[Top 10] गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है | [Top 10] village business ideas in hindi 2024

Hello दोस्तों आज आप लोग जानेंगे गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस -कौन सा है. क्योंकि अब समय बदल चुका है. अब लोग काम करने के लिए गाँव से बाहर नहीं जाना चाहते हैं, बल्कि गांव में ही अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं.

और करें भी क्यों ना अगर वह गांव से बाहर जाकर काम करते हैं तो अपने परिवार के 5 लोगों का ही पेट भर सकते हैं. लेकिन अगर गांव में हीं खुद का कोई बिजनेस किया जाए तो कम से कम 5 परिवार का पेट पाल सकेंगे.

ऐसे में जरूरत है तो बस यह जानने के कि गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस -कौन-कौन से है. ताकि आप भी गांव में चलने वाला एक अच्छा बिजनेस कर सकें, जिसके बारे में इस आर्टिकल में डिटेल में बताया गया है.

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

Table of Contents

[Top 10] गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है.

आज हम आप लोगों को टॉप 10 गांव में बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस (Top 10 Village Business Ideas in Hindi) के बारे में बताने वाले है. जिसमें से किसी एक बिजनेस को आप अपने कंफर्ट के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं. क्योंकि यह सब बिजनेस गांव में चलने वाला बिजनेस है.

10.कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस

 गांव में सबसे ज्यादा किसान रहते हैं और किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है अनाज को सुरक्षित रखना. जिसके लिए कोल्ड स्टोरेज की जरूरत पड़ता है. क्योंकि बहुत सारा ऐसा फसल होता है जिसे अच्छे से नहीं रखा जाए तो वह सड़ आएगा जैसे की आलू, प्याज़.

हालाकी कोल्ड स्टोरेज सरकार के द्वारा भी मुहैया किया जाता है. परंतु हर गांव में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण सबसे ज्यादा समस्या छोटे-छोटे किसानों को होता है. क्योंकि उनके पास खुद का कोई संसाधन नहीं होता जहां वह अपने अनाज को सुरक्षित रख सकें.

 इसलिए अगर गांव में कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस किया जाए तो बहुत चलेगा, जिसमें आप छोटे छोटे किसानों से लेकर बड़े बड़े किसानों के साथ बिजनेस कर सकेंगे. हालांकि इस बिजनेस के लिए आपको शुरुआती में 50हजार तक का निवेश लग सकता है

खाद एवं बीज बेचने का बिजनेस

 भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां के 70% आबादी कृषि पर निर्भर करती है. और अधिकांशत किसान गांव में ही रहते हैं. परंतु किसान को खाद बीज खरीदने के लिए गाँव से शहर आना पड़ता है. क्योंकि गांव में या तो अच्छा खाद बीज होता नहीं है या मिलता ही नहीं है.

 अगर आप किसान को खाद बीज खरीदने के लिए गाँव से शहर आने से रोक सके, मतलब आप बेहतर से बेहतरीन खाद बीज गाँव में ही किसानों को उपलब्ध करा सके. तो ये आपके लिए बेहतरीब बिजनेस होगा.

 इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की अगर किसान को अच्छा खाद बीज सही दाम पर देते हैं. तो वो आपसे ही लेगा और आपके लिए free में मार्केटिंग करेगा. 

लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस

यह बात तो आप भी मानते हैं कि गांव में ज्यादातर लोग करीब होते हैं. और गरीबी के कारण खेती छोड़ मजदूरी करने के लिए शहर की ओर पलायन करते हैं. जहां उन्हें कभी काम मिलता है और कभी नहीं भी मिलता है. किसी तरह वह छोटे-मोटे काम करके अपने परिवार का गुजारा करते है.

 इसलिए अगर आप लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस शुरू करते हैं तो इन मजदूरों की भी मदद कर सकेंगे. क्योंकि शहर में खासकर के फैक्ट्री में मजदूरों की जरूरत पड़ता रहता है. परंतु मजदूरों के पास इतना जानकारी नहीं होता कि वह अपने लिए सही काम तलाश कर सके.

