artificial jewellery business kaise kare | आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस कैसे शुरू करें

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस कैसे शुरू करें Hello दोस्तों आज हम लोग बात करेंगे artificial jewellery business kaise kare. क्योंकि पिछले कुछ सालों में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो किया है. जो समय के साथ और भी बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ तक की आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस लाखों करोड़ो $1 का हो चुका है.

 ऐसे में आपका भी जानना जरूरी है कि इस बहते गंगा में अपना हाथ कैसे धोए और एक प्रॉफिटेबल आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?. अगर आप यह आर्टिकल पूरा करते हैं, तो मुझे यकीन है कि आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिजनेस से जुड़े तमाम जानकारी प्राप्त कर लेंगे. 

Table of Contents

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस कैसे शुरू करें | artificial jewellery business kaise kare

दोस्तों आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस 2 तरीके से किया जा सकता है पहला खुद से बनाकर बेच सकते है तो वही दूसरा तरीका में थोक विक्रेता से खरीद कर बेच सकते है. अगर आपके पास निवेश कम है तो थोक दुकान से खरीद कर उसे बेचे, जिसमें निवेश, मुनाफा और रिस्क तीनों कम होगा. 

और अगर आप शुरू में ज्यादा निवेश कर सकते हैं तो मैन्युफैक्चर के रूप में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस शुरू करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके. हालांकि खुदरा और होलसेल कैसे बेचना है इसके बारे में हमलोग आगे डिटेल में बात करेंगे.

आगे बढ़ने से पहले आपसे एक request है कृपया इस article को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद हो सके, तो चलिए आर्टिकल पर चलते है.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी क्या है?

 दोस्तों भारत में ज्वेलरी का चलन सदियों से है पहले जहाँ ये ज्वेलरी सोना का होता था वही अब आर्टिफिशल ज्वेलरी होता है. क्योंकि बढ़ती महंगाई के कारण सोने का गहना खरीदना हर किसी के बस में नहीं इसलिए आर्टिफिशल ज्वेलरी का चलन सुरु हो गया है.

आर्टिफिशल ज्वेलरी एक प्रकार का नकली गहना होता है, नकली का मतलब है यह की ये गहना सोना चांदी जैसे कीमती पदार्थ का नहीं बना हुआ है, बल्कि मोती, ताम्बा और स्टील जैसे पदार्थ का बना होता है. जो की दिखने में अच्छा भी लगता है और सोना चांदी के गहना के तुलना में बेहद सस्ता होता है.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी के फायदे क्या है?

भारत में आज आर्टिफिशल ज्वेलरी बहुत जोरो सोरो से बिक रहा है, और बीके भी क्यों न इसका फायदा ही इतना ज्यादा है. तो चलिए चलिए आर्टिफिशल ज्वेलरी के फायदे को एक एक करके देखते है.

  • सबसे पहला फायदा ये है की इस तरह का गहना बेहद सस्ता होता है, जिस कारण कोई भी इसे खरीद सकता है.
  • दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है की आर्टिफिशल ज्वेलरी अलग अलग कलर में मिल जाता है. जिस कारण से आप अपने कपड़ा के कलर के अनुसार गहना पहन सकते है.
  • तीसरा सबसे बड़ा फायदा ये है की आर्टिफिशल ज्वेलरी में डिजाईन इतना ज्यादा होता है की आपका मन मोह लेगा.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी क्यों इतना पोपुलर हो रहा है?

भारत जैसे विशल देश में जहाँ लोगो की आय बहुत कम है उनके लिए सोना की गहना खरीद पाना संभव नहीं है. लेकिन सुन्दर गहना पहनने की चाहत भारत की हर महिला और लड़की को है. जिस जरूरत को आर्टिफिशल जावेलरी ने पूरा किया है. 

और वैसे भी एक कहावत है की कोई चीज कितना ज्यादा पॉपुलर होगा वो इस बात पर निर्भर करता है की वो कितना बड़ा समस्या को solve कर रहा है. और भारत जैसे विशाल देश के लिए गहने के समस्या को आर्टिफिशल ज्वेलरी ने पूरा किया है. इसलिए आर्टिफिशल ज्वेलरी ना केवल देश में बल्कि विदेशो में भी पॉपुलर होता जा रहा है.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी कैसे बेचे? (खरीद कर/बना कर)

आर्टिफिशल ज्वेलरी को बेचने का 2 तरीका है पहला जिसमे आप गहने को होलसेल दूकान से खरीद कर बेचते है और दूसरा तरीका में आप खुद से गहन बना कर बेचते है. ताकि खुदरा और थोक दूकानदार आपसे गहना खरीदे.

