भारत के सबसे अमीर गौतम अडानी का क्या बिजनेस है? | gautam adani ka business kya hai

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की gautam adani ka business kya hai?. क्योकि गौतम अडानी महज कुछ सालो में दुनियाँ के सबसे अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में आ चुके है. ऐसे में हर किसी के मन में ये विचार आना लाजमी है की गौतम अडानी का बिजनेस क्या है?. आखिर किस तरह वो बिल गेट्स (Bill Gates), बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) और वॉरेन बफेट (Warren Buffett) जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर दुनिया के तीसरे और देश के पहले सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है.

आज आप इस आर्टिकल में अडानी के बिज़नेस और उनसे जुरे तमाम fact को detail में समझेंगे, की किस तरह से महज 17 साल में बिज़नेस में आए और 60 साल तक में दुनियाँ के सबसे अमीर व्यक्तियो में आ गए. आगे बढ़ने से पहले आपसे एक request है, अगर ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्ती में share जरुर करे. 

gautam adani ka business kya hai
gautam adani ka business kya hai

Table of Contents

gautam adani ka business kya hai ?

आज के date में अडानी ग्रुप लगभग हर एक sector में घुसा हुआ है. सायद ही ऐसा कोई profitable बिज़नेस sector है जिसमे अडानी ग्रुप काम नही कर रहा है. हालाकि उनका यह बिज़नेस एम्पायर एक दो दिन में नही खरा हुआ है उन्होंने महज 17 साल में बिज़नेस की दुनिया में enter कर लिए थे. और 20 साल तक में खुद का dymand ब्रोकरेज बिज़नेस सुरु कर लिए.

लेकिन उनके अडानी ग्रुप का सिलसिला 1998 में सुरु हुआ जब उन्होंने अडानी एक्सपोर्ट लिमिटेड की सुरुआत किए, उस वक्त वो power और agriculture प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करते थे. उसके बाद कभी वो पलट कर नही देखे.

आज के date में अडानी ग्रुप एयरपोर्ट, कोयला, ग्रीन एनर्जी, बंदरगाह, पॉवर, agriculture प्रोडक्ट, खान, रियल एस्टेट, तेल, गैस, डाटा सेण्टर, फाइनेंस सर्विस जैसे sector में काम कर रही है. हाल ही में अडानी ग्रुप ने सीमेंट के बिज़नेस में भी अपना कदम डाला है.

गौतम अडानी के कौन कौन से बिजनेस हैं?

गौतम अडानी के बहुत सारा बिज़नेस है जिसमे से आज हमलोग उन बिज़नेस के बारे में बात करेंगे जिससे या तो गौतम अडानी को बेहद उम्मीद है की यह बिज़नेस बहुत ज्यादा grow करेगा या बहुत ज्यादा revenue दे रहा है.

1.ग्रीन एनर्जी

अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी में भविष्य देख रहे है और इसलिए इस बिज़नेस में अपना पकर बनाने के लिए जम कर कर्ज भी ले चुके है. आपको बता दे हाइड्रोजन ग्रीन इकोसिस्टम में उन्होंने अब तक 50 अरब डॉलर का निवेश कर चुके है. अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भी अपना कदम बढ़ा रहे है, यहाँ तक की उनकी कंपनी ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नवीनतम कंपनी बन गई है. जिसके पास 20434 मेगावाट का प्रोजेक्ट है. 

2.प्राकृतिक गैस

अडानी ग्रुप न केवल ग्रीन एनर्जी बल्कि प्राकृतिक गैस में भी अपनी बढ़त बनाने की कोशिस कर रहे है. जिसके लिए कंपनी वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ मिल कर प्राकृतिक गैस के भंडार को खोज कर रही है. कंपनी ने साल 2021 में मुंबई तट पर प्राकृतिक गैस का भंडार होने का दावा भी किए थे.

