर सीधा बाजार में अपने ब्रांड के नाम से भी बेच सकते है. क्योकि उतर भारत के लगभग सभी घरो में सरसों का ईस्तेमाल किया जाता है, इसलिए अगर आपका तेल अच्छे क्वालिटी का होगा तो आप बहुत जल्द मालामाल बन जाएंगे. 

11.सिलाई मशीन का बिजनेस

ज्यादातर महिलाएं सोचती है की घर में कौन सा बिजनेस करें. तो आप सिलाई मशीन का बिजनेस सुरु कर कते है. हालाकि इसे महिला और पुरुष दोनों सुरु कर सकता है. इस बिजनेस को सुरु करने में ज्यादा निवेश की भी जरूरत नही होगा या यु कहे की बिलकुल भी निवेश की जरूरत नही होगा. क्योकि ज्यादातर घरो में मषीन पहले से ही होता है. इसलिए बस आपको सिलाई मषीन का बिजनेस सुरु करन है.

वैसे भी इस बिजनेस की मांग हर घर में होता है मतलब आप अपने घर से भी इस मषीन के बिजनेस को सुरु कर सकते है और आराम में गाव में घर बैठे 5 हजार से 30 हजार तक कमा सकते है. अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते है तो दूकानदारो से सम्पर्क करले जिससे आपको काम की कभी कमी नही होगा और मोटा कमाई भी होगा. 

12.प्लास्टिक का कप और प्लेट मशीन

जिस तरह से दक्षिण भारत के शादी समारोह में केला के पत्तर पर भोज खिलाया जाता है, बिलकुल वैसे ही दुनिया भर में शादी समारोह पर प्लास्टिक के कप प्लेट का ईस्तेमाल किया जाता है. इसलिए इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा रहता है और मजे की बात तो ये है की इसका डिमांड साल के 365 दिन रहता है. क्योकि हमारे प्यारे भारत में हर दिन कोई न कोई त्यौहार होता ही रहता है. इसलिए अगर आप गाँव मे मशीनरी बिजनेस के बारे में सोच रहे है तो प्लास्टिक के कप प्लेट का बिजनेस सुरु कर सकते है.  

13.टी ईटिंग कप मेकिंग मशीन

अगर आप चाय पिते है तो आपको पता होगा, की अब लगभग अब सभी दुकान में कागज के कप में ही चाय मिलता है. ये कप केवल एक बार ही ईस्तेमाल किया जाता है और हर दिन पुरे भारत में लाखो कप चाय बिकता है. मतलब हर दिन लाखो कप बिकता है इसलिए अगर आप सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस की तलास में है तो टी कप बनाने का बिजनेस सुरु कर सकते है. टी कप बनाने का मषीन लगभा 30 हजार से 50 हजार में मिल जाएगा जिससे 5 हजार कप 5 घंटा में बन जाएगा.

14.पेपर बैग का बिजनेस

पहले लगभग हर जगह पर प्लास्टिक का बैग दिया जाता था, लेकिन प्लास्टिक के ईस्तेमाल से इनवारमेंट को बहुत ज्यादा नुक्सान होता है. इसलिए प्लास्टिक के बैग के जगह पर अब पेपर का बैग ईस्तेमाल किया जाता है. यहाँ तक की ज्यादातर मोल और दूकान में अब डिजाइनदार पेपर बैग का ईस्तेमाल किया जाता है. इसलिए गाँव मे मशीनरी बिजनेस के रूप में इस बिजनेस को भी सुरु कर सकते है.

15.कागज या कॉपी निर्माण का बिजनेस

कागज या कॉपी का ईस्तेमाल ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के बच्चे करते है. भारत में शिक्षा को कितना प्राथमिकता दिया जाता है ये तो आप सभी को पता है. इसलिए कागज और कॉपी का मांग भी बहुत ज्यादा रहता है. सबसे मजे की बात तो ये है की इस बिजनेस में नुक्सान कभी नही होगा क्योकि कॉपी का मांग कभी ख़त्म नही होगा. इसलिए अगर आप भी कम पैसा मे बिजनेस की तलास में है तो इस बिजनेस को सुरु कर सकते है. 

इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 50 हजार से 1 लाख का खर्च आएगा जिसमे मषीन और सभी प्रकार का खर्च सामिल है. इसके बाद आप इस बिजनेस को अपने घर से भी सुरु कर सकते है. आज के date में जितना भी ब्रांडेड कंपनी है जैसे की classmat, notebook इसने बेहतर क्वालिटी का कॉपी बनाए और कम दाम पर बेचे. देखना एक दिन आपके कॉपी का भी ब्रांड बहुत ज्यादा popular हो जाएगा और आप भी महीने का करोड़ो कमाएँगे.  