आज के समय में दोनों ही तरिके का बिजनेस बहुत ज्यादा चलता है. होलसेल से खरीद कर बेचने के लिए होलसेल दूकान जैसे दिल्ली के सदर बाजार से गहना खरीद सकते है. तो वही खुद से बना कर बेचने के लिए कच्छा माल को दिल्ली और कलकत्ता जैसे सहरो से माँगा सकते है.

 अगर आपके पास कम पूंजी है तो मेरा सलाह होगा की आप होलसेल दूकान से खरीद कर ही अपने बिजनेस की सुरुआत करे, और जैसे जैसे पूंजी जमा हो जाए तो अपने बिजनेस को बढ़ाते जाए. क्योकि खुदरा बिजनेस जहा 2000 से 5000 में सुरु हो सकता है तो वही होलसेल दूकान के लिए आपको 50 हजार से 5 लाख तक लग सकता है.

ज्वेलरी का बिजनेस के लिए जगह का चयन

आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस की सुरुआत करने के लिए जगह का चयन करते वक्त कुछ बातो का विशेष ध्यान रहे, ताकि आपका बिजनेस सुरुआत से ही चलाना सुरु हो जाए. 

  • हर बिजनेस का अपना एक जगह होता है जहा पर उस तरह का व्यापार किया जाता है. उसी तरह अगर आप आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बाजार में अपने बिजनेस की सुरुआत करते है, तो ग्राहक की चिंता नही करना होगा. क्योकि ग्राहक खुद उस बाजार तक आते है, बस आपका काम है बेहतर से बेहतरीन समान ग्राहक को देना है.
  • आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस आप शोपिंग मोल में भी खोल सकते है क्योकि यहाँ लोग खरीददारी करने के उद्देश्य से ही जाते है. ऐसे में अगर किसी ग्राहक को आपका समान अच्छा लगा तो वो बेसक खरीदेंगे.
  • आर्टिफीसियल ज्वेलरी का दूकान आप गर्ल कॉलेज या हाई स्कूल के पास भी खोल सकते है ताकि लडकियों के नजर में आपका दूकान रहे.
  • इसके अलावा किसी भी भीर भाड़ वाले जगह पर बिजनेस की सुरुआत कर सकते है बस एक बात का ध्यान रहे की वहा ग्राहक का उद्धेश्य कुछ खरीदना हो.
  • हालाकि आर्टिफीसियल ज्वेलरी का दूकान बहुत सारे कॉलोनी के मुँह पर भी चलेगा.  

आर्टिफीसियल ज्वेलरी कैसे बनता है?

दोस्तों अगर आप आर्टिफीसियल ज्वेलरी को खुद से बना कर बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको ये जानने की जरूरत है की आखिर ये बनता कैसे है. हालाकि इस तरह के गहना को बनाने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नही है. 

आर्टिफीसियल ज्वेलरी को बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक डिजाइन का आईडिया होना चाहिए की किस तरह का गहना आप बनाना चाहते है. इसके लिए आप इन्टरनेट की मदद ले सकते है ताकि लेटेस्ट डिजाइन का गहना बना सके. 

जब आपके पास डिजाइन हो जाए तो आपको उन सभी चीज की जरूरत होगा जिसकी मदद से आप डिजाइन वाले गहना को बनाएंगे जैसे की एल्युमीनियम धातु, मोती, फैब्रिक ग्लू, ब्रास(पीतल), टेराकोटा(मिट्टी), स्टोन, ऊनी धागा, कुंदन, बीड्स ईत्यादी.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी बनाने में आवश्यक उपकर्ण

उपर जितना भी समान का नाम बताया गया है उससे आर्टिफीसियल ज्वेलरी बनता है लेकिन इसे बनाने में जो भी उपकर्ण की जरूरत है अब उसे भी जान लेते है ताकि आप आसानी से गहना बना सके.