इसलिए अगर आप लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस करते हैं तो जहां भी मजदूरों का जरूरत होगा वहां आप अपने गांव के या आसपास के गांव के लोगों को रोजगार दे सकेंगे. यह एक प्रकार का ठेकेदार वाला बिजनेस है.

छोटे लोन देने का बिज़नेस

गाँव में रहने वाले लोगो के सामने पैसे की समस्या बहुत बरी समस्या है, क्योंकि एक तो गाँव में ज्यादा bank होता नहीं है और जो होता भी है तो वो किसानो को लोन देना नहीं चाहती है. लेकिन पैसे की जरूरत हर किसी को होता है.

 सबसे बड़ी बात यह है कि गांव के लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते जिस कारण वो बैंक से लोन लेने से डरते है. आज भी गाँव में बहुत सारा किसान साहूकार से ही लोन लेना सही समझते है. जबकि वह साहूकार बैंक से दोगुने ब्याज पर कर देता हैं.

इसलिए अगर आप चाहे तो गाँव में छोटा लोन देने का व्यापार कर सकते है. बस ज्यादा ब्याज पर लोन न दे. एक बार ज़ब आपका व्यपार जम जाएगा तो आप बड़ा अमाउंट भी ब्याज पर दे सकते है.

सैलून एंड ब्यूटीपार्लर का बिजनेस

अब वो जमाना गया ज़ब शहर के लोग ही अपने लुक पर ध्यान देते थे. अब गाँव में भी सलून और ब्यूटीपार्लर का भी बिजनेस बहुत ज्यादा चलता है.क्योंकि सुन्दर दिखना हर किसी को पसंद है. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे बॉय और गर्ल दोनों कर सकते है.

बॉय है तो सलून खोल सकते है और गर्ल के लिए पार्लर का बिजनेस बहुत ज्यादा चलेगा. पिछले कुछ सालो में ब्यूटी दिखने का बिजनेस बहुत ज्यादा ग्रो किया है.

वैसे तो पार्लर या सलून का बिजनेस किसी से सिख कर भी सुरु कर सकते है, लेकिन मेरा सलाह होगा आप इसका कोई छोटा सा कोर्स कर ले. बहुत सारा इंस्टिट्यूट है जहाँ पार्लर और सलून का कोर्स किया जाता है. क्योंकि एक बार ज़ब आप कोई कोर्स ले लेते है तो आप प्रोफेशनल दीखते है.

ऑनलाइन काम

अब जमाना डिजिटल का है इसलिए काम भी ऑनलाइन होने लगा है. ऑनलाइन काम का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप काम को अपने घर बैठ कर भी कर सकते है. फर्क नहीं परता आप गाव से है या शहर से क्योंकि बहुत सारा ऐसा काम है जिसे करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. सबसे मजे की बात ये है की पिछले कुछ सालो में लोगो ने ऑनलाइन काम करके करोड़ो कमाए है.

अगर आप भी ऑनलाइन काम करके करोड़ों कमाना चाहते हैं तो किसी एक डिजिटल स्किल में मास्टर करना होगा जैसे कि ब्लॉगिंग, यूट्यूब, फेसबुक ऐड, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग.

 इस तरह के किसी भी डिजिटल स्किल को सीख करके महीने का हजार से करोड़ों तक कमा सकते हैं. इस तरह के डिजिटल स्किल को सिख करके आप खुद के लिए भी काम कर सकते हैं या दूसरों के लिए भी.

मेडिकल स्टोर का बिजनेस

 गांव में मेडिकल स्टोर का बिजनेस भी बहुत ज्यादा चलता है. क्योंकि गांव में हॉस्पिटल नहीं होता इसलिए गाँव के लोग कोई भी समस्या होने पर सबसे पहले मेडिकल स्टोर ही जाते हैं. यहां तक कि गांव के लोग मेडिकल स्टोर में जो कंपाउंडर होता है उसे ही डॉक्टर भी कहते हैं.

 गांव में ज्यादातर जो मेडिकल स्टोर चलाते हैं उनके पास कोई डिग्री नहीं होता है. इसलिए अगर आप मेडिकल store खोलने वाले हैं तो छोटा-मोटा कोई डिग्री जरूर लेने. ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े. 