Others Business

  • 16.चप्‍पल बनाने का बिजनेस
  • 17.धान कुटाई का बिजनेस
  • 18.बिंदी पैकिंग का बिजनेस
  • 19.मोमबत्‍ती बनाने का बिजनेस
  • 20.पानी सप्लाई का बिजनेस
  • 21.आभूषण बनाने का बिजनेस 
  • 22.ट्रैक्‍टर का बिजनेस
  • 23.टेम्‍पू चलाने का काम 
  • 24.ऑटोमोबाइल पार्ट्स का बिजनेस 
  • 25.चॉकलेट बनाने का बिजनेस 
  • 26.नारियल तेल बनाने का बिजनेस 
  • 27.साबुन बनाने का बिजनेस 
  • 28.बिस्कुट निर्माण का बिजनेस
  • 29.अगरबत्ती बनाने का बिजनेस 
  • 30.फर्नीचर बनाने का बिजनेस 
  • 31.किल बनाने का बिजनेस 
  • 32.हेयर बैंड कटिंग का बिजनेस 
  • 33.गिफ्ट प्रिंटिंग का बिजनेस 
  • 34.प्लास्टिक टेप कटिंग का बजनेस 
  • 35.बर्तन धोने का स्क्रबर बनाने का बिजनेस  
  • 36.मोबाईल रिपेयरिंग का बिजनेस 
  • 37.नुडल बनाने का बिजनेस 
  • 38.मशीन रिपेयरिंग का बिजनेस 
  • 38.बिंदी बनाने का बिज़नेस 
  • 40.प्लास्टिक आइटम मेकिंग बिजनेस 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको पुरे 40 बिजनेस आईडिया के बारे में बताया गया है. जिसमे से किसी को भी गाँव मे मशीनरी बिजनेस के रूप में सुरु कर सकते है. हालाकि इसमें ज्यादातर ऐसे बिजनेस है जिसमें 50 हजार से ज्यादा का निवेश लगेगा, क्योकि मशीनरी बिजनेस में आपको मषीन खरीदना परता है इसलिए इस तरह के बिजनेस में ज्यादा निवेश लगता है. लेकिन कुछ ऐसे भी बिजनेस है जिसे करने में एक रूपए की भी जरूरत नही होगा जैसे सिलाई का बिजनेस, ट्रेक्टर का बिजनेस, थ्रेसर का बिजनेस. क्योकि सिलाई मषीन लगभग सभी घरो में होता है और ज्यादातर किशानो के पास ट्रेक्टर या थ्रेसर मषीन होता ही है. 

लेकिन अगर आपके पास इस तरह का कोई मषीन पहले से नही है तो उपर बताए गए किसी भी बिजनेस को अपने सुविधा के अनुसार सुरु कर सकते है. दोस्तों हम अपने तरफ से गाँव मे मशीनरी बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस किए है लेकिन फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है. हम आपकी हर संभव मदद करेंगे. अंत में आपसे एक छोटा सा request है की इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद हो सके, पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Faq

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस?

मेडिकल स्टोर
खेती 
जैविक खाद का बिजनेस
छोटा लोन का बिजनेस 
कोचिंग 
कपड़ा का बिजनेस 
फल का बिजनेस 
गाय/भैस/बकड़ी/ मुर्गी पालन का बिजनेस
इलेक्ट्रोनिक समान का बिजनेस   
गाड़ी रिपेयरिंग का बिजनेस 

कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

ऑनलाइन बिजनेस ( जैसे youtube, blogging, affiliate, सोशल मिडिया etc )
चाय का बिजनेस 
सर्विस का बिजनेस ( जिसमे आप कोई समान नही बेचते बल्कि अपना experianc बेचते है )
फोटोकॉपी
मोबाइल रिचार्ज 
किराना दुकान 
कबाड़ का दूकान 
कोचिंग या होम tution 
नास्ता का दूकान 
जूस का बिजनेस 
टिफिन सर्विस

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस

ऑनलाइन बिजनेस 
कपड़ा का बिजनेस 
रियल स्टेट का बिजनेस 
चाय का बिजनेस 
कैटरिंग का बिजनेस 
ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस 
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस 
चोकलेट का बिजनेस 
करियर काउंसलिंग का बिजनेस 
मोटीवेसन का बिजनेस
नेटवर्क मार्केटिंग

इसे भी पढ़े

Top 10 Best – फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज – बनिये करोड़पति

20+ Best कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम

घर में कौन सा बिजनेस करें – Best 50+ बिजनेस आईडिया


2 thoughts on “40 Best – गाँव मे मशीनरी बिजनेस सुरु करने के फायदे – कमाई 5 लाख”

Leave a Comment