  • imitation jewellery casting machine 
  • rubber mould 
  • hammer 
  • pliers 
  • needle 
  • file tool 
  • scissors 
  • hand gloves
  • spoons 
  • stove with LPG

आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस में आवश्यक स्टाफ

अगर आप कम निवेश के साथ बिजनेस की सुरुआत कर रहे है तो बिना किसी स्टाफ के भी बिजनेस की सुरुआत कर सकते है और जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे तो एक सहयोगी रख सकते है, जो आपके बिजनेस का मार्केटिंग और छोटा मोटा काम कर सके.

और अगर आपका बजट 50 हजार से ज्यादा तो आप होलसेल के रूप में भी अपने बिजनेस की सुरुआत कर सकते है, ऐसे में आपको कम से कम 2 सहयोही की जरूरत होगा. हालाकि होलसेल बिजनेस भी 2 तरीके से किया जाता है.

पहला जिमसे manufacture से खरीद कर बिजनेस करते है और दूसरा जिसमे आप खुद गहना बनाते है. अगर खुद से बना कर बेचना चाहते है तो आपको ऐसे सहयोगी रखना चाहिए जो अपने काम में माहिर हो और अलग अलग प्रकार के डिजाइन बनाना जानता हो. साथ ही एक ऐसे भी सहयोही रखे जो आपके बिजनेस का मार्केटिंग कर सके.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस के लिए लाइसेंस

वैसे तो आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नही होता है, लेकिन फिर भी कुछ डॉक्यूमेंट पहले ही बना ले तो बेहतर होगा जैसे की 

  • बिजनेस के लिए current account 
  • GST number

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का मार्केटिंग कैसे करे

किसी भी बिजनेस के लिए मार्केटिंग दिल होता है और दिल जीतना अच्छे से धरकेगा बिजनेस उतना ही अच्छे से ग्रो करेगा, इसलिए बिजनेस का मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है. आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस का मार्केटिंग आप 2 तरीके से कर सकते है.

  1. ऑनलाइन
  2. ऑफलाइन

ऑनलाइन मार्केटिंग भी आप 2 तरीके से कर सकते है पहला फ्री तरीके से और दूसरा पैसे खर्च करके. फ्री तरीके में थोरा समय लगेगा तो वही पैसे खर्च करके आप अपने बिजनेस के लिए तुरंत ग्राहक पा सकते है.

फ्री तरीके से मार्केटिंग करने के लिए सोशल मिडिया का मदद ले सकते है जैसे की instagram, youtube या website बना कर. तो वही पैसे खर्च करके इस सभी प्लेटफार्म पर अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते है जिससे आपको उसी दिन से ग्राहक मिलना सुरु हो जाएगा.   

ज्यादा मुनाफा के लिए आर्टिफीसियल ज्वेलरी कैसे बेचे

दोस्तों कोरोना के काल ने बिजनेस के मालिको को सिखा दिया की अगर वो अपना बिजनेस सिर्फ ऑफलाइन रखते है तो उनका बिजनेस सुरक्षित नही है इसलिए आपको अपने बिजनेस को ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी रखना चाहिए. सच बताए तो आज के समय में ज्यादा से ज्यादा मूनाफा कमाने के लिए आपको अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना ही चाहिए. 

किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन करने का मुखरूप से 2 तरीका है पहला खुद का ऑनलाइन दूकान खोले या फिर दुसरे के दुकान में अपना दूकान खोले. इसे आप इस तरह समझ सकते है की किसी के मोल में अपना दिकान खोलना. जिसका सबसे बरा फायदा ये होता है की उनके मोल में पहले से ग्राहक होता है बस आपको अपना दुक्कन खोलना होता है. उसी तरह से ऑनलाइन में भी दुसरे के वेबसाइट पर अपना दूकान सुरु कर सकते है.

अगर आप खुदका ऑनलाइन दुकान करना चाहते है तो ऑनलाइन वेबसाइट बना सकते है इसके लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत परेगा. और अगर किसी और के वेबसाइट पर अपना दुकान खोलना चाहते है तो उसके लिए amazon best ऑप्शन है. जी हां amazon पर आप अपना सेलर अकाउंट बना कर अपने प्रोडक्ट को दुनियाँ में कही भी बेच सकते है. Amazon आपके हर प्रॉफिट पर 2-3% का मार्जिन लेगा.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का पैकिंग कैसे करे

आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस के लिए 2 ही चीज बहुत जरूरी है पहला क्वालीटी बेहतर होना चाहिए और दूसरा जो दिखता है वो बिकता है. और बेहतर तरीके से दिखने के लिए पैकिंग बहुत जरूरी है. इसके लिए अपने गहने के आकार के अनुसार डिब्बा खरीद सकते है. ध्यान रहे की गहने के साइज़ के अनुसार डिब्बा होगा तो देखने में ज्यादा अच्छा लगेगा. इस तरह का डिब्बा ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगा.

