Top 20 सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कौन सा है?

दोस्तों क्या आप भी इन्टरनेट पर search करते है, सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कौन सा है? लेकिन संतोष जनक कोई भी बिजनेस आईडिया नही मिला. तो फिर आप चिंता करना छोर दीजये क्योकिं अगले 10 मिनट में आपके इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. क्योकिं आज हम आपको टॉप 20 सस्ता और टिकाऊ बिजनेस के बारे में बताने वाले है. 

दोस्तों बिजनेस तो हर कोई करना चाहता है और जिसके पास पैसा है उनके लिए क्या सस्ता क्या महंगा वो कोई भी बिजनेस कर सकते है. लेकिन जिनके पास ज्यादा पैसे नही है उनके सामने एक ही सवाल आता है कम बजट में कौन सा बिजनेस शुरू करें. क्योकिं ये बात तो सबको पता है जॉब से केवल जरूरते पूरी होती है, सपना पूरा करने के लिए आपको बिजनेस करना ही होगा. 

सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कौन सा है
सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कौन सा है

Table of Contents

[Top 20] सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कौन सा है?

Finally अब हमलोग अपने टॉपिक पर आ गए है जहा आपको [Top 20] सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस के बारे में पता चलेगा. जिसमे से कोई न कोई बिजनेस आपके लिए एकदम फिट बैठेगा, क्योकि यह लिस्ट हर वर्ग के लोगो को ध्यान में रख कर बनाया गया है. चाहे आप स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो, जॉब में हो, ज्यादा पढ़े लिखे हो या कम पढ़े लिखे हो, हर वर्क को ध्यान में रख कर सबसे सस्ता बिजनेस आइडिया का लिस्ट बनाया गया है.

आगे बढ़ने से पहले आपसे एक छोटा सा अनुरोध है. इस आर्टिकल को शेयर बटन पर पर क्लिक करके अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद हो सके. शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद, तो चलिए टॉपिक पर चलते है.

1.चाय का बिजनेस 

भारत में चाय पानी के बाद दूसरा सबसे ज्यादा पिया जाने वाला तरल पदार्थ है. तो आप ही सोच सकते है की भारत में चाय का कितना ज्यादा डिमांड है. और बिजनेस का एक simple उसूल होता है डिमांड को पूरा करना है. वैसे भी चाय बनाना किसे नही आता है अगर आप चाय का बिजनेस सुरु करते है तो निसंदेह वो बहुत ज्यादा चलेगा. 

आपके जानकारी के लिए बता दे लोग चाय बेच कर करोड़पति तक बन चुके है. अगर आपको यकीन न हो तो “MBA चाय वाला”, “चाय सुट्टा बार”  के बारे में खुद इंटरनेट पर search कर लीजये, जिसने अपने बिजनेस की सुरुआत चाय से किए और आज करोरो के मालिक है. यहाँ तक की हमारे देश के प्रधानमंत्री भी कभी चाय बेचा करते थे. तो आप क्यों नही कर सकते है.

चाय के बिजनेस में आवश्यक सामग्रीकेतली, दुध, चीनी, चायपत्ती, गैस-चुल्लहा, कप
कुल खर्च5000-10000 रूपए

चाय का बिजनेस

2.बुटीक पार्लर का बिजनेस

दूसरा बिजनेस महिलाओ के लिए है, क्योकि सजना सवरना तो औरतो का जन्मसिद्ध अधिकार होता है. ज्यादातर महिलओं को ब्यूटीपार्लर का काम भी आता ही है, तो फिर आप इसे पैसे कमाने का जरिया क्यों नही बनाते है. क्या आपको पता है आज के date में ब्यूटी इंडस्ट्री लाखों-करोड़ों डॉलर का है, क्योकिं लोग सुंदर दिखने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार है. तो फिर आप उनके पर्स से पैसे अपने पर्स में क्यों नही लेने वाला बिजनेस सुरु करना चाहते है. 

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस एक ऐसा सस्ता और अच्छा बिजनेस है जिससे आप महीने का लाखो कमा सकते है. शादी ब्याह जैसे महीने में ही एक एक पार्लर लाखो कमा लेती है. 

ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में आवश्यक सामग्रीआवश्यक्ता अनुसार मेकअप का समान
कुल खर्च2000-10000 रूपए

बुटीक पार्लर का बिजनेस

बोनस टिप्स

अगर आप पार्लर के बिजनेस को सुरु करने वाले है तो साथ में instagram जैसे सोशल मिडिया पर भी अकाउंट बना ले, जहा पर ब्यूटी और मेकअप के बारे में लोगो को टिप्स देंगे. अगर instagram पर आपका 1 लाख से ज्यादा फ़ॉलोवर हो गया तो आप पार्लर से ज्यादा instagram पर ब्रांड permotion करके कमाने लगेंगे.  

3.सब्जी का बिजनेस 

दोस्तों सब्जी की मांग तो साल के 365 दिन रहता है इसलिए यह एक सस्ता और टिकाऊ बिजनेस है. हालाकि यह एक कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस है, ऐसा नही है की कम पढ़े लिखे है तो ही इस बिजनेस को कर सकते है बल्कि कोई भी कर सकता है. लेकिन ज्यादातर लोगो के मन में सवाल होता है की पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस तो बहुत है, लेकिन कम पढ़े लिखे के लिए रोजगार के अवसर कम है. 

अगर आप सब्जी बेचने का बिजनेस करने वाले है तो आप सब्जी को गाव से लाकर सहर में बेच सकते है या अपने आस पास के सब्जी मंडी से कम दाम में सब्जी खरीद कर सहर में बेच सकते है.  

सब्जी के बिजनेस में आवश्यक सामग्रीठेला या जगह और सब्जी जो आप बेचना चाहते है
कुल निवेश5000 रूपए

सब्जी का बिजनेस

4.रिपेयरिंग का बिज़नेस

इस technology के दुनियाँ में इलेक्ट्रिक समान का हमारे जीवन में अहम भूमिका है. फिर वो मोबाइल हो, घड़ी हो या फिर गाड़ी जिससे हमारा बेहद लगाव होता है. इस तरह के electric समान को आप कितना भी सम्हाल कर रख लो वो ख़राब होता जरुर है. जैसे हम लोग बीमार होते है तो docter के पास जाते है बिलकुल वैसे ही ये समान रिपेयरिंग के लिए मैकेनिक के पास जाता है. 

दोस्तों रिपेयरिंग का काम कई तरह का होता है जैसे मोबाइल, घड़ी, पंखा, टीवी, फ्रीज़, कूलर, पानी का मोटर, 2 पहिया गाड़ी, 4 पहिया गाड़ी. और हर तरह के रिपेयरिंग करने वालो की जरूरत है. इसलिए अगर आप कम से कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें ये सोच रहे है तो रिपेयरिंग का बिजनेस सुरु कर सकते है. यह एक सस्ता और टिकाऊ बिजनेस है.

रिपेयरिंग के बिजनेस के लिए सामग्रीसमान ठीक करने का टूल्स और दूकान
कुल निवेशसुरुआत में 5000 रूपए फिर बस दूकान का भारा

रिपेयरिंग का बिज़नेस

5.कपड़ा सिलाई का बिजनेस

कपड़ा सिलाई का बिजनेस खास कर महिलओं के लिए है हालाकि इसे महिला पुरुष दोनों करते है. क्योकि ज्यादातर महिलाओ को सिलाई कढाई का काम बचपन में ही सिखा दिया जाता है इसलिए अगर महिलाएं सोच रही है उनके लिए सबसे अच्छा और सस्ता बिजनेस कौन सा है तो ये आपके लिए ही है. इस बिजनेस में आपको निवेश के नाम पर बस मषीन चाहिए जो आपके पास पहले से ही होगा. इसके अलावा छोटे मोटे समान की जरूरत परेगा.

दोस्तों अगर आप कपड़ा सिलाई का बिजनेस करने वाले है. तो मेरा सलाह होगा आप काम के साथ कोई डिग्री भी ले ले, ताकि आप अपने काम में प्रोफेसनल लगे. कपडे सिलाई के लिए 6 महीने का डिग्री होता है उसे अवश्य कर ले. 

