Link Pan Card with Aadhar : अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कराना ज़रूरी है जिसकी आखरी तारीख 31 मार्च 2023 है, अगर पैन आधार लिंक नहीं कराते है तो पैन कार्ड बंद हो जायेगा उसको कहीं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के लिए 1000 रुपये की पेनल्टी भरनी होगी क्यूंकि बिना फीस के पैन कार्ड लिंक करने की आखरी तारीख मार्च 2022 थी, अब पैन पेनल्टी के साथ ही लिंक होगा।
1. पैन और आधार लिंक करने के लिए इनकम टैक्स पोर्टल पर जाये।
अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल पर जाये Income Tax Department Portal और Link Aadhar पर क्लिक करे। इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करे। इसके बाद Validate पर क्लिक करे।
Following categories are exempted from Aadhaar-PAN linking
(i) NRIs
(ii) Not a citizen of India
(iii) age > 80 years as on date
(iv) state of residence is ASSAM, MEGHALAYA or JAMMU & KASHMIR
Refer Department of Revenue Notification no 37/2017 dated 11th May 2017
2. चालान से 1000 रुपये पेनल्टी फीस भरे
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखरी तारीख मार्च 2022 थी इसलिए अब तारीख निकलने की वजह से 1000 रूपये पेनल्टी भरनी होगी उसके बाद ही पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। पेनल्टी भरने के लिए चालान से 1000 रुपये जमा करने होंगे जो आप अपने डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI से कर सकते है।
Continue to Pay पर क्लिक करे और इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर और कोई एक मोबाइल नंबर दर्ज करे और इसके बाद continue करे। इसके बाद OTP डालकर continue करे। इसके बाद New Payment में पहला ऑप्शन Income Tax सेलेक्ट करे।
Assessment Year में 2023-24 चुने और Type of Payment में Other Receipts (500) चुने और continue करे।
3. डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से पेमेंट करे
पेनल्टी भरने के लिए आपको नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और UPI का ऑप्शन मिलता है। इसमें जितने बैंक दिख रहे है इनसे आप पेमेंट कर सकते है और अगर आपका बैंक इसमें नहीं है जैसे HDFC Bank तब आप Payment Gateway चुने और आगे बढ़े।
पेमेंट गेटवे में 3 ऑप्शन है आप कोई भी चुन सकते है जैसे मैं Federal bank चुन लेता है इसके बाद आगे बढ़े। पेमेंट गेटवे से आप किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI से पेमेंट कर सकते है।
अपना बैंक चुने और पेमेंट करे। पेमेंट करने के बाद challan generate हो जायेगा उसको अपने रिकॉर्ड के लिए सेव कर सकते है। एक बार पेमेंट होने के बाद उसको अपडेट होने में टाइम लगता है इसलिए आप 2 से 3 दिन का वेट करे अगले प्रोसेस के लिए।
4. पैन कार्ड को आधार से लिंक करे
एक बार पेनल्टी भरने के बाद जैसे ही आपका पेमेंट अपडेट हो जायेगा और आप आगे का आखरी प्रोसेस कर सकते है। इसके लिए फिर से इनकम टैक्स पोर्टल पर जाये और Link Aadhar पर क्लिक करे। इसके बाद अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालकर Validate करे।
अब क्यूंकि पेमेंट आप कर चुके है तो आपके सामने आ जायेगा की पेमेंट पाया गया है इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दिखेगा। इस पेज पर आपको अपना नाम डालना है जैसा आधार कार्ड पर लिखा हुआ है। एक मोबाइल नंबर डालना है और Terms को Agree करना है। इसके बाद Link Aadhar पर क्लिक करे।
इसके बाद otp दर्ज करे और आपकी Request सबमिट हो जाएगी। इसके बाद 15 दिनों के अंदर पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा। आप इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर Link Aadhar Status पर क्लिक करके स्टेटस भी चेक कर सकते है।
इस पूरे प्रोसेस पर मैने वीडियो बनाया हुआ है आप वीडियो देख सकते है