PVC Pipe Manufacturing Business – in hindi

PVC Pipe Manufacturing Business ,दोस्तों आप ने बहोत से प्लास्टिक पाइप देखी होगी और इस्तेमाल भी किये होंगे आप में से बहोत से लोगोने सोचा भी होगा की पाइप बेचने का बिजनस सुरु करे लेकिन रुकिए किऊ ना आप खुद

का पाइप बनाने का बिजनस सुरु करके ज़्यदा मुनाफ़ा कमाए दोस्तों पाइप तो बहोत तरीके की होती है लेकिन कौन सी पाइप बनाने का बिजनस स्टार्ट करे यह एक बड़ा सवाल है आज के इस पोस्ट में हम आप

गार्डन पाइप ,सेक्सन पाइप ,PBC ,और CPBC ,SDPI ,और इलेक्ट्रिक कंडिउट पाइप कैसे बनते है,और इसके बिजनस आइडिया के बारे में बताऊंगा जैसे कौन से रो मटेरिया की जरुरत पड़ेगी मशीनरी एरिया इन्वेस्मेंट इत्यादि तो दोस्तों देरी न करते हुए पाइप बनाने के बिजनस के बारे में जान लेते है

1.गार्डन पाइप मेकिंग बिजनस आईडी

इस पाइप का इस्तेमाल ज्यादा तर गार्डन में पानी छिड़कने का इस्तेमाल किया जाता है और कुछ कंट्रक्सन साइट पर किया जाता है PVC Pipe Manufacturing Business ,मेनुफेक्चरिंग की सुरुवात होती है कुछ रो मटेरियल से जिसमे

सबसे पहले PBC रेजिंग और अन्य मटेरियल को मिक्स किया जाता है,यह रो मटेरियल को Reliance और Finolex जैसी कंपनियों SE ख़रीदा जाता हैजिसको कीमत 71 KG किलो के हिसाब से है जो क्रूड आयल प्राइस पर निर्भर करता है रेजिंग से केवल व्हाइट पाइप बनेगी और मास्टर बैच ऐड करके आप अलग

अलग रंग के पाइप बना सकते है, मिक्सिंग के बाद रो मटेरियल को मशीन के हॉपर में डाला जाता है यहाँ पे मटेरियल को 180 से 200 डिग्री पर गरम किया जाता है

और मटेरियल दाई हेड की और आगे बढ़ता है डाई हेड पाइप को आकर देता है और प्रोसेस का अहेम हिस्सा है इसके बाद पाइप को वाटर टैंक से पास किया जाता है जो उसे ठंढा करता है पाइप ठंढा होने के बाद उसे ट्रक्सन मशीन से गुजारा जाता है जो पाइप का आकार को बनाये रखता है और आगे पाइप को कट किया जाता है और 30 मीटर लेंथ में लपेटा जाता है और फाइनली गार्डन पाइप बनके रेडी हो जाता है गर्दन पाइप बनाने के लिए मिक्सर एक्स्ट्रशन मशीन कूलिंग टैंक एक्शन

मशीन इत्याद की जरूरत पड़ती है इस बिजनस के लिए करीब 2 हजार इस्कोयर फिट जगह और चार से 6 वर्कर की जरुरत पड़ेगी गार्डन पाइप को आप 25 से 50 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से आप बेच सकते ह मार्केट की अगर तो गार्डन पाइप को हॉउस ओल्ड गार्डन या पार्क और वाटर की सपलाई के लिए आप बेच सकते है इसके अलावा आप अपनी ब्रांड से ऑनलाइन भी बेच सकते है गार्डन पाइप मेकिंग मशीन और एक्सेसिरीज के लिए 14 से 18 लाख तक का इन्वेस्मेंट करना पड़ेगा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online 2024 

Aadhar card me mobile number kaise jode

2.सक्शन पाइप मैन्युफैक्चरिंग आईडिया

सक्शन पाइप गार्डन पाइप के मुकाबले ज्यादा सख्त होती है लेकिन इसे आसानी से मोड़ा भी जा सकता है PVC Pipe Manufacturing Business karne के लिए हार्ड और शॉफ्ट मटेरियल को एक दूसरे के ऊपर रूल किया जाता है सकसन पाइप को बनाते समय मोड़ा नहीं जाता है इसी के चलते ज्यादा जगहे की जरुरत पड़ती है ,

पाइप को ठंढा होने के बाद पाइप को 30 मीटर का रोल बनाये जाते है सक्सन पाइप बनाने के मशीन की कीमत 18 से 23 लाख रूपये है और यह बिजनस के लिए आप को 3 से 4 वर्कर की जरुरत पड़ेगी आप इस पाइप को मार्किट में

100 से 120 रूपये किलो आप बेच सकते है और मेनुफेक्चरिंग के आलावा इस पाइप को होलसेल में खरीद के आप रिटेलर में बेच के आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है,दोस्तों सबसे ज्यादा चलने वाला पाइप का बिजनस आइडिया के बारे में जानते है|

3.PVC,CPVC पाइप बनाने का बिजनस

 घर हो या आफिस खेत हो या फैक्ट्री इन सभी जगहों पर गलग अलग प्रकार की PVC पाइप का प्रयोग किया जाता है जैसे की CPVC UPVC इत्यादि जिसका इस्तेमाल एरिगेशन स्प्रिकलर डोमेस्टिक वाटर सप्लई वेस्ट वाटर इत्यादि के लिए होता है