अगर आप गाँव में मेडिकल स्टोर खोलते हैं तो निसंदेह वह चलेगा. सबसे बड़ी बात है की गाँव में मेडिकल store वाले को इज्जत बहुत ज्यादा मिलता है.

जिम सेंटर का बिज़नेस

 कोरोना वायरस में सभी को समझा दिया कि स्वस्थ ना रहने का परिणाम क्या होता है. इसलिए अब हर कोई अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है. यह जागरूकता ना केवल शहर में बल्कि गांव के लोगों में भी है.

हालाकी गांव के लोग खेती करते हैं जिसकी वजह से उनका शरीर पहले से ही स्वस्थ रहता है. लेकिन सुडौल शरीर पाना हर किसी का सपना होता है, जिसे जिम में ही प्राप्त किया जा सकता है. जिस वजह से लोग जिम जाना पसंद करते हैं.

 परंतु गांव में आज भी अच्छा जिम उपलब्ध नहीं है. और अगर जिम है तो उसमें अच्छे ट्रेनर नहीं है. इसलिए अगर आप चाहे तो गाँव में जिम खोल सकते हैं.

बकरी पालन का बिज़नेस

 कुछ काम ऐसे भी हैं जिसे शहर में करना बहुत मुश्किल है जैसी बकरी पालन. अगर एक दो बकरी की बात हो तो शहर में पाला भी जा सकता है लेकिन 25-50 की बात हो तो शहर में पालना बहुत मुश्किल है. क्योंकि एक तो जगह की अभाव होगा दूसरा चारा बहुत महंगा होगा.

 लेकिन गांव में यह दोनों ही चीज बहुत ही आसानी से मिल जाएगा इसलिए बकरी पालन जैसे काम गाँव में करना ज्यादा फायदेमंद है. बकरियों का डिमांड भी समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है. खास करके ईद में एक-एक बकरी लाखों में बिकता है.

इसलिए अगर आप गांव में बकरी पालन का बिजनेस करते हैं तो निसंदेह आपको फायदा होगा.

मुर्गी पालन का बिज़नेस

 मुर्गी पालन दो रूप से किया जाता है एक तो अंडा के लिए दूसरा मुर्गी के लिए. और दोनों ही तरीके से बहुत फायदा है. हालाकी आज के समय में मुर्गी और अंडा दोनों ही बनाया जाता है. परंतु आप अच्छे quality का अंडा और मुर्गी सप्लाई करें. हालाकी आपके ग्राहक कम होंगे लेकिन फायदा बहुत होगा.

क्योंकि सुई देकर बड़ा किया गया मुर्गी सस्ता मिलता जरूर है. लेकिन समय के साथ लोगो को समझ आ जाएगा की यह सस्ता मुर्गी उनको कितना महंगा पर गया है. इसलिए आप सुरु से ही अच्छे quality का मुर्गी बेचे.

जैविक खेती का बिज़नेस

ना केवल मुर्गी को सुई देकर जल्दी बड़ा किया जाता है, बल्कि खेत में केमिकल डाल डाल कर फसल को भी जल्दी बड़ा कर दिया जाता है. जिसके कारण फसल का पोशाक तत्व हमें मिल नहीं पाता है. इस तरह का खेती लोग इसलिए करते है क्योंकि इससे मुनाफा ज्यादा होता है.

लेकिन वो भूल जाते है की ऐसे फसल से मुनाफा भले ही ज्यादा होता है. लेकिन बाद में उसे खा कर बीमार पर जाते है और फिर उस मुनाफे को डॉक्टर को दे देते है. इसलिए अब धीरे धीरे लोगो ने भी जैविक फल और सब्जी को खरीदना सुरु कर दिए है.

मतलब अगर आपको खेती आता है तो जैविक खेती करने का ये बिलकुल सही समय है. क्योंकि धीरे धीरे इसका डिमांड बढ़ता जा रहा है. और अगर आप अभी से बिना केमिकल वाला खेती करना सुरु कर देंगे तो आने वाले दिनों में अच्छा मुनाफा कमाएंगे. इस तरह के खेती में ना केवल मुनाफा मिलेगा बल्कि आत्म संतुष्टि भी मिलेगा की आप लोगो के जीवन को बेहतर बना रहे है.