3.क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी

अडानी ग्रुप के अडानी स्पोर्ट्सलाइन (Adani Sportsline) ने संयुक्त अरब अमीरात में फ्लैगशिप t20 क्रिकेट लीग को ऑपरेट करने का मालिकाना हक खरीदा है. यह t20 क्रिकेट लीग भारत में चलने वाले ipl के तरह है. इसके बाद से अडानी ग्रुप लगातार cricket के बाजार में भी अपना कदम बढाते जा रहे है.

4.पानी के जहाज

वाटर ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में भी अडाली ग्रुप का बिज़नेस फैला हुआ है. अडानी ग्रुप के पास ईंधन और अन्य सामग्री के ट्रांसपोर्ट के लिए लगभग 17 जहाज है. जिसमे से 2 नए जहाज 2018 में खरीदे है, जिसका नाम अपने भतीजी के नाम पर रखे है.   

5.एयरपोर्ट्स

न केवल पानी में बल्कि हवा में भी अडानी ग्रुप का जलवा है. गौतम अडानी कुल सात हवाई अड्डा के मालिक है, जिसे उन्होंने गवर्नमेंट से लीज पर लिए है. निचे दिए गए हवाई अड्डो में अडानी ग्रुप का हिस्सेदारी है.

  • अहमदाबाद
  • तिरुवनंतपुरम 
  • लखनऊ
  • मुंबई
  • जयपुर
  • मंगलुरु 
  • गुवाहाटी. 

6.कोयले की खान

अडानी ग्रुप न केवल देश में बल्कि विदेशो में भी अपना बर्चस्व बना कर रखे है. अडानी ग्रुप ऑस्ट्रेलिया के सबसे बरा कोयला खदान कारमाइकल के मालिक है. जिस खदान से अगले तिन दशक तक एक करोर टन थर्मल कोयला का आयात किया जा सकता है.

7.पोर्ट्स

अडानी ग्रुप के पास कुल 13 पार्ट्स है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड भारत में सबसे बरा प्राइवेट पार्ट्स कंपनी है. Company के पास एबोट प्वाइंट टर्मिनल पोर्ट है जिसे गवर्नमेंट से 99 साल के लिए लीज पर लिया गया है.

8.सीमेंट का बिज़नेस 

अडानी ग्रुप ने हाल ही में एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का अधिग्रहण 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर में किए है. इस अधिग्रहण के बाद वह देश के सबसे बरे सीमेंट उत्पादक बन गए है. अडानी सर का मानना है सरकार जिस तरह से infrastructure पर ध्यान दे रही है इसके कारन सीमेंट का मांग बहुत ज्यादा बढने वाला है.

9.मीडिया सेक्टर

धीरे धीरे अडानी ग्रुप मिडिया सेक्टर में भी अपनी पकर बनाते जा रहे है. खबर की मने तो हाल ही में अडानी ग्रुप ने NDTV में 30% का हिस्सेदारी खरीदा है, जिसके लिए उन्होंने लगभग 400 करोर रूपैया खर्च किए है. सूत्रों की मने तो अडानी ग्रुप भविष्य में NDTV का 55% हिस्सेदारी खरीद कर मालिकाना हक पाना चाहता है. 

10.रोड ट्रांसपोर्ट

अडानी ग्रुप अपना पकर रोड ट्रांसपोर्ट पर भी बना रहा है. जिसके लिए ऊनका company अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (ARTL) ने हाल ही में गुजरात और आंध्रप्रदेश के बिच टाल रोड project में लगभग 3110 करोर रूपैया का निवेश किए है. साथ ही उनकी company ने स्वर्ण टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (STPL) और गुजरात रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्टर कंपनी लिमिटेड (GRICL) के साथ समझोता भी किया है.