पाइप मेकिंग के लिए एक्सट्रूसन मशीन अलग अलग साइज के डाई ब्राइन्डर टेस्टिंग टरेक्शन कटिंग एकसरश्रीज की जरुरत पड़ती है ,यह बिजनस की ख़ास बात यह है की एक ही मशीन से डाई चेंज करके साइज और कई प्रकार के

पाइप बना सकते है पाइप बनाने के लिए रो मटेरियल में BBC ,रेजिन क्लास्टिसाइजर PVC HEAT STABILIZER,लोमरिकेन्स का इस्तेमाल होता है,

इस बिजनस से आप अपने ब्रांड का पाइप बेच सकते है या आप किसी बड़े ब्राडं के लिए पाइप बना सकते है रो मटेरियल स्टोरेज मशीनरी तैयार पाइप के लिए करीब ४००० से ५००० SQ फिट जमीन की जरुरत पड़ेगी इस बिजनस

के लिए मशीन रो मटेरियल और स्ट्रक्चर मिलाके करीब 30 से 50 लाख इन्वेस्मेंट करना पडेगा लेकिन दोस्तों जितना बड़ा इन्वेस्मेंट उतना ज्यादा कमाई अब देखते है की HDPE पाइप बनने का बिजनस कैसे किया जाता है,

4.HDPE पाइप बनाने का बिजनस

इस पाइप का इस्तेमाल पानी के मुख्य लाइन गैस लाइन सिचाई फायर सेफ्टी इंटरनेट केबल इत्यादि के ;लिए प्रयोग किया जाता है HDPE पाइप बनाने के लिए मिक्सर एक्सट्रूसन प्लांट डाई बैकुम

कूलिंग टैंक लेजर प्रिंटिंग मशीन हॉल ऑफ़ मशीन और अन्य एसेसरीज की जरुरत पड़ती है यह पाइप बनाने के लिए रो मटेरियल के तौर पर HTPI ग्रेनुअल का इस्तेमाल किया जाता है,

जो यह पाइप को अन्य पाइप के मुकाबले ज्यादा मजबूत बनाता है जगह की बात करे तो रो मटेरियल स्टोरेज मशीनरी और फाइनल प्रोडेक्ट के लिए करीब 4 से 5 हजार Sq फीट जमीन की जरुरत पड़ेगी HDPE पाइप बनाने के लिए

मशीनरी और एक्ससरीज मिलाके करीब 45 से 50 लाख का इन्वेस्मेंट आप को करना पडेगा बिजनस स्टार्ट करने के लिए आप गोरमेंट योजनाओ काँप लाभ ले सकते है या बैंक से लोन ले सकते है सबसे लास्ट में है, इलेक्ट्रिक CONDUIT पाइप बनाने का बिजनस

5.इलेक्ट्रिक CONDUIT पाइप बनाने का बिजनस

इलेक्ट्रिक CONDUIT पाइप बनाने का बिजनससायद से ही आप ने इसके बारे में सूना होगा लेकिन देखा सबने होगा CONDUIT पाइप का इस्तेमाल घरो याआफिस में दीवारों के अंदर वायरस के प्रोटेक्सन के लिए होता है इस पाइप का इस्ते माल हाइराइज बिल्डिंग से लेकर गांव के घर में लगभग नहीं सभी में होता है.

जो यह पाइप सबसे ज्यादा इस्ते माल होने वाला पाइप है इलेक्ट्रिक CONDUIT पाइप बनाने के लिए पीबीसी रेजिन प्लास्टिसाइजर एडिक्टिव लुब्रिकेंस पिलर्स जैसे कलर्स जैसे रो मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है मशीनरी की बात करे तो यह बिजनस के लिए हाई स्पीड मिक्सर

एक्सट्रूसन प्लांट डाई वाटरटैंक पेक्सन मशीन प्रिंटिंग मशीन इत्यादि की जरुरत पड़ेगी इलेक्ट्रिक CONDUIT पाइप बनानेके लिए मशीन की कीमत अन्य प्लास्टिक पाइप बनाने के मशीन से थोड़ी काम होती है

मटेरियल स्टोरेज मशीनरी सेटअप को ले कर करीब 3 से 4 हजार sq फीट जगह और बिजनस के लिए करीब 25 se 30 लाख का इन्वेस्मेंट करना पड़ेगा दोस्तों मशीन और बिजनस के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को सही से जरूर पढ़े

निष्कर्ष

पाइप बनाने का व्यवसाय एक मुनाफा वसूल और आकर्षक बिजनेस है जो न केवल आपके लिए बल्कि स्थानीय लोगो के लिए भी उपयोगी हो सकता है। सही योजना की व्यवस्था प्लानिंग पर ध्यान देना और सही योजना और रणनीति से आप इस व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ

पाइप बनाने के लिए व्यवसाय कैसे शुरू करें?

पाइप बनाने के व्यवसाय की शुरुआत करने लिए कुछ स्टेप जानना जरुरी है

पाइप बनाने के लिए कितनी निवेश की आवश्यकता होती है?

पाइप बनाने के लिए निवेश की आवश्यकता व्यवसाय के आकार और स्केल पर निर्भर करेगी। आपके पास आवश्यक उपकरणों की खरीद मशीनरी का किराया कारखाने की आवश्यक सुविधाएँ और व्यवसाय के शुरूआती धन खर्च की बात हो सकती है।

पाइप बनाने के लिए कौन-कौन से मशीनरी की आवश्यक होते हैं

पाइप बनाने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के मशीनरी की आवश्यकता होती है जैसे कि पाइप कटिंग मशीन पाइप बेंडिंग मशीन वेल्डिंग मशीन पाइप विल्डिंग मशीन और पाइप तैयारी के अन्य मशीनरी।

Leave a Comment