हालाकि आज कल गहनों का पैकिंग बहुत तरीके से किया जाता है जिसके लिए आप इन्टरनेट या अपने competitor के पैकिंग को देख सकते है. अगर आप ऑनलाइन भी गहना बेच रहे है तो आपको 2 तरह का पैकिंग करना होगा. पहला जिसमे जहना होगा और दूसरा ऑनलाइन बेचने के लिए, ताकि समान सही सलामत ग्राहक तक पहुच सके. 

ऑनलाइन पैकिंग करते वक्त आपको 2 बातो का ध्यान रखना होगा. पहला पैकिंग करने में ऐसा समान का इस्तेमाल करे जिससे वजन कम से कम हो, ताकि कुरियर का खर्च कम आए और दूसरा आपके प्रोडक्ट के क्वालिटी में कोई भी कमी न आए, वर्ना ग्राहक आपको गहना का पैकेट लौटा देगा.  

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस में कुल निवेश

किसी भी बिजनेस में निवेश इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने बिजनेस की सुरुआत किस तरह से करना चाहते है क्योकि हर बिजनेस कम से कम निवेश के साथ भी सुरु किया जा सकता है और ज्यादा से ज्यादा निवेश के साथ भी किया जा सकता है. 

अगर आपके पास बिजनेस में निवेश करने के लिए कम पैसा है तो अपने बिजनेस की सुरुआत खुदरा या फेरी वाला बन कर करे जिसमे 2000 से 10000 का निवेश लगेगा.

और अगर बिजनेस में ज्यादा निवेश कर सकते है तो होलसेल व्यापारी के रूप में बिजनेस सुरु करे. इसके लिए दिल्ली जैसे सहर से बना बनाया गहना खरीद कर अपने सहर में बेच सकते है. और जब आपको आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस में अच्छा अनुभव हो जाए तो खुद से भी इन गहनों का निर्माण कर सकते है. इसके लिए प्रारंभ में निवेश के लिए 10000 से 50000 का निवेश लगेगा.

इसके अलावा ऑफलाइन बींस के लिए दूकान की भी जरूरत होगा जिसका भाड़ा इस बात पर निर्भर करता है की आप अपना बिजनेस किस जगह कर रहे है जैसे की 

  • बड़े सहर में 10000 से 30000
  • छोटे सहर में 5000 से 15000
  • गाव में 2000 से 5000

साथ ही दुकान को बनाने के लिए फुर्निचर पर भी खर्च आएगा, वैसे भी एक कहावत है जो दिखता है वो बिकता है और अच्छा दिखने के लिए अच्छा intirial डिजाइन का होना जरूरी है. Intiriyal डिजाइन पर भी आपको लगभग 5000 से 50000 का खर्च पड़ेगा.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस में कुल मुनाफा

किसी भी बिजनेस को करने का मुख्य उधेश्य पैसा ही होता है. अगर बात आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस की करे तो निसंदेह मुनाफा होता है. क्या आपको पता है जो गहना बाजार में 500 का मिलता है उसका खरीद किमत कितना है? आप सुन कर चौक जाएंगे की जो गहना बाजार में 500 का मिलता है उसका खरीद कीमत लगभग 200 होता है. अब आप खुद सोचिए आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस में कितना ज्यादा मुनाफा होता है. 

सबसे मजे की बात ये है की इन गहनों का जीवन काल ज्यादा नही होता है क्योकि या तो वो टूट जाते है या फिर समय के साथ गहना का रंग झर जाता है. जिसके कारन न्या खरीदा जाता है और आपका फिर से मुनाफा होगा. न केवल इन गहना का जीवन काल छोटा होता है बल्कि सस्ता होने के कारन महिलाएं अपने हर कपड़ो के रंग के अनुसर गहना खरीदते है जिससे भी आपका बिजनेस बहुत चलेगा.