गौतम अडानी कौन है – gautam adani kaun hai

आज हम आपको बताने वाले है गौतम अडानी कौन है. या यु कहें की गौतम अडानी की कहानी बताने वाले है, की किस तरह से वो दुनिया से सबसे अमीर व्यक्तियो की सूचि में आ गए. गौतम अडानी एक भारतीय है जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियो में तीसरे नंबर पर आते है. एक समय ऐसा था जब वो मुंबई के चौल में रहते थे. जिनका जन्म 24 जून 1962 में हुआ था. महज 17 साल की उम्र से ही उन्होंने बिज़नेस की दुनिया में अपना कदम रख दिए. आज जिस अडानी ग्रुप का नाम सुनते है इसकी सुरुआत उन्होंने 1988 में अडानी एक्सपोर्ट से किए थे. 

इसके बाद गौतम अडानी कभी पीछे मुर कर नही देखे उनको जिस चीज में बिज़नेस का opportunity मिला उसे करते चले गए, न केवल देश में बल्कि विदेशो में भी उनका व्यपार फैला हुआ है. आज के date में उनका बिज़नेस धरती, जल और आकाश तीनों में फैला हुआ है.

ऐसा नही है की गौतम अडानी के साथ सिर्फ अच्छा ही हुआ है बल्कि उन्होंने बुरा से बुरा समय भी देखे है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताए है की उनके जिंदगी में 2 ऐसा घटना घटा जिसे वो कभी भूल नही सकते है. पहली घटना में उनको एक बार किडनैप कर लिया गया था. और दूसरी घटना जब मुंबई के ताज होटल में हमला हुआ था तब वो उसी होटल में थे, जिसे वो कभी नही भूल सकते.  

गौतम अडानी की कुल संपत्ति कितनी है

फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार, 9 जून, 2021 तक गौतम अडानी की कुल सम्पत्ति लगभग 78.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है जिसे अगर भारतीय रूपैया में देखा जाए तो लगभग 56,89,196,900.00 रूपैया (5.68 अरब) का है. आप भी सोच रहे होंगे आखिर वो इतने सम्पत्ति का करते क्या है. गौतम अडानी के पास आज दुनिया का सारा सुख सुविधा उपलब्ध है जैसे की हवेली, प्राइवेट जेट, लग्जरी करो etc.

1.गौतम अडानी का घर

गौतम अडानी के घर की बात करे तो वो लगभग 400 करोर रूपैया के आलीसान हवेली में रहते है, यह हवेली दिल्ली में 3.4 एकड़ में फैला हुआ है. इसके अलावा भी उनके पास कई जगह हवेली है जैसे गुरगाव, अहमदाबाद में. इन हवेली में वो अपने पत्नी ( प्रीती), बेटे ( करण और जित ), बहु के साथ रहते है. हालाकि गौतम अडानी अपने निजी सम्पत्ति पर गोपनीयता बनाए रखना ज्यादा पसंद करते है.

2.प्राइवेट जेट

अडानी के पास प्राइवेट लग्जरी जेट्स की एक लम्बी लिस्ट है जिससे वो ट्रेवल करते है. उनके पास तिन आलिशान जेट विमान है जिसमें बीचक्राफ्ट, बॉम्बार्डियर और हॉकर सामिल है. तिन आलीशान प्राइवेट जेट विमानों के अलावा 3 हेलीकॉप्टर भी है. उनके पास जो सबसे कम दाम का जेट विमान है उसकी कीमत लगभग 15 करोर रूपैया है.

3.लग्जरी कारे

उनके पास न केवल लग्जरी जेट्स बल्कि लग्जरी करो की लिस्ट भी लम्बी है, जिसमे 1.3 करोड़ रुपए की BMW और 3.5 करोड़ रुपया की रेड फेरारी जैसे गारी सामिल है.

gautam adani business list in hindi

गौतम अडानी का बिज़नेस लिस्ट तो बहुत लम्बा है जिसमे से प्रमुख बिज़नेस कुछ इस प्रकार है.

  • Adani Group Subsidiaries
  • Adani Transmission Ltd
  • Adani Ports & Special Economic Zone Ltd
  • Adani Enterprises Limited
  • Adani Green Energy Ltd
  • Adani Power Ltd
  • Adani Gas Limited

FAQ

गौतम अडानी इतने अमीर कैसे बने?