सिलाई के बिजनेस में सामग्रीमषीन, सुई, धागा, बटन, कपड़ा, टेबुल
कुल खर्च500-1000 रूपए

कपड़ा सिलाई का बिजनेस

इसे भी पढ़े -: डिजाइनर ब्लाउज का बिजनेस कैसे करे

6.आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस

इस महंगाई के जमाने में सोना चांदी का गहना पहनना सबके बस की बात नही है. इसलिए ज्यादातर महिलाए आर्टिफीसियल ज्वेलरी को पहनना ज्यादा पसंद करती है, यहाँ तक की अब सादी में दुल्हन भी आर्टिफीसियल ज्वेलरी को ही पहनती है. इसलिए अगर आप भी सोच रहे है की कम पैसे में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं. तो आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस के बारे में जरुर सोचे.

इस बिजनेस को आप 5000 से 10000 में सुरु कर सकते है फिर जैसे जैसे मुनाफा हो उसे बिजनेस में लगाते जाए. आर्टिफीसियल जवेलरी के बिजनेस को करके आप आराम से महीने का 40000 से 100000 कमा सकते है.

ज्वेलरी के बिजनेस में आवश्यक सामग्रीज्वेलरी, दूकान, फर्नीचर
कुल निवेश10000-50000 रूपए

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस

7.सलून का बिज़नेस

सुंदर दिखने में न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी कम नही है. पुरुष भी सुंदर दिखने पर बेहद खर्च करते है, जिसके लिए वो महिना में कम से कम 2 बार तो सलून जरुर जाते है. इसलिए सलून का भी बिजनेस किया जा सकता है. 

सलून के लिए आवश्यक सामग्रीकैची, स्तुरा, ब्लेड, शीशा, क्रीम, कुर्सी और एक दूकान
कुल खर्च5000-20000 रूपए

सलून का बिज़नेस

8.लिफाफा बनाने का बिजनेस

अगर आप कम से कम पैसे में बिजनेस आइडिया के बारे में सोच रहे है तो लिखाफा का बिजनेस भी कर सकते है. क्योकि इस बिजनेस में निवेश बेहद कम लगता है और मुनाफा ज्यादा होता है. एक लिफाफा को बनाने में ज्यादा से ज्यादा 2-4 रूपया का खर्च आता है जब्कि एक लिफफा 10 रुपैया का बिकता है. हालाकि अलग अलग साइज़ का लिफाफा होता है जो अलग अलग उधेश्य के लिए होता है, जैसे गिफ्ट के लिए अलग लिफाफा कुरियर के लिए अलग लिफाफा. 

लिफाफा का मांग भी साल के 365 दिन रहता है, इसलिए इस बिजनेस में आपको निसंदेह मुनाफा होगा. बिजनेस को सुरु करने से पहले अपने आस पास के जगह किस तरह का ज्यादा लिफाफा बिकता है उसे पता कर ले और उसी के अनुसार माल तैयार करे. 

लिफाफा के बिजनेस में आवश्यक सामग्रीजिस्ता कागज, रंगीन कागज ,गोंद
कुल खर्च2000-10000 रूपए

लिफाफा बनाने का बिजनेस

9.ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस

पहले जहा कोई भी फॉर्म लीख कर भरा जाता था अब वो ही फॉर्म कंप्यूटर पर ऑनलाइन भरा जाता है. लेकिन समस्या ये है की सभी को ऑनलाइन फॉर्म भरना नही आता है, इसलिए आप चाहे तो उनके मदद को अपने बिजनेस का जरिया बना सकते है. 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बिजनेस को सुरु करने के लिए बस आपके पास एक कंप्यूटर की जरूरत है मतलब अगर आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप है तो आपके कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें वाले सवाल का जवाब आपका कंप्यूटर दे दिया. यह बेहद कम पैसे में अच्छा बिजनेस है क्योकि इसमें निवेश के रूप में कंप्यूटर के अलावा इन्टरनेट की जरूरत है. 