फोटोकॉपी और स्टेशनरी का बिज़नेस

इस डिजिटल के जमाने में भी कुछ नहीं बदला है तो वो है फोटो कॉपी, आज भी ज्यादातर दफ्तर में फोटो कॉपी का जरूरत परता ही है. इसलिए फोटो कॉपी के बिजनेस को भी गाँव में किया जा सकता है. फोटो कॉपी के दूकान के साथ स्टेशनरी का सामान भी रख सकते है. इस तरह के बिजनेस में भी बहुत ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है.

FAQ

गांव में कौन सा धंधा अच्छा चलेगा?

गांव में चलने वाला अच्छा धंधा कुछ इस प्रकार है.
 ट्रैक्टर भारी पर देना
 थ्रेशर मशीन
 पट्टे पर खेती करना
 पशुपालन
 इसके अलावा और भी बहुत सारे बिजनेस आइडिया है जिसे आप कर सकते हैं. अगर आप अपने आसपास को ऑब्जरव करें तो आपको बहुत सारे बिजनेस आइडिया नजर आएगा.

कम पैसे में गांव में कौन सा बिजनेस करें?

किराना दूकान
फोटो कॉपी
पशुपालन
दूध का काम
ड्राइवर का काम 

गांव में क्या रोजगार कर सकते हैं?

 हां बिल्कुल गांव में भी रोजगार किया जा सकता है. बस जरूरत है तो एक अच्छे बिजनेस आइडिया के बारे में जानने की, जिसके बारे में इस आर्टिकल में डिटेल में बताया गया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे आम व्यवसाय कौन सा है?

 ग्रामीण क्षेत्र में सबसे आम व्यवसाय है खेती.

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रोजगार कैसे पैदा करें?

 ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रोजगार पैदा करने के लिए सरकार के द्वारा भी मदद किया जा रहा है. परंतु यह कड़वा सच है कि कोई भी सरकार हर किसी को रोजगार नहीं दे सकती है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी रोजगार के अवसर पैदा करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके.

अगर इस आर्टिकल में बताए गए बिजनेस आइडिया के ऊपर काम करते हैं तो कम से कम 5 लोगों का परिवार तो आप चला ही सकते हैं. हालांकि सरकार के द्वारा भी रोजगार के अवसर दिए जाते हैं जैसे कि मनरेगा.

ग्रामीण लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या है?

ग्रामीण लोगो का मुख्य व्यवसाय क़ृषि है.

गांव के लोग रोजगार की तलाश में कहां जाते हैं?

गाँव के लोग रोजगार के तलाश में गाँव से शहर की और पलायन करते है, जहाँ अक्सर वो मजदूरी या किसी फैक्ट्री में काम करते है.

गांवों में ज्यादातर लोग किस पेशे का पालन करते हैं?

गाँव के ज्यादातर लोग क़ृषि या पशुपालन के पेशे को अपनाते है.

2024 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा- 100% गारंटी

55 रूपए में- सरकारी दूध डेयरी कैसे खोलें

Conclusion

आज आप Top 10 गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है इसके बारे में जाने है. मुझे पूरा यकीन है इस article को पढ़ कर गांव में चलने वाला एक अच्छा बिजनेस अपने लोए जरूर सेलेक्ट कर लेंगे. अगर फिर भी कोई सवाल आपके मन में हो तो नीचे comment में जरूर पूछे. हम आपका हर संभव मदद करेंगे.

दोस्तों आपसे एक छोटा सा मदद चाहिए, इस article को अपने उन दोस्तों को जरूर शेयर करें जो बिजनेस करना चाहते है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद हो सके, इस article को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद.

गांव में कौन सा उद्योग लगाएं?

ग्रामीण व्यवसाय कैसे करें?

भारत में सबसे बड़ा ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम कौन सा है?

ग्रामीण लोगों के लिए दो रोजगार योजनाएं कौन सी हैं?

एलोवेरा फार्मिंग का बिजनेस

थ्रेसर मशीन के द्वारा बिजनेस करना

पोल्ट्री फार्म का बिजनेस

अनाज खरीद और बिक्री केन्द्र

3 thoughts on “[Top 10] गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है | [Top 10] village business ideas in hindi 2024”

Leave a Comment