1981 में जब गौतम अडानी के भाई अपने साथ बिज़नेस करने के लिए वापस अहमदाबाद बुलाए तो उन्होंने प्लास्टिक का करोबार किए जिससे प्रभावित होकर उन्होंने 1988 में अडानी एक्सपोर्ट का व्यपार सुरु किए. और यहाँ से अडानी ग्रुप की सुरुआत हुआ जिसके बाद वो कभी पलट कर नही देखे. जिस भी बिज़नेस में उनको मोका दिखा उसे करते चले गए और आज वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक है. मुझे उम्मीद है की अब आपको समझ आ गया होगा की गौतम अडानी इतने अमीर कैसे हो गए?.

गौतम अडानी की 1 दिन की कमाई कितनी है?

हुरुन के द्वार जारी किए गए इंडिया रिच लिस्ट में गौतम अडानी की सम्पति में 5,88,500 करोड़ रुपए का बढ़ोतरी हुआ है इसके अनुसार से अगर एक दिन का निकाले तो 1612 करोर रूपैया होता है. 

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

मुकेश अम्बानी को पीछे छोर गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है.

मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर कौन है?

अडानी ग्रुप के मालिक, गौतम अडानी. 

अडानी के पास कितनी संपत्ति है?

गौतम अडानी की कुल सम्पत्ति लगभग 78.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है जिसे अगर भारतीय रूपैया में देखा जाए तो लगभग 56,89,196,900.00 रूपैया (5.68 अरब) का है.

अडानी पर बैंकों का कितना कर्ज है?

गौतम अडानी पर 2022 तक लगभग 1.88 लाख करोर रूपैया का सकल कर्ज है और 1.61 लाख करोर रुपौया का सुध कर्ज है.

अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

अडानी के सबसे सस्ता share के बारे में तो नही कहा जा सकता है लेकिन वेसे company जो market में लिस्टेड है उनमे सबसे सस्ता share की बात करे तो अडानी power का share सबसे सस्ता मिल रहा है. हालाकि किसी भी प्रकार के निवेश से पहले आप खुद भी देख ले क्योकि share price आगे पीछे होता रहता है. 

दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है 2022?

1. गौतम अडानी एंड फैमिली-150 बिलियन डॉलर 
2. मुकेश अंबानी-88 बिलियन डॉलर 
3. राधाकृष्ण दमानी एंड फैमिली-27.6 बिलियन डॉलर 
4. साइरस पूनावाला-21.5 बिलियन डॉलर 
5. शिव नादर-21.4 बिलियन डॉलर 
6. सावित्री जिंदल एंड फैमिली- 16.4 बिलियन डॉलर 
7. दिलीप सांघवी एंड फैमली-15.5 बिलियन डॉलर 
8. हिंदुजा बंधु- 15.2 बिलियन डॉलर 
9. कुमार बिड़ला- बिलियन डॉलर 
10. बजाज फैमिली-14.6 बिलियन डॉलर

गौतम अडानी विश्व में कितने नंबर पर है?

पहले नंबर पर गौतम अडानी है.

gautam adani wikipedia in hindi

wikipedia

Conclusion

दोस्तों आज हमलोग जाने की भारत के सबसे अमीर गौतम अडानी का क्या बिजनेस है?. गौतल अडानी के बिजनेस के बारे में अपने तरफ से हर संभव जानकारी देने की कोशिस किए है. मुझे उम्मीद है गौतम अडानी के बिजनेस से जुरे हर सवाल का जवाब मिल गया होगा, अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके जरुर पूछे. हम आपका हर संभव मदद जरुर करेंगे.

अंत में आपसे एक अनुरोध है की शेयर बटन पर क्लिक करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरुर share करे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद हो सके, पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Reade more….

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना 2024

 Mala Making Business Plan In Hindi 2024

[Top 10] गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है 

1 thought on “भारत के सबसे अमीर गौतम अडानी का क्या बिजनेस है? | gautam adani ka business kya hai”

Leave a Comment