ऑनलाइन फॉर्म भरने में आवश्यक सामग्रीकंप्यूटर/लैपटॉप, इंटरनेट, सादा कागज, प्रिंटर, दूकान
कुल खर्च500 रूपए ( अगर कंप्यूटर और प्रिंटर पहले से है तो )

ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस

10.गाड़ी धोने का बिजनेस

आज के डेट में लगभग हर घर में कम से कम एक गाड़ी तो होता ही है और गाड़ी के सौखीन लोग अपने गाड़ी को एकदम चमका कर रखना पसंद करते है, इसलिए वो अपने गाड़ी को समय समय पर धुलवाने ले जाते है. एक बार गाड़ी धुलवाने पर 500 से 5000 तक का खर्चा लग जाता है. जब्कि गाड़ी धोने वाले का कुछ ज्यादा खर्च नही होता है. तो सोच सकते है अगर दिन में 2 भी गाड़ी धोया जाए तो महीनें का 30000 कमाया जा सकता है.

गाड़ी धोने के बिजनेस में समानखाली जगह, पानी का सोर्स, गाड़ी धोने का सेम्पुल
कुल खर्च10000 रूपए ( one time investment )

गाड़ी धोने का बिजनेस

11.गन्ना जूस का बिजनेस 

दोस्तों गन्ना का जूस आपने कभी न कभी तो पिए ही होंगे, जिसे पिने के बाद मन को सुकून मिलता है. आज भी देशी गन्ना के जूस के सामने बाजार में बिकने वाला सब प्रकार का ठंडा फीका पर जाता है. क्योकि तजा गन्ने का जूस पिने का मजा ही कुछ ओर है, लेकिन इन दिनों गन्ना का जूस सभी जगह मिलता नहीं है. अगर आप गन्ना के जूस का बिजनेस सुरु करते है तो निसंदेह लोग आपके पास गन्ना का जूस पिने आएँगे.

इस बिजनेस में थोरा परेशानी जरुर है जैसे गन्ना का जूस निकलने वाला मषीन को धो के लेकर जाना परता है और जूस निकलने में भी मेहनत लगता है. अगर इन समस्या का आप कोई बेहतर alternate ऑप्शन खोज कर बिजनेस करते है तो आपको मुनाफा ही मुनाफा होगा.

गन्ना के बिजनेस में आवश्यक सामग्रीजूस नुकालने वाला मषीन, ताजा गन्ना, बर्फ, चीनी, पाइप, ठेला/दूकान
कुल खर्च10000-15000 रूपए ( one time investment )

गन्ना जूस का बिजनेस

12.घुपचुप का बिजनेस 

दोस्तों घुपचुप का नाम सुनते ही हर किसी के मुह में पानी आ जाता है, क्योकि ये खाने में लगता ही इतना स्वादिस्ट है की हर कोई इसका दीवाना है खाश कर लड़किया. दोस्तों यह सबसे कम पूंजी का बिजनेस है यह अनपढ़ लोगों के लिए बिजनेस का भी जरिया है. क्योकि इस बिजनेस में लोगो को दुकान तक घुपचुप का स्वाद खीच कर ले आता है न की उनकी डिग्री, हँ बस अपने ग्राहक से अच्छे से बात करना आना चाहिए.

ऐसा कहना गलत नही होगा की दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना क्योकि इस बिजनेस में उतना दम है, जो आपको लाखो कमा के दे सकता है. सबसे मजे की बात ये है की इसमें रेगुलर ग्राहक ज्यादा होता है अगर किसी को आपके घुपचुप का स्वाद अच्छा लगा तो वो बार बार आपके पास आएगा.

घुपचुप के बिजनेस में सामग्रीघुपचुप, ईमली/मशाला का पानी, चोखा, जगह, प्लेट, दही
कुल खर्च2000-5000 रूपए

घुपचुप का बिजनेस

13.चोक बनाने का बिज़नेस

हम सब अपने school के दिनों में सिलेट पर चोक से लिखे होंगे, जिसे मिटाना भी बेहद आसन था. समय के साथ चोक का जगह पेन्सिल ने ले लिया और फिर पेन्सिल का जगह पेन ने. यहाँ तक की आज कल के बच्चो ने चोक से लिखा भी नही होगा क्योकिं सहर के ज्यादातर स्कूल में डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाया जाता है. लेकिन गाव में अभी भी बच्चे चोक से ही लिखते और स्कूल में चोक से ही पढ़ाया जाता है. यहाँ तक की सहर के बहुत सारे स्कूल और कॉलेज में आज भी चोक से ही बोर्ड पर लिखा जाता है.