इस प्रकार खुदरा दूकान में जहा एक गहना जो 500 का है उसपर 200-250 का मुनाफा होता है तो दिन में अगर 2 भी बेचते है तो पुरे महिना में 60 बेचेंगे जिससे आपको 12000 से 15000 का मुनाफा होगा. वही होलसेल या manufacture बनके 50000 से 100000 का मुनाफा कमा सकते है. 

और अगर आप आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस ऑनलाइन करते है तो फिर क्या ही कहे क्योकि एक दिन में आप 500 भी प्रोडक्ट बेच सकते है मतलब खुदरा बिक्रेता बनकर भी महीने का लाखो कमा सकते है. 

आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस में रिस्क

हर बिजनेस के तरह आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस में भी कुछ रिस्क है इसलिए इस बिजनेस को सुरु करने से पहले इसके रिस्क को अच्छे से जान लेन जरूरी है, जैसे की आर्टिफीसियल ज्वेलरी का डिजाइन समय के साथ बदलता रहता है. मतलब पुराने डिजाइन वाला गहना अब ज्यादा नही बिकेगा, क्योकि आर्टिफीसियल ज्वेलरी सोना चांदी जैसे धातु का नही बना होता है जिसे आप पिघला कर न्या डिजाइन में ढल ले इसलिए पुराने डिजाइन का गहना एक तरह से बेकार हो गया.

दूसरा सबसे बरा समस्या ये है की आर्टिफीसियल ज्वेलरी का रंग समय के साथ झर जाता है इसलिए इन गहनों का रख रखाव अच्छे से करना चाहिए. हालाकि हर बिजनेस के तरह इस बिजनेस में भी रिस्क है लेकिन फायदा इतना ज्यादा है की रिस्क कही छुप जाता है.

FAQ

भारत में आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस का भविष्य क्या है?

दोस्तों भारत जैसे विशाल देश में आर्टिफीसियल ज्वेलरी ही एक मात्र ऐसा जरिया है, जिससे लोगो का शोख पूरा हो सकता है. क्योकि सुंदर दिखना हर महिलाओं का सपना है, और आर्टिफीसियल ज्वेलरी किसी के भी सुन्दरता में 4 चाँद लगा देता है. इसलिए भारत में आर्टिफीसियल गहना का डिमांड तो बहुत ज्यादा है. 

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस घर से कैसे करे 

दोस्तों अगर आप आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस घर से करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन बिजनेस करना होगा. जिसके लिए amazon जैसे वेबसाइट पर अपना स्टोर खोलना चाहिए. या फिर खुद का ऑनलाइन स्टोर खोल सकते है.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन कितना है

आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन 20-50% तक का होता है. मतलब प्रॉफिट के बारे में आपको सोचने की जरूरत नही है, अगर आप इस आर्टिकल को follow करते है तो निसंदेह आपको मुनाफा होगा.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का थोक खरीददार कैसे खोजे

इस डिजिटल के दुनियाँ में कुछ भी खोजना कोई बड़ी बात नही है अगर आप आर्टिफीसियल ज्वेलरी के लिए थोक खरीददार खोजना चाहते है तो इंटरनेट की सहायता ले सकते है, इसके लिए आप अपने बिजनेस google पर लिस्ट करे साथ ही प्रॉपर SEO करे, ताकि जब कोई ऑनलाइन गहना के बारे में सर्च करे तो आपके बिजनेस का नाम पहले आए.

साथ ही आप ऑफलाइन भी अपने बिजनेस के लिए थोक खरीददार खोज सकते है इसके लिए अपने सहर में सभी आर्टिफीसियल ज्वेलरी दूकानदार से सम्पर्क करना चाहिए.

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस पूरी दुनिया में कैसे करे 

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस पूरी दुनियाँ में करने के लिए आपको amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लेना होगा. क्योकि amazon का पूरी दुनियाँ में नेटवर्क है और आपका प्रोडक्ट आराम से पूरी दुनियाँ में पहुच जाएगा.

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज हम आपको आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? (artificial jewellery business kaise kare) से जूरी सभी जानकारी दे दिए है. और आप इस जानकारी के आधार पर अपने लिए आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस कर सकेंगे. अगर अब भी आपके मन में आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिजनेस से ज़ुरा कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट करे, हम आपका हर संभव मदद करेंगे.

Leave a Comment