चोक की खास बात ये है की ये जल्दी ख़त्म हो जाता है मतलब डिमांड कम नही होने वाला है अगर आप इस बिजनेस को करते है तो मुनाफा ही मुनाफा है. आज कल चोक भी रंगीन और डिजाइन दार होते है.

चोक के बिजनेस में आवश्यक सामग्रीचोक बनाने का समान, रंग, जगह
कुल मुनाफा2000-5000 रूपए

चोक बनाने का बिज़नेस

14.अंडा का बिज़नेस 

15.आइसक्रीम का बिजनेस 

16.बिस्कुट बनाने का बिज़नेस 

17.खिलौना का बिजनेस 

18.होम डिलेवरी का बिजनेस 

19.प्लम्बर का बिज़नेस 

20.ईट का बिजनेस

FAQ

कम खर्च में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

कम खर्च में अच्छा बिजनेस बहुत सारा है जिसमे से कुछ ऑनलाइन है तो कुछ ऑफलाइन है जिसे करके आप महीने का हजार से लाख तक कमा सकते है. कम खर्च में ऑनलाइन बिजनेस के रूप में ब्लॉगिंग, youtube, सोशल मिडिया जैसे प्लेटफार्म पर कुछ भी कर सकते है. 

तो वही कम निवेश में ऑफलाइन के रूप में घुपचुप, गन्ना का जूस, गाड़ी का धुलाई, सलून, कपड़ा सिलाई, रिपेयरिंग जैसे बिजनेस को कर सकते है. 

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा सबसे पहले वो है जिसमे आपका इंटरेस्ट है फिर वो डांस हो या गाना गाना. हँ अगर आपको पता ही नही है की आपका इंटरेस्ट किसमें है तो फिर आप इस आर्टिकल में बताया गया कोई भी बिजनेस आईडिया को कर सकते है.

सबसे सस्ता व्यापार कौन सा है?

सच बताए तो सबसे सस्ता व्यपार ऑनलाइन काम करना ही है, जैसे की फ्रीलान्स, एफिलिएट मार्केटिंग. क्योकिं ऑनलाइन काम करने में आपका निवेस नही लगता है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जिनको ऑनलाइन काम समझ नही आता तो उनके लिए घुपचुप, काड़ सफाई जैसे काम सबसे सस्ता होगा.

देहात में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

देहात में ज्यादा फैक्ट्री नही होता है इसलिए खेतो में मजदूरी का काम करना परता है, इसके अलावा किराना दूकान, आटा चक्की, फॉर्म भरना जैसा काम कर सकते है. 

बिना पैसे के कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

दोस्तों अगर आप बिना पैसा का बिजनेस करना चाहते है तो आपको सर्विस का बींस करना होगा. सर्विस का मतलब है जिसमे आप कोई फिजिकल सामान नही बेच रहे होते है बल्कि अपनी मेहनत बेच रहे होते है. सर्विस का बिजनेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों किया जा सकता है. ऑफलाइन सर्विस के बिजनेस में रिपेयरिंग, होम डिलेवरी, कुरियर बॉय जैसा काम होता है, जिसमे आपका निवेश तो नही लगता है लेकिन आपका मेहनत और समय लगता है.

तो वही ऑनलाइन सर्विस का बिजनेस में ब्लोगिंग, youtube, एफिलिएट, सोशल मिडिया जैसा काम किया जा सकता है. जिसमे आपका निवेश नही लगता है और कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

गाव में सबसे ज्यादा चले वाला बिजनेस खेती का बिजनेस है, हालाकि खेती में सहयोग के लिए भी बहुत सा बिजनेस चलता है जैसे खाद का बिजनेस, थ्रेसर का मषीन देना, ट्रेक्टर को भारा पर देना. इस तरह का बिजनेस भी गाव में सबसे ज्यादा चलता है. 

सच बताए तो अब वो जमाना गया की हर काम के लिए लोगो को सहर जाना परे, क्योकि गाव में ही लगभग सब चीज का दूकान मिल जाता है. 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आको सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस कौन सा है? के बारे में डिटेल में बताए है. मुझे उम्मीद है की इसमें से कोई न कोई बिजनेस आपको जरुर पसंद आएगा, जिसे करके आप महीने का हजार से लाखो में कमाई कर सकते है. अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करे, हम आपका हर संभव मदद जरुर करेंगे.

Leave a Comment